Monday, September 28, 2020

बहुत नाराजगी है तुझसे

बहुत नाराजगी है तुझसे,
 “कल रात तेरी तस्वीर बात
   क्यों नहीं की मुझसे”¿
@ShayariByArsalan







भुला देंगे हम अपना गम सारा  ,

मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा ..... 
@ShayariByArsalan







फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ,
ऐ जिन्दगी ,
ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी ,
उस मिट्टी से ज्यादा गन्दी है ..... 
@ShayariByArsalan









लो आ गए हम भी ,
उस महफिल में ,

जहाँ लिखे जाते हैं ,
किस्से मोह्ब्बत के .... 
@ShayariByArsalan









ख्वाबों के जैसे होते हैं कुछ लोग,
सिर्फ ख्यालों में आते हैं ,
हकीकत में नहीं....।
@ShayariByArsalan








तकलीफें तो बहुत है जिंदगी में,

लेकिन तेरी हँसी हर गम भूला देती है,
@ShayariByArsalan









ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर ,

के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर .... 
@ShayariByArsalan










खूबसूरती 

यह उम्र ढल जाएगी 
चेहरे की चिकनाहट 
झुर्रियों मै बदल जाएगी 

ना मानो मेरी बात जाओ 
ठोकरें खाओगे तब अक्ल आएगी

रंगो में मोहब्बत तलाशते हो तुम
बड़े नादान मालूम होते हो

किसी को रात भर जगा कर
खुदा जाने तुम केसे सोते हो

मोहब्बत उससे करना 
जो मोहब्बत के लायक हो 
अगर दिल साफ है तुम्हारा
तो खुश हो जाओ
तुम इस कहानी के नायक हो 
@ShayariByArsalan








तकदीर में कुछ भी नहीं है,

और हाथ लकीरों से भरे हुए हैं,
@ShayariByArsalan









मोहब्बत के डोर से बंधे रिश्ते,

मुलाका़तों के मोहताज नहीं होते..।
@ShayariByArsalan










मेरी हर एक शायरी मेरे लिए होती है 

मेरी हर बात मै मेरी जिक्र होती है 

खुद को हौसला

देने के लिए हर बार लिखता हूं

हर दिन का अंत खुद के हार से करता हूं

पर हर सुबह खुद को

जीत के लिए तैयार करता हूं 
@ShayariByArsalan











Bahut dard chhupa he seene me , 

Par alag hi maza he dusron samne has ke jeene me .... 
@ShayariByArsalan








मुझे कंगाल होता देख किसी और से 

दिल मत लगा लेना 

मै धड़कन वाला सुनील शेट्टी हूं 

लौटकर ज़रूर आऊंगा 
@ShayariByArsalan








 मिलेगी हमको भी अपने नसीब की खुशियाँ , 
 
बस इंतजार है की कब ये कमाल होता है .... 
@ShayariByArsalan









हार गए दिल , 
  अब शिकवा और किस चीज़ का होगा !

उम्मीद नही थी जिस से 
   क्या पता था प्यार उसी से होगा !!
@ShayariByArsalan


Friday, September 25, 2020

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
@ShayariByArsalan








 जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, 
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी....
@ShayariByArsalan








तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने....
ज़रा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह...
@ShayariByArsalan










लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ दिशा

मगर, इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…
@ShayariByArsalan











 तेरे लिये मेरी इबादतें वही है

तू शर्म कर तेरी आदते वही है... 
@ShayariByArsalan











मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था....
@ShayariByArsalan










कितने मासूम होते हैं ना ये आँसू, 
निकलते भी उनके लिए है ,
जिन्हें इनकी परवाह तक नहीं.... 
@ShayariByArsalan










हमारे जैसे...शौक ना पालिए, जनाब... 
हमारी अदाएँ तो...,                                                        हम पर ही जंचती हैं ....
@ShayariByArsalan










किसी को भूलने के लिए ,
जिंदगी में ,
किसी का होना जरुरी है... 
@ShayariByArsalan









 बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहे हैं हम.... 
@ShayariByArsalan










खैरियत से हूँ मैं,मेरे शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफाजत रखना..
@ShayariByArsalan











जहां तक आके तुम वापस गए हो न,,, 
वहां अब तक कोई पहुचा नहीं दिशा
@ShayariByArsalan











 हैं दूर बेशक पर दिल में ख़्याले यार है,
मिलना जुलना छूटा है ताल्लुक़ बरकरार हैं... 
@ShayariByArsalan










आ जाती है कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे
हमको नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है... 
@ShayariByArsalan










ना होगी किसी और से , 
इतनी मोहब्बत  ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को , 
तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है... 
@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, 
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.... 
@ShayariByArsalan










हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने, 
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का.... 
@ShayariByArsalan












जिसकी मोहब्बत पूरी हुई है ,
मुझे उसकी हथैली देखनी है, 
कैसी होती है वो लकीरें ,
जो मेरे हाथों में नहीं है...
@ShayariByArsalan











इश्क़ का जूआ हम खेल चूके हैं साहब, 
रानी किसी ओर की थी, ओर जोकर हम बन गये.... 
@ShayariByArsalan










जो लोग तुम्हारा चेहरा देख कर दर्द नहीं पढ़ सकते,
 उन्हें ज़ख्म खोल कर दिखाना ज़ख्मों की तौहीन होगी.... 
@ShayariByArsalan










 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…
@ShayariByArsalan











 मैं तुम्हे कुछ नहीं कहता दिशा,,
मैं अपने आप से परेशान हूँ... 
@ShayariByArsalan










 कोई सोता रहा रात भर, 
कोई रोता रहा रात भर.... 
@ShayariByArsalan









दुख दिखा नही सकते लिख तो सकते है, 
क्या करे मैडम हम पैदा हुए लड़के है.... 
@ShayariByArsalan











 आ देख मेरी आंखों के ये भीगे हुए मौसम, 

ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हैं हम.... 
@ShayariByArsalan









घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है , 
शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती है... 
@ShayariByArsalan











वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें, 
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से......
@ShayariByArsalan










वो तो चली गई पर 

मैं उसे खो भी नहीं सकता... 

जब याद आती है खामोश हो जाता हूँ 


लड़का हूँ ना रो भी नहीं सकता.... 
@ShayariByArsalan



Wednesday, September 23, 2020

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
आँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर
 @ShayariByArsalan





हस्ते गाते जी रहे थे हम,
पता नही क्यों दिल लगा बेठे और दर्द मिल गया
 @ShayariByArsalan








बहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे, 
खुद रोने लग जाता था…
@ShayariByArsalan








दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर में और तुम हम हो जाते!
 @ShayariByArsalan









कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती...
@ShayariByArsalan








बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,

कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
@ShayariByArsalan






हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल 

बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल 
@ShayariByArsalan








खुश हूँ कि मुझे रुला कर
तुम हंसे तो सही
मेरे ना सही किसी के दिल
मै बसे तो सही... 
@ShayariByArsalan









 मोहब्बत और दर्द की मौजदूगी  शामिल है ज़िंदगी मे मेरी, 
तुझे लिखने के लिए अब सोचने की  जरूरत नहीं पड़ती मुझे.....
@ShayariByArsalan









मैंने जाते हुए उसे एक ही बात बोली, 

की तुम मेरी दुनिया हो और ये दुनिया बहुत मतलबी है
@ShayariByArsalan









 तूने कहाँ था मेरे  से बिना बात किये तुझे नीन्द नही आती, 
अब मेरी तुमसे बात नही होती शायद इसीलिए सारी रात ऑनलाइन बैठती है.... 
@ShayariByArsalan









कल ही की थी मैंने मोहब्बत से तौबा, 
आज फिर दीशा तेरी तस्वीर देख कर नीयत बदल गई....
@ShayariByArsalan









महकती रहेंगी ताउम्र वो मोहब्बत, 

जो एक बार तुमसे कर चुके हैं हम.....
@ShayariByArsalan








जो निकाल रहे है हममे कमिया हज़ार काश निभा के देखे कभी वो मेरा किरदार....
@ShayariByArsalan









हम बदले तो बदजलन बेवफा गर वो बदले तो मजबूरी...
@ShayariByArsalan









मुझे ख़ुद पर इतना तो यक़ीन है के रोयेगा वो सख़्श,
मुझे वापस पाने के लिये.... 
@ShayariByArsalan







दिल" छोड़ के...कुछ और "मांग" लो साहब "हमसे", 
हम "टूटी" हुई "चीज़" का "तोहफा" नही देते
@ShayariByArsalan







सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे, 
पर दर्द ही इतना था की अश्क़ बहते रहे और अल्फ़ाज़ मिटते रहे....
@ShayariByArsalan







सुना है मोहब्बत की दुनिया मे हर दर्द की दवा मिलती है,
है कोई ऐसा हकीम जो तरसती निगाहों का इलाज कर दे ?
@ShayariByArsalan








बहुत बारीकी से ढूंढते हैं अब वो मुझ में कमियाँ...
जिन्हें कभी मैं मुकम्मल लगा करता था...
@ShayariByArsalan






कद्र तो वो होती है..
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हों ....
उसे पछतावा कहते हैं..!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत में एक ऐसी भी शिकस्त देखी हमने,
वो क़रीब आकर बोला कि तेरे नहीं है हम!!
@ShayariByArsalan


भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह

भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह,
यकीन मानो की यकीन ही नही आता ... 
@ShayariByArsalan





अब हम सिर्फ दोस्त है,
कुछ इस तरह भी हुआ करती है ,
अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ ... 
@ShayariByArsalan










ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल  तुम्हारा,
इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा... 
@ShayariByArsalan




दिल की किताब में गुलाब उनका था
 रात की नींदों में ख्वाब उनका था
 कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
 मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
 @ShayariByArsalan








मुमकिन नहीं हर बात बता पाऊं.....
सुना है
हर अश्क नहीं बताना चाहिए...
@ShayariByArsalan








खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया
 फूल ने बाग को कुछ खास बनाया
 चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया
 और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया..... 
@ShayariByArsalan








 कोई चाँद से मोहब्बत करता है
 कोई सूरज से मोहब्बत करता है
 हम उनसे मोहब्बत करते हैं
 जो हमे छोड़ सबसे मोहब्बत करती हैं... 
@शायरीByअरसलान







जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ
 मेरी आंखें एक दस्तक दे देती हैं
 दुःख ये नहीं
 वो दरवाजा बंद कर देते हैं
 खुशी ये है
 वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं
 @ShayariByArsalan







 इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है? दूर रहकर भी कितने करीब होते है
 मेरी बर्बादी का गम न करो
 ये तो अपने अपने नसीब होते हैं
 @ShayariByArsalan







कोई ठुकरा दे तू हंस के सह लेना
 मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती
 @ShayariByArsalan








ये वफ़ा तो उस वक्त की बात है ऐ दिल
 जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे
 @ShayariByArsalan








माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही, 
 पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही, 
दीशा के दिल में दीशा पकी यादो में कोई और है, 
लेकिन मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही.....  
@ShayariByArsalan








दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये..... @ShayariByArsalan








दीशा जहा से तेरा मन चाहे वहा से मेरी ज़िन्दगी को पढ़ ले तू,
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पे दीशा तेरा ही नाम होगा.
 @ShayariByArsalan









हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
 एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं....
@ShayariByArsalan









 अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी,
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है.....
@ShayariByArsalan







वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
 @ShayariByArsalan








मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा,
है रात बेसहर मेरी दर्द बेअसर मेरा.... 
@ShayariByArsalan








दर्द का मेरे यकीं आप करें या ना करें,
इल्तिजा है कि इस राज़ का चर्चा ना करें... 
@ShayariByArsalan









यूँ तो ऐ ज़िंदगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
 मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी.... 
@ShayariByArsalan









मुझें बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी
चाहें वों दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!!
 @ShayariByArsalan










 तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते...
@ShayariByArsalan


अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा

अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा,,
अब मेरे दिल की ज़मीन पर, बस  तेरी ज़मींदारी है....
@ShayariByArsalan





 तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम, 
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम... 
@ShayariByArsalan





सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना, 
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.....
@ShayariByArsalan







चल अब तू अपना हुनर आज़मा के दिखा
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा
@ShayariByArsalan









 कुछ तो हुआ है मुझे ,

कि मैं पहले जैसा नहीं रहा,

तू तू रही पर मैं मैं नहीं रहा।
@ShayariByArsalan









 रात भर नींद नहीं आई मुझे , 
बस तुझसे दो पल बातें करना चाहता था... 
@ShayariByArsalan









 ख़ामोश सा शहर और गुफ़्तगू की आरज़ू 

हम किससे करें बात, कोई बोलता ही नही.....
@ShayariByArsalan








बचके रहना इन बदलती हवाओं से,
हमें तो इन्होंने अपना आशिक ही बना दिया,
हफ्तों से लेटे हैं बिस्तर-सी सलाखों में,
बाहरी दुनिया से हमारा रिश्ता ही मिटा दिया।
@ShayariByArsalan









 हमने  देखे थे  हज़ारों ख़्वाब “तुम्हारे साथ

और अब तुम्हारा साथ भी “एक ख़्वाब है 
@ShayariByArsalan









 बहुत सोच कर
अपनों से रूठा करो यारो;
आजकल मनाने का रिवाज़
ख़त्म सा हो गया हैं ...
@ShayariByArsalan










Tum Dil Ban Kar Dharkte Ho Mere Seenay Mein ,
Yehii Ek Aass Mujhe Marne Nahi Deti ......
@ShayariByArsalan









जी न सकूँ मैं जिस के बग़ैर अक्सर याद न आया वो, 
तुझ को भी क्यूँ याद रखा सोच के अब पछताते हैं... 
@ShayariByArsalan









अगर वो मेरी हो जाती तो में ,
दुनिया की सारी किताब से ,
लफ़्ज़े बेवफा मिटा देता..... 
@ShayariByArsalan









तन्हाईओं का सफर हर हद पार करता चला गया , 
हम करते रहे गुनाह उन्हें पाने की ख्वाइशों का ,
 वो बन बेखबर किसी ओर की बाँहों में सिमटा चला गया..... 
@ShayariByArsalan









चलो खामोशियों की गिरफ्त में चलते हैं, 

बातें ज्यादा हुईं तो....जज्बात खुल जायेंगे....
@ShayariByArsalan









तुम तक आने के लिये,
मैंने पार किया हैं खुद को।
@ShayariByArsalan









दिल ना-उमीद तो नहीं,
नाकाम ही तो है।
लम्बी है ग़म की शाम,
मगर शाम ही तो है।
@ShayariByArsalan









 एक Medal मेरे प्यार को भी दे दो कोई,
जो वक़्त से भी तेज़ बदल गया .... 
@ShayariByArsalan









मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब अपना ख्याल रखना कही तुम्हे कोई तुम्हारे जैसा ना मिल जाए .... 
@ShayariByArsalan







तुम किसी के साथ कितना भी अच्छा क्यों न कर लो,
पर Time आने पर लोग अपनी औकात दिखा ही देते हैं .... 
@ShayariByArsalan



Monday, September 21, 2020

मुश्किल होता है जवाब देना,

मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रह कर भी, 
सवाल कर लेता है... 
@ShayariByArsalan





कदर किया करो उनकी,
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी , 
तुमसे अच्छे से बात करते है... 
@ShayariByArsalan








 मेरी कश्मकश , मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बने रहो... 

