Saturday, July 10, 2021

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

सच बताओ
ये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा 
@ShayariByArsalan








बेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?

मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!
@ShayariByArsalan









❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..

❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..
@ShayariByArsalan










बङे शौकीन थे हम कभी मुस्कान रखने के...

तुमसे मिलकर बिछङे जैसे लबों की रौनक गायब हो गयी..।।
@ShayariByArsalan









बेजुबा महफिल में शोर होने लगा ..!
ना जाने कौन पढ गया खामोशी मेरी..!!

@ShayariByArsalan








ये तेरे होंठ हैं या, कि कलियॉ गुलाब की

हाथों से जाम छूट गऐ, इन्हें देखने के साथ!!
@ShayariByArsalan









किसी को दाग समेत अपना सको 

तो ही उसे अपना चांद बुलाना

@ShayariByArsalan








तेरा ये रूठ जाना क्यों..

फिर मुझे तडपना क्यों..

तुम तो चले गए थे

मुझे छोड़कर

फिर तुम्हारा लौट आना क्यों.

@ShayariByArsalan










“हम तो फिर भी शायर हुऐ...इश्क़ हार के,

हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।”

@ShayariByArsalan






खुद को किसी की अमानत समझकर,,,


      हर लम्हा वफ़ादार रहना ही "प्रेम' है

@ShayariByArsalan






Sunday, September 13, 2020

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है

 हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,

सुना है कि आपके दिदार के लिए तो

 आइना भी तरसता है…...!!!
#ShayariByArsalan









 मोहरे" हैं हम यहाँ दोस्तो 
ये ज़िंदगी इक "बिसात" है, 

इक क़दम पे "शह" है इक क़दम पे "मात" है।

#ShayariByArsalan










 Nind a jaye to so jya kro
   Jii
Yu adhi raat ko jagne se 
Maheboob lauta nhi krte

@ShayariByArsalan







 जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से… 
वो क्या अफसोस करती होगी...
मेरे ना होने से.....

@ShayariByArsalan






चुपचाप गुज़ार देगें उसके बिना ये ज़िन्दगी


लोगो को सिखा देगें दोस्ती ऐसे भी होती है


@ShayariByArsalan









 Dard chhupakr seene me....


Badi takleef hoti hai jeene me....

 @ShayariByArsalan





जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़ भरोसा मारता है....


@ShayariByArsalan









 रात गई तो तारे चले गए 
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए
 जीत सकते थे कई बाजियां मगर किसी को जितने के लिए हम हारे चले गए 

@ShayariByArsalan









 Teri Mohabbat ki hifazat kuchh is tarah ki hamne

Jab bhi kisi ne pyaar se dekha nazre jhukaali hmne
       #ShayariByArsalan









 100 बार कहा दिल  से चल अब भूल भी जा उनको


 हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही केहते हो

      @ShayariByArsalan










अपनी जिन्दगी का 

अलग उसूल है

प्यार की खातिर तो 

कांटे भी कबूल है

हँस के चल दूँ 

काँच के टुकडो पर

अगर तू कह दे ये 

मेरे बिछाये हुए फूल है…


 @ShayariByArsalan








ज़िन्दगी की रेस में जो 

आपको दौड़ कर नहीं

हरा सकते

वो ही आपको तोड़ कर 

हराने की कोशिश करते हैं।।
 @ShayariByArsalan

Wednesday, September 9, 2020

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

ये मोहब्बत के हादसे 

अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।

तुम मंजिल की बात करते हो 

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।






अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं के


डर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।







वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ 

रहा है धीरे धीरे 

पर अफ़सोस! 

मेरी मासूमियत छीनकर....!








अपनी जिंदगी के सलीके को 

कुछ यूँ मोड दो जो आपको

नजरअंदाज करे उसे

नजर आना ही छोड दो






मोहब्बत तो मुझे पहले भी था 
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया

दिल टुटा तो क्या हुआ
मुझे तो रोना नहीं आया

और हाँ अब भी मोहब्बत करते है तुमसे
क्योंकि तूने कुछ यादों को है दिया

नहीं जानते थे हम कुछ
के कुछ हम कर सकते है
अच्छा हुआ तूने आकर
मुझे इंतज़ार करना सीखा दिया

मोहब्बत तो मुझे पहले भी था
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया








जिद्द ना कर मेरी 

जिंदगी की दास्तान सुनने की

मैं हँस कर भी सुनाऊँगा

तो तुम रो पड़ोगे









किस्मत हर रोज पलटती है...

मगर किसके लिए....?

ज़िन्दगी भर का ये अंजान सफर...

मगर किसके लिए....?








 मैं मोहब्बत मिजाजी लोगों में से हूं 

मेरी नफ़रत भी लाइलाज़ सी है !







तसल्ली से सुनाएंगे किसी दिन 

दिल- ए -अरमां.....  

घर पर बोल कर आना,

तुम्हें देर हो जाएगी......







शुमार मत करना मुझे 

आजकल के आशिको में

मै उनके किस्म का नहीं हूं

मुझे तो किसी की रूह में बसना है

मोहताज में किसी के जिस्म का नहीं हूं