Wednesday, September 23, 2020

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
आँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर
 @ShayariByArsalan





हस्ते गाते जी रहे थे हम,
पता नही क्यों दिल लगा बेठे और दर्द मिल गया
 @ShayariByArsalan








बहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे, 
खुद रोने लग जाता था…
@ShayariByArsalan








दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर में और तुम हम हो जाते!
 @ShayariByArsalan









कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती...
@ShayariByArsalan








बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,

कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
@ShayariByArsalan






हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल 

बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल 
@ShayariByArsalan








खुश हूँ कि मुझे रुला कर
तुम हंसे तो सही
मेरे ना सही किसी के दिल
मै बसे तो सही... 
@ShayariByArsalan









 मोहब्बत और दर्द की मौजदूगी  शामिल है ज़िंदगी मे मेरी, 
तुझे लिखने के लिए अब सोचने की  जरूरत नहीं पड़ती मुझे.....
@ShayariByArsalan









मैंने जाते हुए उसे एक ही बात बोली, 

की तुम मेरी दुनिया हो और ये दुनिया बहुत मतलबी है
@ShayariByArsalan









 तूने कहाँ था मेरे  से बिना बात किये तुझे नीन्द नही आती, 
अब मेरी तुमसे बात नही होती शायद इसीलिए सारी रात ऑनलाइन बैठती है.... 
@ShayariByArsalan









कल ही की थी मैंने मोहब्बत से तौबा, 
आज फिर दीशा तेरी तस्वीर देख कर नीयत बदल गई....
@ShayariByArsalan









महकती रहेंगी ताउम्र वो मोहब्बत, 

जो एक बार तुमसे कर चुके हैं हम.....
@ShayariByArsalan








जो निकाल रहे है हममे कमिया हज़ार काश निभा के देखे कभी वो मेरा किरदार....
@ShayariByArsalan









हम बदले तो बदजलन बेवफा गर वो बदले तो मजबूरी...
@ShayariByArsalan









मुझे ख़ुद पर इतना तो यक़ीन है के रोयेगा वो सख़्श,
मुझे वापस पाने के लिये.... 
@ShayariByArsalan







दिल" छोड़ के...कुछ और "मांग" लो साहब "हमसे", 
हम "टूटी" हुई "चीज़" का "तोहफा" नही देते
@ShayariByArsalan







सारी रात तुम्हारी यादों में खत लिखते रहे, 
पर दर्द ही इतना था की अश्क़ बहते रहे और अल्फ़ाज़ मिटते रहे....
@ShayariByArsalan







सुना है मोहब्बत की दुनिया मे हर दर्द की दवा मिलती है,
है कोई ऐसा हकीम जो तरसती निगाहों का इलाज कर दे ?
@ShayariByArsalan








बहुत बारीकी से ढूंढते हैं अब वो मुझ में कमियाँ...
जिन्हें कभी मैं मुकम्मल लगा करता था...
@ShayariByArsalan






कद्र तो वो होती है..
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हों ....
उसे पछतावा कहते हैं..!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत में एक ऐसी भी शिकस्त देखी हमने,
वो क़रीब आकर बोला कि तेरे नहीं है हम!!
@ShayariByArsalan


Saturday, April 11, 2020

Pukara Nahi Usey

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

Ek Najar Bhi Dekhna Ganwaara Nahi Usey,
Jara Sa Bhi Ehsaas Hamaara Nahi Usey,
Wo Sahil Se Dekhte Rahe Doobna Hamara,
Hum Bhi Khuddar They Pukara Nahi Usey.


एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।




Kaash Wo Samjhte Iss Dil Ki Tadap Ko,
Toh Humein Yoon Ruswa Na Kiya Jata,
Yeh Berukhi Bhi Unki Manzoor Thi Humein,
Bas Ek Baar Humein Samajh Toh Liya Hota.
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।



Khud Ko Kuchh Iss Kadar Tabaah Kiya,
Ishq Kiya Ek KhoobSurat Gunaah Kiya,
Jab Mohabbat Mein Na The Tab Khush The Hum,
Dil Ka Sauda Humne BeWajah Kiya.


खुद को कुछ इस कदर तबाह किया,
इश्क़ किया एक खूबसूरत गुनाह किया,
जब मोहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा हमने बेवजह किया।







Sapno Se Dil Lagane Ki Aadat Nahi Rahi,
Har Waqt Muskurane Ki Aadat Nahi Rahi,
Ye Soch Ke Ki Koi Manaane Nahi Aayega.
Hum Ko Rooth Jaane Ki Aadat Nahi Rahi.



सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा,
हम को रूठ जाने की आदत नहीं रही।