Wednesday, September 9, 2020

चाय कैसी बनाते हो पहले ये बात होगी

ना मंगनी की बात होगी 

ना बारात की बात होगी

चाय कैसी बनाते हो पहले ये बात होगी 

#ShayariByArsalan








 मै तुम 

और खूबसूरत सी शाम 

एक चाय की प्याली 

और दो प्यार के जाम 

#ShayariByArsalan






 ए इश्क़ आ तुझे मै गले लगा लूं

 बाहों में भरकर कुल्हड़ वाली
          
       चाय बना लूं

@ShayariByArsalan







 वो चाय ही क्या ? 

जो कड़क ना हो 

वो दिल ही क्या ? 

जिसमे धड़क ना हो 

प्यार तो आपने भी किया होगा 

मगर सुनो 

वो इश्क़ ही क्या 

जिसमे तड़प ना हो 

ShayariByArsalan






 एक कप चाय...

दो हम....

तीसरी मोहब्बत की निशानी 

और क्या जिंदगानी....


@ShayariByArsalan








 Chai jesa ishq kiya hai tumse



Subah sham na mile to sardard rehta hai

#ShayariByArsalan








 इश्क़ छन रहा है कुल्हड़ में 

जिसे बसाना है बसा लो अपने सीने में !!


@ShayariByArsalan






 आखिर मोहब्बत है मेरी 

अकड़ तो होनी चाहिए 

लड़की हो या चाय 

कड़क तो होनी चाहिए 



@ShayariByArsalan









 सुनो दर्द ए मोहब्बत का 

इलाज लाया हूं 

एक कप चाय लाया हूं 

@ShayariByArsalan







 मै बात किसी की करता हूं 

तो बात तुम्हारी आती है 

प्रेम से घिरते बादल मै 

बरसात तुम्हारी आती है 

मेरे इश्क़ का आलम क्या 

पूछोगे तुम ?

मै चाय की चुस्की लेता हूं 

तो याद तुम्हारी आती है 


@ShayariByArsalan