Sunday, April 12, 2020

कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी

कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है।
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते।
घर पर ही रहे… उसे लेने बाहर न जाए।



दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं।
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनियाँ हैं।
इसलिए आप अपना ख्याल रखें..
#Stop_Corona
#You Also  Disha





दोस्तों… ये वक्त जागरूक और जिम्मेदार बनने का है
“कोरोना” एक गंभीर बीमारी है..
जिसे स्वछता, साफ सफाई और जागरूकता से हमें..
सभी देशवासियों को मिलजुलकर हराना है!



गजब का वायरस है कोरोना..
पहले क्या कम दूरियां थी लोगों के बीच.. जो और बढ़ा दी!!




पढ़े लिखे अमीर तबके के लोग विदेश से कोरोना लाये है

कोरोना वायरस से घबराये नहीं कुछ दिनों तक अपने आपको समाज से अलग कर लें ।
#Go_Corona





कोरोना बहुत छोटी सजा है, अरे इंसान अपने ग़ुनाह देख और सोच… तेरी सजा क्या है ..!! 





जीवन मे आप कितने भी पॉजिटिव हों
वर्तमान मे आपके रिपोर्ट नेगेटिव
आना बहुत जरूरी है
संत कोरोना दास





सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
कोरोना को धोना हैं।






जब वक्त सही होगा तब
मंडप भी सजेगा,
सहेरा भी सजेगा,
हाथ भी मिलेंगे!
पर फिलहाल के लिए “नमस्ते” 





भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!




प्रकृति बेहद खूबसूरत है ,
जब तक उससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है ,
इंसान की औक़ात रखी रह जाती है ,
जब प्रकृति अपना रंग दिखलाती है।।।





फैल गया है वायरस से कोरोना
कहती हूँ इससे डरो ना,
बस सख्त सावधानी है रखना,
बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,
Take care to all friends





जब पैसे की लालच थीं
तब विदेश जाते थे
आज जीने की लालच है
तब अपने देश आते है





कृपया मेहमानों का स्वागत
हैण्डवॉश और सेनेटाईजर से करे





C= CLEAN Your ✋🏻 HANDS .
O= OFF Your 👥 GATHERING .
R= RISE Your 💗 HUMANITY .
O= ONLY SICK WERE 😷 MASK .
N = NO TO 🤝 HANDSHAKE .
A = AVOID 🙉 RUMOURS.
STAY SAFE