Wednesday, September 23, 2020

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर

दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकरआँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर @ShayariByArsalan हस्ते गाते जी रहे थे हम,पता नही क्यों दिल लगा बेठे और दर्द मिल गया @ShayariByArsalanबहुत ही दर्द दे गया जो मुझे जरा सी खरोच लगने पे, खुद रोने लग जाता था…@ShayariByArsalanदर्द...

Sunday, September 20, 2020

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते.... @ShayariByArsalan "लफ्ज"...पूरे "ढाई" ही थे, :कभी "प्यार" बन गए तो...कभी "ख्वाब".....@ShayariByArsalanतुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा...

Thursday, September 17, 2020

मोल अश्कों का अब कौन दे...

मोल अश्कों का अब कौन दे...
मोल अश्कों का अब कौन दे...जो खरीददार थे बिक गए.... @ShayariByArsalan मेरी उम्र भी लग जाये उसे , मेरा दिल लगा हुआ है जिससे... @ShayariByArsalanसुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में      एक एक शख़्स दिल लुभा रहा  दूसरे को सताने...

Wednesday, September 16, 2020

एक हो ही जाता हैं....

एक हो ही जाता हैं....
प्रेम दो से शुरू होकर,आखिरकार...एक हो ही जाता हैं....#ShayariByArsalan ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं@ShayariByArsalanइससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.... #ShayariByArsalan बहुत...

Monday, September 14, 2020

हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,

 हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए.....!!!@ShayariByArsalan जब मैं मांगू कोई मंहगा तोहफातुम ढेर सारा वक्त लेकर आना ..,@ShayariByArsalanजन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती...