Saturday, July 10, 2021

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!!
Shayari By Arsalan





महसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,


वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....

@ShayariByArsalan







एक बात मेरे दिल से नही जाती है
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!

@ShayariByArsalan









आज बता रहा हूँ नुस्खा-ए-मौहब्बत‌ की ज़रा गौर से सुनो,

    न चाहत को हद से बढ़ाओ, न इश्क़ को सर पे चढ़ाओ
Shayari By Arsalan







तुम ‍ नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो,


    मैं मोहब्बत  से इस्तीफा, मरते दम तक नहीं  दूंगा.

@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत पुराने मुकदमों की

         तरह होती है...


   ना खत्म होती है और ना इंसान

     बाइज्जत बरी होता...!! 

@ShayariByArsalan







अब हमें इतना भी मत पढ़िए हुजूरके हमारे लफ्ज...

आपके दिल पर हुकूमत करने लगें...

@ShayariByArsalan







बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है जो मेरे मन की ख्वाहिश है..

@ShayariByArsalan








आपके सिवा कोई नहीं है
इस दिल मे
अब मैं भी आपकी और
ये जिंदगी भी आपकी....!!

@ShayariByArsalan








मिसाल-ए-खाक कहीं पर बिखर के देखते हैं !!क़रार मर के मिलेगा, तो चलो मर के देखते हैं !!

@ShayariByArsalan









तोहफे में दिया है उसने आंसू..उदासी.. अकेलापन .. 

उसकी हर दी हुई चीज संभाल कर रखी है हमने, तो ये भी रखा जाएगा.....

@ShayariByArsalan