Monday, September 14, 2020

जो मीठा बोल देते हैं ..

सलीके से हवाओं में जो खुसबू घोल देते है..

अभी भी कुछ लोग बाकी है जो मीठा बोल देते हैं .. 
@ShayariByArsalan






सीख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे , 
अब जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी... 
@ShayariByArsalan









मोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता, 
कहा जाता है उसको बेवफा, समझा नहीं जाता..
@ShayariByArsalan











 तू किसी और के लिए होगा समंदर-ऐ-इश्क़,
हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते हैं...
@ShayariByArsalan









दर्द को दर्द अब होने लगा है, 
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, 
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है....
@ShayariByArsalan











देखी है बेरुखी  की आज हम ने इन्तेहाँ,
 हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए...
@ShayariByArsalan











सौ दर्द तुमने दिए, एक आह न भरी हमने, 
वो हुन्नर तुम्हारा था, ये सब्र हमारा है...
@ShayariByArsalan










हम लोग भी ,कितने "अजीब" हैं, 
निशानियाँ' "महफ़ूज़" रखते हैं और लोगों को "खो" देते हैं..... 
@ShayariByArsalan









 एक फकीर मुझको यूँ देखकर बोल पड़ा , 

अजीब लाश है , 
सांस भी लेती है... 
@ShayariByArsalan










 जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है ... 
@ShayariByArsalan






0 Comments: