Friday, September 18, 2020

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते, 
बड़ी सस्ती हो गई है जनाब आजकल बिकते बिकते..... 
@ShayariByArsalan





 कोई तरसे किसी की याद में और उसे ख़बर भी ना हो, 

इस तरह भी,मोहब्बत होती है क्या......
@ShayariByArsalan






एक उम्र से तराश रहा हु खुद को की हो जाऊँ लोगो के मुताबिक़, 

पर हर रोज़ ये जमाना मुझमे एक नया एब निकाल लेता है.....
@ShayariByArsalan










 उन्हें तब तब नज़रे चुराते हुए देखा है मैंने, 

जब भी  उनसे साथ निभाने वादा माँगा है  मैंने... 
@ShayariByArsalan








 तुम जिस रास्ते से चाहो आ जाना,
मेरे चारो तरफ टूटा दिल  है....
@ShayariByArsalan









उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी,
हम अगर दिल न देते तो जान चली जाती...
@ShayariByArsalan








 जो ज़िन्दगी है , 
 वही  ज़िन्दगी  मे क्यों  नही
@ShayariByArsalan









तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम,
सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता, 
तूँ वादा तो करता है, साथ रहने का,
बस दर्द रहता है, तूँ दिखाई नहीं देता.... 
@ShayariByArsalan









 काश वो समझते इस दिल की तड़प को , 
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता ,
 बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें ,
 एक बार बस हमें समझ लिया होता... 
@ShayariByArsalan









Har Waqt Rulata Hai Had Se Zyada Wo, 
Hum Sapne Mein Bhi Jisko Rone Nahi Dete….
@ShayariByArsalan

0 Comments: