Wednesday, July 21, 2021

वक़्त लम्बा हैं,

वक़्त लम्बा हैं,
जख्म गहरे हैं,
जख्म तो भर भी जाते पर ,
साहब,
दिए भी किसी खास ने हैं।
@ShayariByArsalan






तुम करना मेरा इंतज़ार .. यूँ ही बाहें फैलाये,
मैं मिलूंगी तुमसे ..दुनियां के उस पार,

तुम भले ही न चलना.. मेरे हमसफ़र बन के पर,
मिलना मुझे .. मेरे आखरी सफर के बाद,

देखना मुझें आसमां की तऱफ,
ख़ुद पर बरसने की फ़रमाइश लेकर,

मैं घनघोर सावन सी बरस जाऊँगी तुमपर,
अपनी ज़िन्दगी की आख़री ख्वाइश लेकर,

ठंडी हवा के झोंके सी तुम्हें छू लूँगी,
इतरा लूँगी थोड़ा इठला लूँगी,
चंचल हवा सी तुम्हारे पास मंडरा लूँगी,

बस तुम करना मेरा इंतजार सांसे चलने से लेकर
सांसे चलने बाद तक...!!!
@ShayariByArsalan









समेट लो एक बार खुलकर अपनी बाहों में
कोई पूछे तो कह देना ईद है
@ShayariByArsalan








ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत! 
@ShayariByArsalan







एक उम्र है ज़ो तेरे बगैर गुजारनी है,

एक लम्हा है ज़ो, तेरे बगैर गुजरता नहीं...!!
@ShayariByArsalan







हाय रे इश्क़ कितनो की जान लेगा
क्या कहा,
इश्क़ तू खुद अधूरा है।
इश्क़ जब तू खुद अधूरा है।
तो मेरा प्यार कैसे पूरा कर पाएगा।
@ShayariByArsalan












रांझे सा हाल तो हम भी कर ले

मुशर्द हीर सी वफ़ा तो मिलें....🖤
@ShayariByArsalan










लोग भी कमाल करते है, 
दोस्त दोस्त बोल कर  
इस्तेमाल करते है! 
@ShayariByArsalan










उमर क्या कहूं नादान है मेरी
सबको प्यार देना पहचान है मेरी
आपका दिल ज़ख्मों से भरा हो
दिलो को रिपेयर करने कि दुकान है मेरी !!
@ShayariByArsalan








मै क्या करू की तेरी अना को सुकून मिले,
गिर जाऊ, टूट जाऊ, बिखर जाऊ, मर जाऊ.!!
@ShayariByArsalan


Friday, September 25, 2020

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
@ShayariByArsalan








 जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, 
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी....
@ShayariByArsalan








तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने....
ज़रा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह...
@ShayariByArsalan










लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ दिशा

मगर, इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…
@ShayariByArsalan











 तेरे लिये मेरी इबादतें वही है

तू शर्म कर तेरी आदते वही है... 
@ShayariByArsalan











मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था....
@ShayariByArsalan










कितने मासूम होते हैं ना ये आँसू, 
निकलते भी उनके लिए है ,
जिन्हें इनकी परवाह तक नहीं.... 
@ShayariByArsalan










हमारे जैसे...शौक ना पालिए, जनाब... 
हमारी अदाएँ तो...,                                                        हम पर ही जंचती हैं ....
@ShayariByArsalan










किसी को भूलने के लिए ,
जिंदगी में ,
किसी का होना जरुरी है... 
@ShayariByArsalan









 बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहे हैं हम.... 
@ShayariByArsalan










खैरियत से हूँ मैं,मेरे शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफाजत रखना..
@ShayariByArsalan











जहां तक आके तुम वापस गए हो न,,, 
वहां अब तक कोई पहुचा नहीं दिशा
@ShayariByArsalan











 हैं दूर बेशक पर दिल में ख़्याले यार है,
मिलना जुलना छूटा है ताल्लुक़ बरकरार हैं... 
@ShayariByArsalan










आ जाती है कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे
हमको नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है... 
@ShayariByArsalan










ना होगी किसी और से , 
इतनी मोहब्बत  ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को , 
तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है... 
@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, 
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.... 
@ShayariByArsalan










हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने, 
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का.... 
@ShayariByArsalan












जिसकी मोहब्बत पूरी हुई है ,
मुझे उसकी हथैली देखनी है, 
कैसी होती है वो लकीरें ,
जो मेरे हाथों में नहीं है...
@ShayariByArsalan











इश्क़ का जूआ हम खेल चूके हैं साहब, 
रानी किसी ओर की थी, ओर जोकर हम बन गये.... 
@ShayariByArsalan










जो लोग तुम्हारा चेहरा देख कर दर्द नहीं पढ़ सकते,
 उन्हें ज़ख्म खोल कर दिखाना ज़ख्मों की तौहीन होगी.... 
@ShayariByArsalan










 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…
@ShayariByArsalan











 मैं तुम्हे कुछ नहीं कहता दिशा,,
मैं अपने आप से परेशान हूँ... 
@ShayariByArsalan










 कोई सोता रहा रात भर, 
कोई रोता रहा रात भर.... 
@ShayariByArsalan









दुख दिखा नही सकते लिख तो सकते है, 
क्या करे मैडम हम पैदा हुए लड़के है.... 
@ShayariByArsalan











 आ देख मेरी आंखों के ये भीगे हुए मौसम, 

ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हैं हम.... 
@ShayariByArsalan









घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है , 
शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती है... 
@ShayariByArsalan











वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें, 
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से......
@ShayariByArsalan










वो तो चली गई पर 

मैं उसे खो भी नहीं सकता... 

जब याद आती है खामोश हो जाता हूँ 


लड़का हूँ ना रो भी नहीं सकता.... 
@ShayariByArsalan