Monday, October 5, 2020

मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,

जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... 
@ShayariByArsalan





सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते।





 खुशी पैसे पर नहीं 

परिस्थितियों पर निर्भर करती है 

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश था 

तो दूसरा उसे बेच कर 

तीसरा उसे फोड़ कर





हमेशा किसी के नज़दीक रहना हो तो 

उससे थोड़ा दूर ही रहना चाहिए 
#ShayariByArsalan







 वफा का नाम सुना था, पुराने लोगों से,
लेकिन हमारे दौर ,में यह बेवफ़ाई  
मैं बदल गया.....।।
#ShayariByArsalam









जो मोहब्बत बंद है,दिल के दीवारों
में, न जाने कितने सालों से, क्या वो
फिर से चाहत के ख्वाब देखता होगा....।
 #ShayariByArsalan







कुछ ख्वाहिशें पूरी ना हो तो ही 
अच्छा है,क्योंकि चाँद सबको तो
मिल नहीं सकता.....
#ShayariByArsalan










भरोसा किसी अपनो पर किया था
सजाये शायर काटने आया हूं
खुशियों से वास्ता नही है मेरा
हाँ गम बहुत है बस
वही बांटने आया हूं
#ShayariByArsalan









ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं।?

जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं
#ShayariByArsalan










शुक्र तो इस

बात का भी है कि

खुदा ने दुख सहने 

वालो में रखा है

दुख देने वालों में नहीं
#ShayariByArsalan














वो ये कैसी वफ़ा निभा गए,
इतनी आसानी से मुझे भुला गए,
#ShayariByArsalan














मोहब्बत के बाजार में,
हमें मुनाफा नहीं मिला,

सारी खुशियां मेरी बिक गई,
बदले में दर्द बहुत मिला,
#ShayariByArsalan











वफ़ादार आईना कोई उसके सामने अगर आ जाता, तब उसको सारी उसकी बेवफाई  नज़र आती,।
#ShayariByArsalan










मै प्यार से मज़ाक कर सकता हूं 

पर मज़ाक से प्यार नहीं करता  
#ShayariByArsalan












खत्म हो गई दरमियां हमारे सारी,
चाहते और मोहब्बत, लेकिन मेरी
 आखिरी ख्वाहिश तुम ही हो....,
#ShayariByArsalan


Monday, September 14, 2020

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, 
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…
@ShayariByArsalan









 दिल को कागज समझ रखा है क्या, 

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो 
@ShayariByArsalan








मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 

लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”
@ShayariByArsalan










 ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
@ShayariByArsalan






 हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
@ShayariByArsalan











 मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते....
@ShayariByArsalan












 शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है 

आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है
@ShayariByArsalan














 इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!
@ShayariByArsalan












 ये जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझ से, 
सुकून देता है  तेरा दिखते रहना भी 
@ShayariByArsalan






किसी का दिल जीत सके,

 इतनी खूबी तो नहीं कि किसी का दिल जीत सके,
मगर कुछ पल ऐसे छोड़ देंगे कि भूल नहीं 𝓹𝓪𝓸𝓰𝓮
@ShayariByArsalan




लगता है कुछ काला जादू किया है तूने,
दिल मरता है...जिंदा होता है.. 
और... फिर मरता है... तुम पर...

@ShayariByArsalan








 कसूर उनका नहीं.,
जो मुझसे दूरियाँ बना लेते हैं..!

रिवाज हैं जमाने में..,
पढ़ी किताबें ना पढ़ने का..!

@ShayariByArsalan










 हालात सिखाते हैं 

बातें सुनना और सहना !

वरना हर शक्स फितरत

से बादशाह ही होता है !!

अंधेरे में जब हम दीया 

हाथ में लेकर चलते हैं 

तो हमे यह भ्रम रहता है कि 

हम दीये को लेकर चल रहे हैं...

जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है 

दीया हमे लेकर चल रहा होता है।

 @ShayariByArsalan







आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो ,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो

@ShayariByArsalan








 ज़िन्दगी है मेरी बदहाल न जाने कब से बदहाल हुई ज़िदंगी को अब कैसे जिया जाये

@ShayariByArsalan








 अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 
@ShayariByArsalan










Tu Mohabbat Thi 

Isliye Tujhe Bhao Diya 

Warna Ignoree Me 

Main P. H. D Ki Hai... 
https://m.facebook.com/pages/category/Personal-Blog/Shayari-By-Arsalan-110201757340379










 आज "किसी" ने मुझसे "पूछ" ही लिया

ज़ुबाँ बहुत "मीठी" है ज़ख़्म "गहरा" तो नहीं... @ShayariByArsalan








 वो मास्क लगाकर गुजर जाए करीब से,
उसे भी में मुलाक़ात समझूंगा
@ShayariByArsalan







Sunday, September 13, 2020

उससे एहसास अपनी

Yaha sab ko mile pyar

Ye jaruri toh nahi

Ho kismat par ektiyar 

Ye jaruri toh nahi

Jo khate hai har wakt

Sath jene ki kasme

Ho sath jene ko tiyar

Ye jaruri toh nahi

#ShayariByArsalan






Mujhe ab is zamane pr

 bhrosa na rha, ....
Isse tu mera bhana na

 smjhna, .......|
Ek bar dil tutt chuka h, 

Ab tudwane ka irada na rha...

#ShayariByArsalan







Tu ek bar kehke to dekh, 

Zindagi jeene ki bat na kr,
 
Hm to tere liye apni jaan

 jhan sb luta denge..

#ShayariByArsalan







 बढ़ती जा रही है..,* 
चैनल में शायरो की तादात...!*

*वाह...!! रे इश्क ..*
*तूने किसी को भी नहीं बख्शा ..!
#ShayariByArsalan






 मोबाइल की टाइपिंग स्पीड, 
मैसेज टोन, और चेहरे पर आती
 स्माइल..

बताती है कि सामने वाला इश्क में
 बर्बाद होने चल दिया है...

@ShayariByArsalan 






एक तू ही है जो दिल में समा गयी  वरना....

कोशिशें तो हजारों ने की थी..


#ShayariByArsalan






 तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोईनही मुझेचाहने वाला....
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझेअपने सीने लगाने के लिए...
@ShayariByArsalan






 मेरे सजदे की दुआएँ तुम क्या जानो हमदम...

सर झुका तो तेरी खुशी माँगी हाथ उठे तो तेरी जिँदगी...!!
@ShayariByArsalan





       

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना...

मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती...!!!
@ShayariByArsalan







        

 मिट्टी  भी  जमा  की...
और  खिलौने  भी बना कर  देखे..

ज़िन्दगी  कभी  न 
मुस्कुराई  फिर  बचपन  की  तरह..
@ShayariByArsalan





 



~हो मोहब्बत तो रूह से हो..!! वरना, दिल तो अक्सरर
भर ही जातें है..!
@ShayariByArsalan







 इश्क़ की दुनिया है साहिब 

यहाँ कुछ भी हो सकता है

दिल मिल भी सकता है

और खो भी सकता है!!

जिसे तुम चाहते हो

किसी और का भी हो सकता है

तुम समझो इबादत

वो गुनाह भी हो सकता है!!

अपना समझो जिसे

वो सपना भी हो सकता है...

#ShayariByArsalan








इस बेगानी दुनिया में 

तेरी उम्मीदों का सहारा लेकर

हम तुम्हें फिर से चाहेंगे

एक उम्र दुबारा लेकर ....!!

 @ShayariByArsalan









 वक़्त ने वक़्त 

को समझा दिया

की अब कोई 

ऐसा वक़्त नहीं है 

जिस वक़्त हम 

दोबारा से अब

एक हो जाए 
 @ShayariByArsalan









 उससे एहसास अपनी 

मोहब्बत का जताने के लिए

ना जाने कितने शेर लिख दिए

हमने जमाने के लिए।


 @ShayariByArsalan