Thursday, September 17, 2020

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का...
@ShayariByArsalan






सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है 
बाद में तो सब समझदार हो जाते है... 
@ShayariByArsalan







Tanhaiyo mai hogi tujhe meri qadr...

 Abhi to bht log h 

tere pass baat krne ko.... 
@ShayariByArsalan










निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता
@ShayariByArsalan







कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
 की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
 साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
 की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..... 
@ShayariByArsalan










 रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, 
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है, गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से ,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है... 
@ShayariByArsalan










 मुझे उसके पहलु में आशियाना ना मिला ,
उसकी जुल्फों की छाओं में ठिकाना ना मिला, 
कह दिया उसने मुझको बेवफ़ा, 
जब मुझको छोड़ने का उसे कोई बहाना ना मिला ... 
@ShayariByArsalan








 दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए

फ़िर दिमाग़ कहता है
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.... 
@ShayariByArsalan









 किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ... 
@ShayariByArsalan











 तुझे पाने को जहा बैचैन है दिल 

उस से ज्यादा तुझे खुश देखने को तरसता है दिल.... 
@ShayariByArsalan