Monday, October 5, 2020

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें ,

तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम .....
#ShayariByArsalan










 Me itar se mahku ye meri khavahis nahi he

Tamanna to ye he ki mere qirdar se  khusbu aye
#ShayariByArsalan









 सारी उमर अच्छा करके भी
 
एक दिन की गलती बुरा बना देती है
#ShayariByArsalan







आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना

दुनिया आएगी पोंछने तो सौदा करेगी......
#ShayariByArsalan










सुनो 

तुम में अगर हुनर होगा तो खुद 

कदर करेगी ये दुनिया 

एड़ियों को यूं ऊपर उठा कर चलने 

से किरदार अच्छा नहीं होता 
#ShayariByArsalan













बादशाह  सिर्फ  वक्त  होता  है 

इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !
#ShayariByArsalan












 ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है

 
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है
#ShayariByArsalan











 वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है

जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था
#ShayariByArsalan













उसने मेरे साथ उम्र भर रहने का वादा किया था, लेकिन यह बताना भूल गया यादों के सहारे...!
#ShayariByArsalan










 कोरे कागज से इस दिल पर
जो भी लफ्ज़ मेंने लिखे हैं,
इनमे ज़िक्र सिर्फ उनका है
जो मेरे ना होकर भी मेरे है,
#ShayariByArsalan










तोड़ कर  जोड़ लोगे किसी भी ,
बनाई हुई चीज को, लेकिन दिल 
की मरम्मत नामुमकिन है...।
#ShayariByArsalan











आपकी शोहरतों पर दाद देता होगा जमाना ,

मेरे चाहने वाले तो मेरी बदनामियों पर फिदा हैं ....
#ShayariByArsalan







 मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का ,
क्यों की मैं जानता हूं ,

एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी ,
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा ..... 
#ShayariByArsalan








 E zindgi tu itna na ruswa ho 
Tu tab bhi wahi thi ,
Ab bhi wahi hai ...,
Mgr ....,
Umr ke sath sath meri 
Khamiya nikal ne ki aadat 
Badh hi rahi hai !!
#ShayariByArsalan







बात समझ नही रहे तुम ....,
   तुम्हारे बिना जीना , मुमकिन नही अब !
#ShayariByArsalan


Friday, September 18, 2020

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun, 
Mai iss intezaar mai hun ki koi haadsa ho jaye..... 
@ShayariByArsalan











 Lakdi Ke Makano Mein Chiraago Ko Na Rakhiye, 
Apne Bhi Yeha Aag Bujhaane Nahi Aate..... 
@ShayariByArsalan









भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...
@ShayariByArsalan







 बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी, 
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है...
@ShayariByArsalan







 तुम पर गुजरी तो आह , 
हम पर गुजरी तो वाह
@ShayariByArsalan








 सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता... 
@ShayariByArsalan









 मुझसे मुँह न लगाना,
मैं एक बेवफा का जूठा हूं...
@ShayariByArsalan








बार बार जाती है नजर क्यों, 
तुम पर मेरी कलम की, 
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम , 
मेरे पिछले जन्म की....
@ShayariByArsalan








 एक तु ही हैं जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं, 
यूं तो हमारे लफ्ज़ सुनने को दुनियां बेताब हैं....
@ShayariByArsalan









 खत के छोटे से
तराशे में नहीं आएंगे ।
ग़म ज्यादा है
लिफ़ाफ़े में नहीं आएंगे।
मुख़्तसर वक़्त मे
ये बात नहीं हो सकती।
दर्द इतने हैं दिलासे
में नहीं आएंगे।
उसकी कुछ खैर
खबर हो तो बताओ यारों।
हम किसी और
दिलासे में नहीं आएंगे..!!!
@ShayariByArsalan









कहाँ मिला मैं तुझे ये सवाल बाद का है,
तू पहले याद तो कर किस जगह गँवाया मुझे.... 
@ShayariByArsalan








 "पारस" हो गए है हम ; 
यूं "छूकर" तुम्हें
ना "उम्र" बढ़ती हैं;  
ना "इश्क" घटता हैं...
@ShayariByArsalan









कुछ नहीं चाहिए 
तुम्हारी एक मुस्कान काफी है,
तुम दिल में बसे रहो 
ये अरमान ही काफी है... 
@ShayariByArsalan










एक मशवरा है...मेरी तरफ से आपके लिए........

एक दफा जो गलती कर दो फिर वहीं  गलती दोबारा मत करना और क्या कहा मोहब्बत हा ये तो गलती से भी मत करना......
@ShayariByArsalan










वो ‘दौर’ अब कहाँ.. कि उनकी हो जुस्तुजू  

इस दौर में तो.. हम को ख़ुद अपनी ‘तलाश’ है ।
@ShayariByArsalan








इश्क़ में खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली और इस बात का मलाल भी नही मुझे...
@ShayariByArsalan










बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan










 न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल 
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
@ShayariByArsalan











Mujhse pyaar se mat bola karo, Mera dil bewakoof hai pyaar main padh jata hai.... 
@ShayariByArsalan









 दिल की हालत बताई नहीं जाती,  
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, 
 बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,  
वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती... 
@ShayariByArsalan











याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है,  मोहब्बत कसक बनके उभर आती है... 
@ShayariByArsalan











 बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan












तेरा चेहरा नही हट रहा मेरी आँखों के सामने से, क्या करूँ मर जाऊ, 

 या ज़िंदा रह कर तेरी तरह ओरो की ज़िंदगी बर्बाद करू...
@ShayariByArsalan









निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता....
@ShayariByArsalan











महफूज कर लो मेरी आवाज को तुम,
मेरे बाद यहाँ सन्नाटा बहुत होगा....
@ShayariByArsalan










 गर्दिश भी, लाचारी भी 
और उस पर खुद्दारी भी,

कैसे कर लेते हो यार ? 
इश्क़ भी, दुनियादारी भी... 
@ShayariByArsalan











 मेरी बाहें जब तरसती हैं 
तुम्हे अपने सीने से लगाने को

मैं कागज पे उतार के तुम्हें, 
अक्सर अपने गले लगाता हूँ..... 
@ShayariByArsalan










हो सके तो,
दूर रहो मुझसे...

टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा..... 
@ShayariByArsalan











नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है.... 
@ShayariByArsalan










मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं..
@ShayariByArsalan










 शीशा अगर टूटे तो बहुत आवाज़ होती है 
मगर दिल टूटने की सदा कोई नही सुनता...
@ShayariByArsalan

Monday, September 14, 2020

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, 
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…
@ShayariByArsalan









 दिल को कागज समझ रखा है क्या, 

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो 
@ShayariByArsalan








मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 

लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”
@ShayariByArsalan










 ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
@ShayariByArsalan






 हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
@ShayariByArsalan











 मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते....
@ShayariByArsalan












 शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है 

आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है
@ShayariByArsalan














 इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!
@ShayariByArsalan












 ये जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझ से, 
सुकून देता है  तेरा दिखते रहना भी 
@ShayariByArsalan






Sunday, April 26, 2020

वो मेरी कमजोरियों से

वो मेरी कमजोरियों से

कितने वाकिफ़ थे वो मेरी कमजोरियों से,

वो रो देते थे और मैं हार जाता था ….

Kitne waakif the wo meri kamjoriyon se,

Wo ro dete the aur main haar jaata tha ….




खेलने दो उनको,

कि जब तक उनका दिल ना भरे…

जब इश्क़ चार दिनों का था,

तो शौंक कितने दिनों का होगा !!

Khelne do unko,

Ki jab tak unka dil naa bhare…

Jab ishq chaar dino ka tha,

To shaunk kitne dino ka hoga !!






बिख़री-बिख़री सी है हम दोनों की ये ज़िन्दगी,

तुझे सुकून की चाहत है और मुझे तेरी !!

Bikhri-bikhri hai hum dono ki ye zindagi,

Tujhe sukoon ki chaahat hai aur mujhe teri






इतना भी ना तड़पा मुझे ऐ ज़िन्दगी,
.
.
मोहब्बत ही की थी किसी का क़त्ल तो नहीं…

Itna bhi naa tadpa mujhe E zindagi,
.
.
Mohabbat hi ki thi kisi ka katl to nahi….




मोहब्बत लिखनी चाही तो कलम ही टूट गई,

ये बोलकर अगर लिखने से मोहब्बत मिलती,

तो आज अपने प्यार से जुदा होकर कोई बिखरता नहीं !!

Mohabbbat likhni chaahi to kalam hi toot gai,

Ye bolkar agar likhne se mohabbat milti,

To aaj apne pyaar se judaa hokar koi bikhartaa nahi…




डूब जाऊँगा मैं किसी साँझ सूरज की तरह,

और तुम देखती रह जाओगी किनारों को बस यूँही…

Doob jaaunga main kisi saanjh sooraj ki tarah…

Aur tum dekhti reh jaogi kinaaro ko bus yoon hi…






दर्द का एहसास समझना है तो प्यार करके तो देखो,
अपनी नज़रों में किसी को उतार कर तो देखो,
जब चोट लगेगी तो खुद-ब-खुद बहने लगेंगे तुम्हारी आँखों से आंसू,
यह एहसास आजमाना है तो अपना दिल हार कर देखो…

Dard ka ehsaas samajhna hai to pyaar karke to dekho,
Apni nazron mein kisi ko utaar kar to dekho
jab chot lagegi to khud-b-khud behne lagenge tumhari ankhon se aansoon,
yeh ehsaas aajmaana hai to apna dil haar kar to dekho…






दर्द के पल कब मुझपर आसान बने,
जो दर्द बह ना पाए इन आँखों से,
वो सब तूफां बने।

Dard ke pal kab mujhpar aasan bane,
Jo dard beh naa paaye in aankhon se,
Wo sab toofaan bane…





जो रिश्ते दिल में बसते हैं,
बस वो ही लम्बे चला करते हैं,
नज़रों में बसने वाले,
हर दिन बदला करते हैं।

Jo rishte dil mein baste hain,
Bus wo hi lambe chala karte hain,
Nazron mein basne waale,
Har din badla karte hain…






जिन्हे पता है कि अकेलापन क्या तकलीफ़ देता है,
वो लोग अक्सर औरों के लिए मौज़ूद रहते हैं

Jinhe pata hai ki akelaapan kya takleef eta hai,
Wo log aksar auron ke liye maujood rehte hain…






सोचा था दर्द-ए-दिल,
बताऊंगा तुझको अपना,
लेकिन तूने तो ये भी नहीं पूछा,
कि क्यों खामोश हूँ मैं..

Socha tha dard-e-dil,
bataunga tujhko apna…
Lekin tune to ye bhi nahi poochha,
ki kyon khaamosh hoon main






दिल से रोया अपने पर अपने होंठों से मुस्कुरा बैठा,
यूँही मैं किसी गैर से वफ़ा निभा बैठा,
वो मुझे एक लम्हा भी ना दे पाए अपने प्यार का,
और मैं उस बेवफ़ा के लिए अपनी ज़िन्दगी गँवा बैठा |

Dil se roya apne par honthon se muskuraa baitha,
Yoonhi main kisi gair se vafaa nibha baitha,
Wo mujhe ek lamhaa bhi na de paaye apne pyaar ka,
Aur main us bewafaa ke liye apni zindagi ganwaa baitha…