Wednesday, September 23, 2020

अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा

अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा,,
अब मेरे दिल की ज़मीन पर, बस  तेरी ज़मींदारी है....
@ShayariByArsalan





 तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम, 
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम... 
@ShayariByArsalan





सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना, 
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.....
@ShayariByArsalan







चल अब तू अपना हुनर आज़मा के दिखा
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा
@ShayariByArsalan









 कुछ तो हुआ है मुझे ,

कि मैं पहले जैसा नहीं रहा,

तू तू रही पर मैं मैं नहीं रहा।
@ShayariByArsalan









 रात भर नींद नहीं आई मुझे , 
बस तुझसे दो पल बातें करना चाहता था... 
@ShayariByArsalan









 ख़ामोश सा शहर और गुफ़्तगू की आरज़ू 

हम किससे करें बात, कोई बोलता ही नही.....
@ShayariByArsalan








बचके रहना इन बदलती हवाओं से,
हमें तो इन्होंने अपना आशिक ही बना दिया,
हफ्तों से लेटे हैं बिस्तर-सी सलाखों में,
बाहरी दुनिया से हमारा रिश्ता ही मिटा दिया।
@ShayariByArsalan









 हमने  देखे थे  हज़ारों ख़्वाब “तुम्हारे साथ

और अब तुम्हारा साथ भी “एक ख़्वाब है 
@ShayariByArsalan









 बहुत सोच कर
अपनों से रूठा करो यारो;
आजकल मनाने का रिवाज़
ख़त्म सा हो गया हैं ...
@ShayariByArsalan










Tum Dil Ban Kar Dharkte Ho Mere Seenay Mein ,
Yehii Ek Aass Mujhe Marne Nahi Deti ......
@ShayariByArsalan









जी न सकूँ मैं जिस के बग़ैर अक्सर याद न आया वो, 
तुझ को भी क्यूँ याद रखा सोच के अब पछताते हैं... 
@ShayariByArsalan









अगर वो मेरी हो जाती तो में ,
दुनिया की सारी किताब से ,
लफ़्ज़े बेवफा मिटा देता..... 
@ShayariByArsalan









तन्हाईओं का सफर हर हद पार करता चला गया , 
हम करते रहे गुनाह उन्हें पाने की ख्वाइशों का ,
 वो बन बेखबर किसी ओर की बाँहों में सिमटा चला गया..... 
@ShayariByArsalan









चलो खामोशियों की गिरफ्त में चलते हैं, 

बातें ज्यादा हुईं तो....जज्बात खुल जायेंगे....
@ShayariByArsalan









तुम तक आने के लिये,
मैंने पार किया हैं खुद को।
@ShayariByArsalan









दिल ना-उमीद तो नहीं,
नाकाम ही तो है।
लम्बी है ग़म की शाम,
मगर शाम ही तो है।
@ShayariByArsalan









 एक Medal मेरे प्यार को भी दे दो कोई,
जो वक़्त से भी तेज़ बदल गया .... 
@ShayariByArsalan









मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब अपना ख्याल रखना कही तुम्हे कोई तुम्हारे जैसा ना मिल जाए .... 
@ShayariByArsalan







तुम किसी के साथ कितना भी अच्छा क्यों न कर लो,
पर Time आने पर लोग अपनी औकात दिखा ही देते हैं .... 
@ShayariByArsalan