Thursday, September 17, 2020

जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
जरा दूर रहिये मुझसे....टूटा हुआ हूँ....चुभ जाऊंगा!@ShayariByArsalan बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...@ShayariByArsalan मैं किसी काम का नहीं रहा अब उनके लिए,वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।@ShayariByArsalanटूट...

Monday, September 14, 2020

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मैं किस क़दर तनहा हूँ,
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…@ShayariByArsalan  दिल को कागज समझ रखा है क्या, आते हो, जलाते हो, चले जाते हो @ShayariByArsalanमुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , लोग...

आज उस ने एक दर्द दिया

आज उस ने एक दर्द दिया
 आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। ?@ShayariByArsalan  तू आज कल इस कदर मुझे मेरे ख़्वाबो में दिख रहा है ,के इसका असर मुझे मेरे रातों के अल्फाज़ो में दिख रहा है , रोज लगती है तेरे दीदार की बोली मेरी यादों...

Friday, April 10, 2020

Bahut Tadpaate Hain

Bahut Tadpaate Hain
Jab Milo Kisi SeTo Jara Door Ka Rishta Rakhna,Bahut Tadpaate HainAksar Seene Se Lagaane Waaleजब मिलो किसी सेतो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैअक्सर सीने से लगाने वाले। Ab Tujhse Shikayat Karna,Mere Haq Me Nahin Kyuki Tu Aarzoo Meri Thi,Par Amanat Shayad...

Ham Bikhar Gaye

Ham Bikhar Gaye
Ishq Ki Hamare Bas Itni Si Kahani Hai,Tum Bichhad Gaye Ham Bikhar Gaye,Tum Mile Nahin Aur...Ham Kisi Aur Ke Huye Nahi.इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,तुम बिछड गए हम बिख़र गए,तुम मिले नहीं और...हम किसी और के हुए नही। Shikayat Hai Unhen Ki,Hamen Mohabbat Karna...