जो मैं किसी से न कह सकूँ वही किस्सा बने रह... 
@ShayariByArsalan







 किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए खराब हूं मैं, 
किसी के लिए कुछ भी नहीं,किसी के लिए लाजवाब हूं मैं... 
@ShayariByArsalan










आग लगा के इश्क़ कि मेरे अन्दर..
वो कहते है तुम्हें बुखार है शायद ..
@ShayariByArsalan










मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










देख
दुनिया तबाही के मोड़ पे खड़ी है, 
और में तुझे ही याद करता हूं..... 
@ShayariByArsalan









दुनिया तबाही के किनारे खड़ी है,
एक मैं हूँ मुझे तेरी पड़ी हैं.... 
@ShayariByArsalan










 मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,

जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है....
@ShayariByArsalan










 सारी उमर अच्छा करके भी, 
एक दिन की गलती बुरा बना देती है ... 
@ShayariByArsalan







 तुमसे जुड़ी हर एक चिज से इश्क है,
चाहे वो तुम्हारा इंतजार ही सही.... 
@ShayariByArsalan










हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें,
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ.... 
@ShayariByArsalan














सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये, 
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है ... 
@ShayariByArsalan











मोह्बत और दर्द तो मेरे वजूद में है,

मुझे लिखने के लिए सोचने की जरूरत नहीं पड़ती.... 
@ShayariByArsalan










अदाएं क़ातिल होती है,
आँखे नशीली होती है,
मोहब्बत में अक़्सर होंठ सूखे होते है,
आँखे गीली होती है...
@ShayariByArsalan










 इश्क़ कीजिये तो थोड़ी एहतियात बरतिएगा

वो अपना तो बनाएगे तुंम्हे छोड़ जाने के लिए....
@ShayariByArsalan









 जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है... 
@ShayariByArsalan










इस इश्क़ का ता-उम्र मलाल रहेगा,  

हुआ क्यों था किसी से यही सवाल रहेगा....
@ShayariByArsalan











मोहब्बत रूह में उतरा हुआ मौसम है जनाब, 

ताल्लुक कम करने से मोहब्बत कम नहीं होती !!
@ShayariByArsalan









 उसके ना होने से उसका होना समझ आया, 

खो दिया उसे, फिर खोना समझ आया !!
@ShayariByArsalan








इस कदर हमें ना पराया करो,

की हमारी मौजूदगी का एहसास हमें ही ना हो... 
@ShayariByArsalan












दोनों ही दरिया हो तो मिलन कैसे हो,
किसी एक का प्यासा होना भी ज़ुरूरी है....
@ShayariByArsalan









हमें बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं,
होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास,
छलकती आँखों को ना पढ़, 
सके तो अनपढ़ हो तुम ......
@ShayariByArsalan










मुस्कुराना मेरे लिए कौन से मुश्किल काम है,
बस तुम्हे सोचना ही तो है...
@ShayariByArsalan








 तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,

सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने....
@ShayariByArsalan




यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे तुम्हारे दरमियाँ

 यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे तुम्हारे दरमियाँ, 
पर सबसे ज्यादा याद वो है ,जो अनकही रह गई.... 
@ShayariByArsalan






फकीराना सी  तबियत  है अपनी,
देख भर लेने को मुलाक़ात समझ लेते हैं... 
@ShayariByArsalan






 माना इश्क जबरदस्ती से नहीं होता, 

लेकिन ये कमबख्त होता जबरदस्त है...
@ShayariByArsalan








इश्क़ हुआ है, चलो शेर पढ़ते हैं..

धोखा हुआ है, चलो शेर लिखते हैं... 
@ShayariByArsalan









गुज़ारिश करूं तो शायद वो लौट आये, 

अजी छोड़िये

ऐसे यार से पहले मौत आये 
@ShayariByArsalan










कुछ  लोग दिल के इतने खुबसुरत होते है, 

कि चाहे वो ना मिले,
पर उम्र भर उन्हे चाहने को दिल करता है......
@ShayariByArsalan








 फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी और पत्थर दिल भी हूँ,

अब मासूमियत खो दी मैंने लोगों पर विश्वास करते करते...
@ShayariByArsalan











 जरुरी नहीं इश्क में होंठ चुमना,
.
.
माथा चुमने का मजा ही कुछ और है.... 
@ShayariByArsalan











उम्मीद हम फिल्मों वाले प्यार की करते हैं...

और मिलता crime petrol वाला है
@ShayariByArsalan









ना झुकने का शौक है, 
ना झुकाने का शौक है, 
कुछ एहसास दिल से जुड़े  है
बस उन्हे निभाने का शौक है...
@ShayariByArsalan










ऐ जिंदगी मुझसे दगा ना कर ,
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर, 
कोई छूता है तुझको तो होती है जलन, 
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर.... 
@ShayariByArsalan











कभी क़रीब तो कभी दूर हो के रोते हैं, 
मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं... 
@ShayariByArsalan










 इश्क़ अगर ख़ाक़ ना कर दे, 
तो ख़ाक इश्क़ हुआ...
@ShayariByArsalan










 तेरी आंखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे...

