Saturday, July 10, 2021

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी
फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थीसच बताओये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा @ShayariByArsalanबेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!@ShayariByArsalan❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..@ShayariByArsalanबङे शौकीन...

Wednesday, September 16, 2020

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,
 बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,कुछ दिनों बाद जब उन्होंने कहा की यार हम दोस्त ही ठीक है... @ShayariByArsalan तुम ना आ सके तो मजबूरी बता दिया,और हम ना आ सके तो हमें किसी और कि बता दिया.... @ShayariByArsalan हमें लगता रहा वो लौट के आयेंगे और गले...

Monday, September 14, 2020

हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,

 हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए.....!!!@ShayariByArsalan जब मैं मांगू कोई मंहगा तोहफातुम ढेर सारा वक्त लेकर आना ..,@ShayariByArsalanजन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती...

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मैं किस क़दर तनहा हूँ,
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…@ShayariByArsalan  दिल को कागज समझ रखा है क्या, आते हो, जलाते हो, चले जाते हो @ShayariByArsalanमुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , लोग...

आज उस ने एक दर्द दिया

आज उस ने एक दर्द दिया
 आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। ?@ShayariByArsalan  तू आज कल इस कदर मुझे मेरे ख़्वाबो में दिख रहा है ,के इसका असर मुझे मेरे रातों के अल्फाज़ो में दिख रहा है , रोज लगती है तेरे दीदार की बोली मेरी यादों...

Wednesday, September 9, 2020

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।। अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं केडर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ रहा है धीरे धीरे पर अफ़सोस! मेरी...

Saturday, April 11, 2020

Chhup Ke Teri Tasviren

Chhup Ke Teri Tasviren
Chhup Ke Teri Tasviren Dekhta Hun,Beshak Tu Khubsoorat Aaj Bhi Hai,Par Chehre Par Wo Muskaan Nahin,Jo Main Laya Karta Tha.छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,जो मैं लाया करता था। ...