Saturday, July 24, 2021

ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे ,

ख़्वाब  जितने भी थे जल गए सारे ,
ख़्वाब  जितने भी थे जल गए सारे ,अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही .....@ShayariByArsalan लोग कहते हैं मुहब्बत में असर होता है ,कौन से शहर में होता है ?किधर होता है ? .... @ShayariByArsalanMein Khon Hu Tumara...?"Raatko Soote Samay Aane Wala Khwab...

Saturday, July 10, 2021

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें
मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!! Shayari By Arsalanमहसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....@ShayariByArsalanएक बात मेरे दिल से नही जाती है आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!@ShayariByArsalanआज...

सब प्यार में गिरते हैं

सब प्यार में गिरते हैं
सब प्यार में गिरते हैंमैं स्टूल से गिर गई___!! @ShayariByArsalan आजकल इश्क़ वो Game बन गया है,,जो लोगों की Feelings के साथ.. Online खेला जाता हैं ..@ShayariByArsalanजिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहींमैंने हर शख्स को यहाँखुशियों का इंतजार करते देखा है___!!@ShayariByArsalanदिल...

Sunday, April 26, 2020

वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम

वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम
वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए,हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए,महकते रहो आप सदा फूलों की तरह,है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए।Wafaa ke rango mein rangi hai har shaam aapke liye, Hain ye nazar aur har saans aapke liye,Mehkate raho aap sada phoolon ki...