गर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलकर बता दो मुझे...
@ShayariByArsalan










झूठ सुनना तब मजेदार होता है, 
जब आप सच जानते हों.... 
@ShayariByArsalan









 एक गफलत सी बनी रहने दो हर रिश्तों मे, 

किसी को इतना न जानो कि जुदा हो जाये.... 
@ShayariByArsalan



Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, 
भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो,
 इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा,
 महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... 
@ShayariByArsalan








किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; 
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है; 
दर्द तो तन्हाई मे होता है; 
लेकिन तन्हाइयो मे लोगों ने हमे हँसते हुए देखा है.... 
@ShayariByArsalan








दिल टूटा है ,संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, 
की एक पल में हो जाए..... 
@ShayariByArsalan











दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा,
मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, 
तो बिना गम के प्यार कौन देगा... 
@ShayariByArsalan











माना के आपको यकीन नही जिंदगी की डायरी पर, 
हमारा तो दर्द छुपा है हर एक शायरी पर
@ShayariByArsalan









बेशक़ नादानियां है मुझमे बहुत, मगर मुझे चालाकिया नही आती.....
जाने क्यों इतना धोका खाने के बाद भी मुझमे समझदारिया नही आती....
@ShayariByArsalan








ख्वाहिशो ने ही भटकाये है, जिंदगी के रास्ते,

 वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे, मँजिल का पता लेकर
@ShayariByArsalan








कदर किया करो उनकी,
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी तुमसे अच्छे से बात करते है... 
@ShayariByArsalan







हर रोज़ हिसाब करते है सुनो साहिबा
तेरे बाद कुछ नही बचता...
@ShayariByArsalan







खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे, 
करे तो क़यामत तक जुदा न करे ,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, 
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में... 
@ShayariByArsalan








 कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, 
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, 
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है, 
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है ... 
@ShayariByArsalan









सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना, 
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.....
@ShayariByArsalan









रोईहा न कबो काहें की हम तोहरे साथ बानी,
नियरा नईखे तबो दिलवा के तोहरे एकदम पास बानी,
मूँद के अँखियाँ जब कबो झँकबु दिलवा में अपने,
संसियन में महकब तोहरे काहें की आत्मा में तोहरे समाईल बानी।
कब ऊ अंखियन से अपना दिल के इज़हार करिहें,
कबो ता अपना दिलवा में छुपल प्यार के दिखाइहें,
एक एक रतिया बीतत बा उनकर ही इंतज़ार में,
कबो ता सीने से लगके हमरे,  हमरा के आपन जान बुलइहें.... 
@ShayariByArsalan









 मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, 

कि तुम झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखा करती थी..
@ShayariByArsalan









कभी मिल सको तो बेबजह मिलना, 
वजह से तो मिलने वाले तो ,
हर रोज जाने कितने मिलते हैं...
@ShayariByArsalan










कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता; 


तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता....
@ShayariByArsalan









भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम

किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए....
@ShayariByArsalan











लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर, 

कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं.... 
@ShayariByArsalan










क्या पता क्या खूबी है उनमे और क्या कमी है हम में,
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हे भुला नही सकते... 
@ShayariByArsalan










 इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं, 

मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है जनाब... 
@ShayariByArsalan









जिंदगी यूँ तो मुक्कमल थी अपनी, 

जाने क्यूँ... तुझको देखा तो अधूरी सी लगी...
@ShayariByArsalan

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,

बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते.... 
@ShayariByArsalan






"लफ्ज"...पूरे "ढाई" ही थे, 
:
कभी "प्यार" बन गए तो...कभी "ख्वाब".....
@ShayariByArsalan








तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने... 
@ShayariByArsalan









Mohabbat ki saza bemisal di usne,
 Har pal udas rahne ki aadat daal di usne.... 
@ShayariByArsalan







Dil toota hai mera aur khwaab bikhar gaye,
 Dard mila ishq me itna ki jakhmo se ham nikhar gaye.... 
@ShayariByArsalan








ऐसा कौन आया हैं तेरी जिंदगी में
 “ऐ-जान ” जो  तुझे मेरी याद का मौका भी नहीं देता…
@ShayariByArsalan










अधूरी कहानी पर ख़ामोश लबों का पहरा है, 
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है....
@ShayariByArsalan











काश तुझे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह ,
और मैं तुझे नज़र अंदाज़ करू  तेरी तरह........
@ShayariByArsalan










 चाँद तो बस यूँही बेवज़ह पसंद है हमे,
पर हमे मुहब्बत तो स्याह काली रातों से है......
@ShayariByArsalan










आशिक़ था मेरे अंदर जो कुछ साल पहले ही गुजर गया,
अब कोई शायर सा हैं जो अजीब सी बहकी बहकी बातें करता है.....
@ShayariByArsalan










दर्द से अब हम खेलना सीख गए;​ ​
हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए;​ ​ 
क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा​;​ ​
मौत से पहले, कफ़न ​ओढ़ कर सोना सीख गए..... 
@ShayariByArsalan











 वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए, 
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,, 
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाये... 
@ShayariByArsalan




Friday, September 18, 2020

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun, 
Mai iss intezaar mai hun ki koi haadsa ho jaye..... 
@ShayariByArsalan











 Lakdi Ke Makano Mein Chiraago Ko Na Rakhiye, 
Apne Bhi Yeha Aag Bujhaane Nahi Aate..... 
@ShayariByArsalan









भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...
@ShayariByArsalan







 बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी, 
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है...
@ShayariByArsalan







 तुम पर गुजरी तो आह , 
हम पर गुजरी तो वाह
@ShayariByArsalan








 सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता... 
@ShayariByArsalan









 मुझसे मुँह न लगाना,
मैं एक बेवफा का जूठा हूं...
@ShayariByArsalan








बार बार जाती है नजर क्यों, 
तुम पर मेरी कलम की, 
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम , 
मेरे पिछले जन्म की....
@ShayariByArsalan








 एक तु ही हैं जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं, 
यूं तो हमारे लफ्ज़ सुनने को दुनियां बेताब हैं....
@ShayariByArsalan









 खत के छोटे से
तराशे में नहीं आएंगे ।
ग़म ज्यादा है
लिफ़ाफ़े में नहीं आएंगे।
मुख़्तसर वक़्त मे
ये बात नहीं हो सकती।
दर्द इतने हैं दिलासे
में नहीं आएंगे।
उसकी कुछ खैर
खबर हो तो बताओ यारों।
हम किसी और
दिलासे में नहीं आएंगे..!!!
@ShayariByArsalan









कहाँ मिला मैं तुझे ये सवाल बाद का है,
तू पहले याद तो कर किस जगह गँवाया मुझे.... 
@ShayariByArsalan








 "पारस" हो गए है हम ; 
यूं "छूकर" तुम्हें
ना "उम्र" बढ़ती हैं;  
ना "इश्क" घटता हैं...
@ShayariByArsalan









कुछ नहीं चाहिए 
तुम्हारी एक मुस्कान काफी है,
तुम दिल में बसे रहो 
ये अरमान ही काफी है... 
@ShayariByArsalan










एक मशवरा है...मेरी तरफ से आपके लिए........

एक दफा जो गलती कर दो फिर वहीं  गलती दोबारा मत करना और क्या कहा मोहब्बत हा ये तो गलती से भी मत करना......
@ShayariByArsalan










वो ‘दौर’ अब कहाँ.. कि उनकी हो जुस्तुजू  

इस दौर में तो.. हम को ख़ुद अपनी ‘तलाश’ है ।
@ShayariByArsalan








इश्क़ में खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली और इस बात का मलाल भी नही मुझे...
@ShayariByArsalan










बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan










 न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल 
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
@ShayariByArsalan











Mujhse pyaar se mat bola karo, Mera dil bewakoof hai pyaar main padh jata hai.... 
@ShayariByArsalan









 दिल की हालत बताई नहीं जाती,  
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, 
 बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,  
वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती... 
@ShayariByArsalan











याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है,  मोहब्बत कसक बनके उभर आती है... 
@ShayariByArsalan











 बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan












तेरा चेहरा नही हट रहा मेरी आँखों के सामने से, क्या करूँ मर जाऊ, 

 या ज़िंदा रह कर तेरी तरह ओरो की ज़िंदगी बर्बाद करू...
@ShayariByArsalan









निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता....
@ShayariByArsalan











महफूज कर लो मेरी आवाज को तुम,
मेरे बाद यहाँ सन्नाटा बहुत होगा....
@ShayariByArsalan










 गर्दिश भी, लाचारी भी 
और उस पर खुद्दारी भी,

कैसे कर लेते हो यार ? 
इश्क़ भी, दुनियादारी भी... 
@ShayariByArsalan











 मेरी बाहें जब तरसती हैं 
तुम्हे अपने सीने से लगाने को

मैं कागज पे उतार के तुम्हें, 
अक्सर अपने गले लगाता हूँ..... 
@ShayariByArsalan










हो सके तो,
दूर रहो मुझसे...

टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा..... 
@ShayariByArsalan











नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है.... 
@ShayariByArsalan










मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं..
@ShayariByArsalan










 शीशा अगर टूटे तो बहुत आवाज़ होती है 
मगर दिल टूटने की सदा कोई नही सुनता...
@ShayariByArsalan

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते, 
बड़ी सस्ती हो गई है जनाब आजकल बिकते बिकते..... 
@ShayariByArsalan





 कोई तरसे किसी की याद में और उसे ख़बर भी ना हो, 

इस तरह भी,मोहब्बत होती है क्या......
@ShayariByArsalan






एक उम्र से तराश रहा हु खुद को की हो जाऊँ लोगो के मुताबिक़, 

पर हर रोज़ ये जमाना मुझमे एक नया एब निकाल लेता है.....
@ShayariByArsalan










 उन्हें तब तब नज़रे चुराते हुए देखा है मैंने, 

जब भी  उनसे साथ निभाने वादा माँगा है  मैंने... 
@ShayariByArsalan








 तुम जिस रास्ते से चाहो आ जाना,
मेरे चारो तरफ टूटा दिल  है....
@ShayariByArsalan









उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी,
हम अगर दिल न देते तो जान चली जाती...
@ShayariByArsalan








 जो ज़िन्दगी है , 
 वही  ज़िन्दगी  मे क्यों  नही
@ShayariByArsalan









तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम,
सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता, 
तूँ वादा तो करता है, साथ रहने का,
बस दर्द रहता है, तूँ दिखाई नहीं देता.... 
@ShayariByArsalan









 काश वो समझते इस दिल की तड़प को , 
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता ,
 बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें ,
 एक बार बस हमें समझ लिया होता... 
@ShayariByArsalan









Har Waqt Rulata Hai Had Se Zyada Wo, 
Hum Sapne Mein Bhi Jisko Rone Nahi Dete….
@ShayariByArsalan

Thursday, September 17, 2020

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का...
@ShayariByArsalan






सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है 
बाद में तो सब समझदार हो जाते है... 
@ShayariByArsalan







Tanhaiyo mai hogi tujhe meri qadr...

 Abhi to bht log h 

tere pass baat krne ko.... 
@ShayariByArsalan










निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता
@ShayariByArsalan







कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
 की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
 साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
 की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..... 
@ShayariByArsalan










 रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, 
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है, गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से ,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है... 
@ShayariByArsalan










 मुझे उसके पहलु में आशियाना ना मिला ,
उसकी जुल्फों की छाओं में ठिकाना ना मिला, 
कह दिया उसने मुझको बेवफ़ा, 
जब मुझको छोड़ने का उसे कोई बहाना ना मिला ... 
@ShayariByArsalan








 दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए

फ़िर दिमाग़ कहता है
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.... 
@ShayariByArsalan









 किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ... 
@ShayariByArsalan











 तुझे पाने को जहा बैचैन है दिल 

उस से ज्यादा तुझे खुश देखने को तरसता है दिल.... 
@ShayariByArsalan



मोल अश्कों का अब कौन दे...

मोल अश्कों का अब कौन दे...

जो खरीददार थे बिक गए.... 
@ShayariByArsalan






मेरी उम्र भी लग जाये उसे , 
मेरा दिल लगा हुआ है जिससे... 
@ShayariByArsalan









सुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में
      एक एक शख़्स दिल लुभा रहा 
 दूसरे को सताने में..... 
@ShayariByArsalan









इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से छीन सकूँ तुझे
लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाल सके 
ये हक़ तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया..... 
@ShayariByArsalan








जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से… 
वो क्या अफसोस करती होगी...
मेरे ना होने से.....
@ShayariByArsalan











ये जो तुम लफ़्हज़ों से बार बार चोट देते हो ना,
 दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो @ShayariByArsalan











बेमतलब बेफिजूल

बेकार नहीं है

ये नये दौर के रिश्ते हैं

बस वफादार ही नहीं है... 
@ShayariByArsalan











 कसूर मेरा नहीं नशा ये तेरी मुहब्बत का है,

कि थमता नहीं सफ़र ये जो मेरी चाहत का है.... 
@ShayariByArsalan








 उनकी ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहबब्त से बात करते थे हम मोहबब्त ही समझ बैठे... 
@ShayariByArsalan










ज़रा सी उदासी हो, और वह पूरी कायनात पलट दे...,,
ऐसा भी एक यार तो होना चाहिए....,,
@ShayariByArsalan





जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!
@ShayariByArsalan










बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में 

ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...
@ShayariByArsalan








 मैं किसी काम का नहीं रहा 
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।
@ShayariByArsalan








टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है...
 @ShayariByArsalan









तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ ,

थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ...
@ShayariByArsalan









 दिल पे मुश्किल है बहुत दिल की कहानी लिखना

जैसे बहते हुए पानी पे हो पानी लिखना !
 @ShayariByArsalan










 खोने से डरता है जिसे, मेरी वो फिक्र हो तुम

 करना चाहूं पर कर ना पाऊं, वो जिक्र हो तुम.. 
@ShayariByArsalan










जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करती चली गयी, 
और हमने बात बात में हर बात मान ली...
@ShayariByArsalan









 बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है... 
@ShayariByArsalan









कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो ...
@ShayariByArsalan





Wednesday, September 16, 2020

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,

 सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..
#ShayariByArsalan






 बस यही सबूत है मोहब्बत हमारी वफ़ा का,
जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.... 
#ShayariByArsalan








 जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही खराब होती है.... 
 #ShayariByArsalan








जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए, 
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए.... 
#ShayariByArsalan








 आता ही नहीं उसके बिना जीना हमको, 
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता.... 
#ShayariByArsalan








 लाकर मेरे करीब तुझको दूर कर दिया, 
तकदीर भी मेरे साथ एक चाल चल गई... 
@ShayariByArsalan








 मेरे अंधेरे तुम्हे 
छु कर सवेरे हो गए.
क्या 
जादु है तेरे वजूद में
हम बेवजह 
ही तेरे हो गए....
@ShayariByArsalan










मुझे जिंदगी जीनी थी,
पर कहा पता था कि,
इसके लिए पहले सांसे
रोकनी होगी।
@ShayariByArsalan







 अब यूँ ही खामोश नही हूँ मैं ...
अपनी ख्वाहिशों को जलाया है मैने....
@ShayariByArsalan








