Monday, October 5, 2020

सुकून देता है

सुकून देता है
तुझसे दो पल बात करना भी,
#ShayariByArsalan









बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।
#ShayariByArsalan











धोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,
सब कुछ खत्म करने के बाद पास 
आने के इरादे कैसे,??
#ShayariByArsalan












हो सके तो इश्क से परहेज करें,

लत लग गई तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी......।
#ShayariByArsalan










रुसवाईयाँ भुलाने आया था जो ,

खुद रुसवाइयों के बहाने दे गया !!
#ShayariByArsalan










बस इक लम्हा दिशा तेरी ख़ुशबू का गुज़ारा हमने ,
ज़िन्दगी भर उसे  फिर दिल में  संवारा हमने ,

जब भी यादों ने ख़्वाबों से जगाया है हमें ,
ले के होंठों पे हँसी दिशा तुमको  पुकारा हमने ,

कोई कहता हमें पागल तो दीवाना भी कोई ,
किया दुनिया का यूँ हँसना भी गंवारा हमने ,

वक़्त चलता गया पानी के नज़ारों की तरह ,
चाहे कितना किया कश्ती से  किनारा हमने ,

याद है शाम वो  ठहरी दिशा तेरी  पहली वो नज़र ,
तब से खोया है  हर इक साँस हमारा हमने ..... 
#ShayariByArsalan











लकीरों से चूक गए ,
दिशा....
वरना इश्क़ कमाल का था ...
#ShayariByArsalan









लम्हो में किरदार बदल जाते है..

अब लोग रिश्ते उम्र भर कहाँ निभाते है.. 
#ShayariByArsalan










सुना है अधूरे ख्वाब बून रहे है ...., 

          मेरे बिना वो आजकल !!

पहले भी तो कोनसा मेरा 
   
 उनके ख्वाबो में ठिकाना रहता था !!
#ShayariByArsalan











बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था, जब मैने झांक कर अपने अंदर देखा था....।
#ShayariByArsalan










 इन मीठी सी हवाओ में 

सुर्खिया तेरी मिलती है 

कुछ हल्की सी बूंदो संग 

तेरे पैगाम सुनाती है !!
#ShayariByArsalan










 मुसाफ़िर हुँ उस मंजिल का 

    जिस मंजिल की वो राह है 

वो मछली है तैरते पानी की 

     मेरा रुतबा उसके सामने जैसे 
 
डूबी हुई नाव है  !!
#ShayariByArsalan












 इतना सस्ता भी ना हो ए दिल ,

किसी के भी बातों में हार जाएगा !
#ShayariByArsalan








वो हमारी गुलाबी रंगत का  राज़ पूछते है...

कैसे कहें रगो में खून कम वो ज़्यादा है...








तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा,..!!! सांझ_सवेरे हर पल
बस इक ख्याल तेरा...!!!
#ShayariByArsalan