Wednesday, September 23, 2020

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
आँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर
 @ShayariByArsalan





हस्ते गाते जी रहे थे हम,
पता नही क्यों दिल लगा बेठे और दर्द मिल गया
 @ShayariByArsalan








बहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे, 
खुद रोने लग जाता था…
@ShayariByArsalan








दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर में और तुम हम हो जाते!
 @ShayariByArsalan









कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती...
@ShayariByArsalan








बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,

कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
@ShayariByArsalan






हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल 

बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल 
@ShayariByArsalan








खुश हूँ कि मुझे रुला कर
तुम हंसे तो सही
मेरे ना सही किसी के दिल
मै बसे तो सही... 
@ShayariByArsalan









 मोहब्बत और दर्द की मौजदूगी  शामिल है ज़िंदगी मे मेरी, 
तुझे लिखने के लिए अब सोचने की  जरूरत नहीं पड़ती मुझे.....
@ShayariByArsalan









मैंने जाते हुए उसे एक ही बात बोली, 

की तुम मेरी दुनिया हो और ये दुनिया बहुत मतलबी है
@ShayariByArsalan









 तूने कहाँ था मेरे  से बिना बात किये तुझे नीन्द नही आती, 
अब मेरी तुमसे बात नही होती शायद इसीलिए सारी रात ऑनलाइन बैठती है.... 
@ShayariByArsalan









कल ही की थी मैंने मोहब्बत से तौबा, 
आज फिर दीशा तेरी तस्वीर देख कर नीयत बदल गई....
@ShayariByArsalan









महकती रहेंगी ताउम्र वो मोहब्बत, 

जो एक बार तुमसे कर चुके हैं हम.....
@ShayariByArsalan








जो निकाल रहे है हममे कमिया हज़ार काश निभा के देखे कभी वो मेरा किरदार....
@ShayariByArsalan









हम बदले तो बदजलन बेवफा गर वो बदले तो मजबूरी...
@ShayariByArsalan









मुझे ख़ुद पर इतना तो यक़ीन है के रोयेगा वो सख़्श,
मुझे वापस पाने के लिये.... 
@ShayariByArsalan







दिल" छोड़ के...कुछ और "मांग" लो साहब "हमसे", 
हम "टूटी" हुई "चीज़" का "तोहफा" नही देते
@ShayariByArsalan







सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे, 
पर दर्द ही इतना था की अश्क़ बहते रहे और अल्फ़ाज़ मिटते रहे....
@ShayariByArsalan







सुना है मोहब्बत की दुनिया मे हर दर्द की दवा मिलती है,
है कोई ऐसा हकीम जो तरसती निगाहों का इलाज कर दे ?
@ShayariByArsalan








बहुत बारीकी से ढूंढते हैं अब वो मुझ में कमियाँ...
जिन्हें कभी मैं मुकम्मल लगा करता था...
@ShayariByArsalan






कद्र तो वो होती है..
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हों ....
उसे पछतावा कहते हैं..!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत में एक ऐसी भी शिकस्त देखी हमने,
वो क़रीब आकर बोला कि तेरे नहीं है हम!!
@ShayariByArsalan