 एक लाइन में बताता हूं इश्क़ क्या है,
शहद की डिबिया में ज़हर भरा है।
@ShayariByArsalan

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,

 बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,
कुछ दिनों बाद जब उन्होंने कहा की यार हम दोस्त ही ठीक है... 
@ShayariByArsalan










तुम ना आ सके तो मजबूरी बता दिया,
और हम ना आ सके तो हमें किसी और कि बता दिया.... 
@ShayariByArsalan








 हमें लगता रहा वो लौट के आयेंगे और गले लगा लेंगे,
पर उन्होंने ने आ कर कहे दिया गले उन्हें लगाते है जो दिल में होते है.... 
 @ShayariByArsalan








पहले वो बातों बातों में कहेते थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है,
और अब वो बातों बातों में कहे देते है कि उन्हें हम से मोहब्बत नही.
 @ShayariByArsalan









क्यों उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं,
मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही.
 @ShayariByArsalan









ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर,
फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
 @ShayariByArsalan










 बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे,
@ShayariByArsalan









 मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..
सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझ मेरी मोहब्बत क़बूल है?
 @ShayariByArsalan











 प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है... 
 @ShayariByArsalan











 प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं।
 #ShayariByArsalan





एक हो ही जाता हैं....

प्रेम दो से शुरू होकर,

आखिरकार...
एक हो ही जाता हैं....
#ShayariByArsalan









ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं
@ShayariByArsalan








इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.... 
#ShayariByArsalan








 बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,

कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती... 
#ShayariByArsalan










 इज्जत के रिश्ते...
मोहब्बत से बढ़कर  होते है...
@ShayariByArsalan










 मैं गुजारिश करूँ , 
तो शायद वो लौट आए , 
अजी छोड़िये , 
 ऐसे यार से पहले मौत आए.... 
@ShayariByArsalan











 मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे;

मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए
@ShayariByArsalan











 चलो माना कि सारी ख़ताएँ मेरी,
सज़ा के बहाने ही सही, 
तुम एक बार तो रूबरू होते
@ShayariByArsalan











समेट कर ले जाओ ,
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर,
इनकी ज़रूरत पड़ेगी.... 
@ShayariByArsalan








हमने तो सोचा था जी लेंगे उनके बिना,
पर उन्होंने जाते जाते हमारी साँसे भी छीन ली.
 @ShayariByArsalan







Monday, September 14, 2020

जो मीठा बोल देते हैं ..

सलीके से हवाओं में जो खुसबू घोल देते है..

अभी भी कुछ लोग बाकी है जो मीठा बोल देते हैं .. 
@ShayariByArsalan






सीख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे , 
अब जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी... 
@ShayariByArsalan









मोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता, 
कहा जाता है उसको बेवफा, समझा नहीं जाता..
@ShayariByArsalan











 तू किसी और के लिए होगा समंदर-ऐ-इश्क़,
हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते हैं...
@ShayariByArsalan









दर्द को दर्द अब होने लगा है, 
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, 
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है....
@ShayariByArsalan











देखी है बेरुखी  की आज हम ने इन्तेहाँ,
 हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए...
@ShayariByArsalan











सौ दर्द तुमने दिए, एक आह न भरी हमने, 
वो हुन्नर तुम्हारा था, ये सब्र हमारा है...
@ShayariByArsalan










हम लोग भी ,कितने "अजीब" हैं, 
निशानियाँ' "महफ़ूज़" रखते हैं और लोगों को "खो" देते हैं..... 
@ShayariByArsalan









 एक फकीर मुझको यूँ देखकर बोल पड़ा , 

अजीब लाश है , 
सांस भी लेती है... 
@ShayariByArsalan










 जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है ... 
@ShayariByArsalan






हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए.....!!!
@ShayariByArsalan








जब मैं मांगू कोई मंहगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना ..,
@ShayariByArsalan









जन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
@ShayariByArsalan








 उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है.....

जब मोहब्बत के नशे में आशिक चूर होता है....
@ShayariByArsalan








 कोशिश तो की थी...
      दिल को दायरे में रखने की
मगर ये तो इश्क़ है....
     जनाब हदें कहाँ जानता है.....
@ShayariByArsalan







किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ.... 
@ShayariByArsalan










पता है  गलत हो,
फिर भी अड़े हो,
 तुम दिल दुखाने में, 
माहिर बड़े हो.... 
@ShayariByArsalan











ख़्वाहिश  तो न थी किसी से दिल  लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे न होती.... 
@ShayariByArsalan










 जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो

दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो.... 
@ShayariByArsalan









खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए, 

मेरे किरदार का मोल बस इतना करदे खुदा.... 
@ShayariByArsalan

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, 
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…
@ShayariByArsalan









 दिल को कागज समझ रखा है क्या, 

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो 
@ShayariByArsalan








मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 

लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”
@ShayariByArsalan










 ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
@ShayariByArsalan






 हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
@ShayariByArsalan











 मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते....
@ShayariByArsalan












 शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है 

आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है
@ShayariByArsalan














 इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!
@ShayariByArsalan












 ये जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझ से, 
सुकून देता है  तेरा दिखते रहना भी 
@ShayariByArsalan