Monday, October 5, 2020

सुकून देता है

सुकून देता है
तुझसे दो पल बात करना भी,
#ShayariByArsalan









बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।
#ShayariByArsalan











धोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,
सब कुछ खत्म करने के बाद पास 
आने के इरादे कैसे,??
#ShayariByArsalan












हो सके तो इश्क से परहेज करें,

लत लग गई तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी......।
#ShayariByArsalan










रुसवाईयाँ भुलाने आया था जो ,

खुद रुसवाइयों के बहाने दे गया !!
#ShayariByArsalan










बस इक लम्हा दिशा तेरी ख़ुशबू का गुज़ारा हमने ,
ज़िन्दगी भर उसे  फिर दिल में  संवारा हमने ,

जब भी यादों ने ख़्वाबों से जगाया है हमें ,
ले के होंठों पे हँसी दिशा तुमको  पुकारा हमने ,

कोई कहता हमें पागल तो दीवाना भी कोई ,
किया दुनिया का यूँ हँसना भी गंवारा हमने ,

वक़्त चलता गया पानी के नज़ारों की तरह ,
चाहे कितना किया कश्ती से  किनारा हमने ,

याद है शाम वो  ठहरी दिशा तेरी  पहली वो नज़र ,
तब से खोया है  हर इक साँस हमारा हमने ..... 
#ShayariByArsalan











लकीरों से चूक गए ,
दिशा....
वरना इश्क़ कमाल का था ...
#ShayariByArsalan









लम्हो में किरदार बदल जाते है..

अब लोग रिश्ते उम्र भर कहाँ निभाते है.. 
#ShayariByArsalan










सुना है अधूरे ख्वाब बून रहे है ...., 

          मेरे बिना वो आजकल !!

पहले भी तो कोनसा मेरा 
   
 उनके ख्वाबो में ठिकाना रहता था !!
#ShayariByArsalan











बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था, जब मैने झांक कर अपने अंदर देखा था....।
#ShayariByArsalan










 इन मीठी सी हवाओ में 

सुर्खिया तेरी मिलती है 

कुछ हल्की सी बूंदो संग 

तेरे पैगाम सुनाती है !!
#ShayariByArsalan










 मुसाफ़िर हुँ उस मंजिल का 

    जिस मंजिल की वो राह है 

वो मछली है तैरते पानी की 

     मेरा रुतबा उसके सामने जैसे 
 
डूबी हुई नाव है  !!
#ShayariByArsalan












 इतना सस्ता भी ना हो ए दिल ,

किसी के भी बातों में हार जाएगा !
#ShayariByArsalan








वो हमारी गुलाबी रंगत का  राज़ पूछते है...

कैसे कहें रगो में खून कम वो ज़्यादा है...








तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा,..!!! सांझ_सवेरे हर पल
बस इक ख्याल तेरा...!!!
#ShayariByArsalan


Friday, September 25, 2020

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
@ShayariByArsalan








 जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, 
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी....
@ShayariByArsalan








तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने....
ज़रा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह...
@ShayariByArsalan










लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ दिशा

मगर, इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…
@ShayariByArsalan











 तेरे लिये मेरी इबादतें वही है

तू शर्म कर तेरी आदते वही है... 
@ShayariByArsalan











मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था....
@ShayariByArsalan










कितने मासूम होते हैं ना ये आँसू, 
निकलते भी उनके लिए है ,
जिन्हें इनकी परवाह तक नहीं.... 
@ShayariByArsalan










हमारे जैसे...शौक ना पालिए, जनाब... 
हमारी अदाएँ तो...,                                                        हम पर ही जंचती हैं ....
@ShayariByArsalan










किसी को भूलने के लिए ,
जिंदगी में ,
किसी का होना जरुरी है... 
@ShayariByArsalan









 बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहे हैं हम.... 
@ShayariByArsalan










खैरियत से हूँ मैं,मेरे शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफाजत रखना..
@ShayariByArsalan











जहां तक आके तुम वापस गए हो न,,, 
वहां अब तक कोई पहुचा नहीं दिशा
@ShayariByArsalan











 हैं दूर बेशक पर दिल में ख़्याले यार है,
मिलना जुलना छूटा है ताल्लुक़ बरकरार हैं... 
@ShayariByArsalan










आ जाती है कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे
हमको नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है... 
@ShayariByArsalan










ना होगी किसी और से , 
इतनी मोहब्बत  ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को , 
तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है... 
@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, 
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.... 
@ShayariByArsalan










हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने, 
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का.... 
@ShayariByArsalan












जिसकी मोहब्बत पूरी हुई है ,
मुझे उसकी हथैली देखनी है, 
कैसी होती है वो लकीरें ,
जो मेरे हाथों में नहीं है...
@ShayariByArsalan











इश्क़ का जूआ हम खेल चूके हैं साहब, 
रानी किसी ओर की थी, ओर जोकर हम बन गये.... 
@ShayariByArsalan










जो लोग तुम्हारा चेहरा देख कर दर्द नहीं पढ़ सकते,
 उन्हें ज़ख्म खोल कर दिखाना ज़ख्मों की तौहीन होगी.... 
@ShayariByArsalan










 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…
@ShayariByArsalan











 मैं तुम्हे कुछ नहीं कहता दिशा,,
मैं अपने आप से परेशान हूँ... 
@ShayariByArsalan










 कोई सोता रहा रात भर, 
कोई रोता रहा रात भर.... 
@ShayariByArsalan









दुख दिखा नही सकते लिख तो सकते है, 
क्या करे मैडम हम पैदा हुए लड़के है.... 
@ShayariByArsalan











 आ देख मेरी आंखों के ये भीगे हुए मौसम, 

ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हैं हम.... 
@ShayariByArsalan









घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है , 
शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती है... 
@ShayariByArsalan











वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें, 
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से......
@ShayariByArsalan










वो तो चली गई पर 

मैं उसे खो भी नहीं सकता... 

जब याद आती है खामोश हो जाता हूँ 


लड़का हूँ ना रो भी नहीं सकता.... 
@ShayariByArsalan



Friday, September 18, 2020

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun, 
Mai iss intezaar mai hun ki koi haadsa ho jaye..... 
@ShayariByArsalan











 Lakdi Ke Makano Mein Chiraago Ko Na Rakhiye, 
Apne Bhi Yeha Aag Bujhaane Nahi Aate..... 
@ShayariByArsalan









भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...
@ShayariByArsalan







 बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी, 
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है...
@ShayariByArsalan







 तुम पर गुजरी तो आह , 
हम पर गुजरी तो वाह
@ShayariByArsalan








 सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता... 
@ShayariByArsalan









 मुझसे मुँह न लगाना,
मैं एक बेवफा का जूठा हूं...
@ShayariByArsalan








बार बार जाती है नजर क्यों, 
तुम पर मेरी कलम की, 
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम , 
मेरे पिछले जन्म की....
@ShayariByArsalan








 एक तु ही हैं जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं, 
यूं तो हमारे लफ्ज़ सुनने को दुनियां बेताब हैं....
@ShayariByArsalan









 खत के छोटे से
तराशे में नहीं आएंगे ।
ग़म ज्यादा है
लिफ़ाफ़े में नहीं आएंगे।
मुख़्तसर वक़्त मे
ये बात नहीं हो सकती।
दर्द इतने हैं दिलासे
में नहीं आएंगे।
उसकी कुछ खैर
खबर हो तो बताओ यारों।
हम किसी और
दिलासे में नहीं आएंगे..!!!
@ShayariByArsalan









कहाँ मिला मैं तुझे ये सवाल बाद का है,
तू पहले याद तो कर किस जगह गँवाया मुझे.... 
@ShayariByArsalan








 "पारस" हो गए है हम ; 
यूं "छूकर" तुम्हें
ना "उम्र" बढ़ती हैं;  
ना "इश्क" घटता हैं...
@ShayariByArsalan









कुछ नहीं चाहिए 
तुम्हारी एक मुस्कान काफी है,
तुम दिल में बसे रहो 
ये अरमान ही काफी है... 
@ShayariByArsalan










एक मशवरा है...मेरी तरफ से आपके लिए........

एक दफा जो गलती कर दो फिर वहीं  गलती दोबारा मत करना और क्या कहा मोहब्बत हा ये तो गलती से भी मत करना......
@ShayariByArsalan










वो ‘दौर’ अब कहाँ.. कि उनकी हो जुस्तुजू  

इस दौर में तो.. हम को ख़ुद अपनी ‘तलाश’ है ।
@ShayariByArsalan








इश्क़ में खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली और इस बात का मलाल भी नही मुझे...
@ShayariByArsalan










बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan










 न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल 
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
@ShayariByArsalan











Mujhse pyaar se mat bola karo, Mera dil bewakoof hai pyaar main padh jata hai.... 
@ShayariByArsalan









 दिल की हालत बताई नहीं जाती,  
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, 
 बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,  
वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती... 
@ShayariByArsalan











याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है,  मोहब्बत कसक बनके उभर आती है... 
@ShayariByArsalan











 बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan












तेरा चेहरा नही हट रहा मेरी आँखों के सामने से, क्या करूँ मर जाऊ, 

 या ज़िंदा रह कर तेरी तरह ओरो की ज़िंदगी बर्बाद करू...
@ShayariByArsalan









निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता....
@ShayariByArsalan











महफूज कर लो मेरी आवाज को तुम,
मेरे बाद यहाँ सन्नाटा बहुत होगा....
@ShayariByArsalan










 गर्दिश भी, लाचारी भी 
और उस पर खुद्दारी भी,

कैसे कर लेते हो यार ? 
इश्क़ भी, दुनियादारी भी... 
@ShayariByArsalan











 मेरी बाहें जब तरसती हैं 
तुम्हे अपने सीने से लगाने को

मैं कागज पे उतार के तुम्हें, 
अक्सर अपने गले लगाता हूँ..... 
@ShayariByArsalan










हो सके तो,
दूर रहो मुझसे...

टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा..... 
@ShayariByArsalan











नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है.... 
@ShayariByArsalan










मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं..
@ShayariByArsalan










 शीशा अगर टूटे तो बहुत आवाज़ होती है 
मगर दिल टूटने की सदा कोई नही सुनता...
@ShayariByArsalan

Saturday, April 11, 2020

Mere Gam Ki Kahani

Chaha Tha Mukammal Ho Mere Gam Ki Kahani, 
Main Likh Na Saka Kuchh Bhi Tere Naam Se Aage.

चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी, 
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।


Tum To Dar Gaye Hamari Ek Hi Kasam Se,
Hame To Tumhari Kasam Dekar Hajaro Ne Loota Hai.

तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।

Meri Koshish Kabhi Kamyaab Na Ho Saki,
Pahle Tujhe Pane Ki Phir Tujhe Bhulane Ki.

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, 
पहले तुझे पाने की फिर तुझे भुलाने की।

Itni Dilqash Aankhen Hone Ka, 
Ye Matlab To Nahi Ki, Jise Dekho Use Barbaad Kar Do.

इतनी दिलक़श आँखें होने का,
ये मतलब तो नही कि, जिसे देखो उसे बरबाद कर दो।