Wednesday, September 16, 2020

एक हो ही जाता हैं....

प्रेम दो से शुरू होकर,

आखिरकार...
एक हो ही जाता हैं....
#ShayariByArsalan









ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं
@ShayariByArsalan








इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.... 
#ShayariByArsalan








 बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,

कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती... 
#ShayariByArsalan










 इज्जत के रिश्ते...
मोहब्बत से बढ़कर  होते है...
@ShayariByArsalan










 मैं गुजारिश करूँ , 
तो शायद वो लौट आए , 
अजी छोड़िये , 
 ऐसे यार से पहले मौत आए.... 
@ShayariByArsalan











 मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे;

मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए
@ShayariByArsalan











 चलो माना कि सारी ख़ताएँ मेरी,
सज़ा के बहाने ही सही, 
तुम एक बार तो रूबरू होते
@ShayariByArsalan











समेट कर ले जाओ ,
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर,
इनकी ज़रूरत पड़ेगी.... 
@ShayariByArsalan








हमने तो सोचा था जी लेंगे उनके बिना,
पर उन्होंने जाते जाते हमारी साँसे भी छीन ली.
 @ShayariByArsalan