Friday, September 18, 2020

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun, 
Mai iss intezaar mai hun ki koi haadsa ho jaye..... 
@ShayariByArsalan











 Lakdi Ke Makano Mein Chiraago Ko Na Rakhiye, 
Apne Bhi Yeha Aag Bujhaane Nahi Aate..... 
@ShayariByArsalan









भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...
@ShayariByArsalan







 बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी, 
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है...
@ShayariByArsalan







 तुम पर गुजरी तो आह , 
हम पर गुजरी तो वाह
@ShayariByArsalan








 सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता... 
@ShayariByArsalan









 मुझसे मुँह न लगाना,
मैं एक बेवफा का जूठा हूं...
@ShayariByArsalan








बार बार जाती है नजर क्यों, 
तुम पर मेरी कलम की, 
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम , 
मेरे पिछले जन्म की....
@ShayariByArsalan








 एक तु ही हैं जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं, 
यूं तो हमारे लफ्ज़ सुनने को दुनियां बेताब हैं....
@ShayariByArsalan









 खत के छोटे से
तराशे में नहीं आएंगे ।
ग़म ज्यादा है
लिफ़ाफ़े में नहीं आएंगे।
मुख़्तसर वक़्त मे
ये बात नहीं हो सकती।
दर्द इतने हैं दिलासे
में नहीं आएंगे।
उसकी कुछ खैर
खबर हो तो बताओ यारों।
हम किसी और
दिलासे में नहीं आएंगे..!!!
@ShayariByArsalan









कहाँ मिला मैं तुझे ये सवाल बाद का है,
तू पहले याद तो कर किस जगह गँवाया मुझे.... 
@ShayariByArsalan








 "पारस" हो गए है हम ; 
यूं "छूकर" तुम्हें
ना "उम्र" बढ़ती हैं;  
ना "इश्क" घटता हैं...
@ShayariByArsalan









कुछ नहीं चाहिए 
तुम्हारी एक मुस्कान काफी है,
तुम दिल में बसे रहो 
ये अरमान ही काफी है... 
@ShayariByArsalan










एक मशवरा है...मेरी तरफ से आपके लिए........

एक दफा जो गलती कर दो फिर वहीं  गलती दोबारा मत करना और क्या कहा मोहब्बत हा ये तो गलती से भी मत करना......
@ShayariByArsalan










वो ‘दौर’ अब कहाँ.. कि उनकी हो जुस्तुजू  

इस दौर में तो.. हम को ख़ुद अपनी ‘तलाश’ है ।
@ShayariByArsalan








इश्क़ में खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली और इस बात का मलाल भी नही मुझे...
@ShayariByArsalan










बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan










 न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल 
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
@ShayariByArsalan











Mujhse pyaar se mat bola karo, Mera dil bewakoof hai pyaar main padh jata hai.... 
@ShayariByArsalan









 दिल की हालत बताई नहीं जाती,  
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, 
 बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,  
वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती... 
@ShayariByArsalan











याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है,  मोहब्बत कसक बनके उभर आती है... 
@ShayariByArsalan











 बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan












तेरा चेहरा नही हट रहा मेरी आँखों के सामने से, क्या करूँ मर जाऊ, 

 या ज़िंदा रह कर तेरी तरह ओरो की ज़िंदगी बर्बाद करू...
@ShayariByArsalan









निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता....
@ShayariByArsalan











महफूज कर लो मेरी आवाज को तुम,
मेरे बाद यहाँ सन्नाटा बहुत होगा....
@ShayariByArsalan










 गर्दिश भी, लाचारी भी 
और उस पर खुद्दारी भी,

कैसे कर लेते हो यार ? 
इश्क़ भी, दुनियादारी भी... 
@ShayariByArsalan











 मेरी बाहें जब तरसती हैं 
तुम्हे अपने सीने से लगाने को

मैं कागज पे उतार के तुम्हें, 
अक्सर अपने गले लगाता हूँ..... 
@ShayariByArsalan










हो सके तो,
दूर रहो मुझसे...

टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा..... 
@ShayariByArsalan











नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है.... 
@ShayariByArsalan










मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं..
@ShayariByArsalan










 शीशा अगर टूटे तो बहुत आवाज़ होती है 
मगर दिल टूटने की सदा कोई नही सुनता...
@ShayariByArsalan