Wednesday, July 21, 2021

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, 
अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!
@ShayariByArsalan






एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
..
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
@ShayariByArsalan










Are nahi murshed bahut khus hu me

Ha bs ankho pe dhayan mat dijiye
@ShayariByArsalan












हम तो हंसते हैं 
दूसरों को हंसाने के लिए 
वरना जख्म तो इतने गहरे हैं की
ठीक से रोया भी नहीं जाता...
@ShayariByArsalan















मंजिले भी उसकी थी,
रास्ता भी उसका था...
लोग भी उसके थे,
काफिला भी उसका था...
साथ साथ चलने की कोशिश भी उसकी थी,
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था...
आज क्यों अकेला हूं दिल यह सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थे क्या खुदा भी उसका था...
@ShayariByArsalan








खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
@ShayariByArsalan











ये मेरी मजबूरी कहो, या हिम्मत,
.
.
तुम्हारे बगैर जी रहा हूँ, मुस्कुरा रहा हूँ.!
@ShayariByArsalan









नज़र झुकी है मेरी झुकी रहने दो

मैं देख लूँगा तो और तमाशा होगा 
@ShayariByArsalan








Aaj aaina bhi sawal kr betha 

Tu kiske liye apna ye haal kar betha
@ShayariByArsalan











फिर हुआ गली में तमाशा आज सवेरे..

वो मुझे, मैं उन्हें ....
लोग हमें देखते रहे.."
@ShayariByArsalan

Tuesday, July 13, 2021

मोहब्बत में लाजमी है शक करना

मोहब्बत में लाजमी है शक करना 

 बेटा घर से बाहर हो तो मां को फिक्र लगी रहती है।
@ShayariByArsalan







लेना था तो तुम यूं दिल ले भी ले सकते थे

बार बार जिक्र वफा का करके जान ना लिया करो।
@ShayariByArsalan












उदास आंख थी बिना काजल के उसकी

फिर अपने ख्वाबों से उसे सजाया मैने।
@ShayariByArsalan















पल पल हमदर्दी जताने वाले

निभाने के वक़्त 

दूर खड़े नजर आते है 
@ShayariByArsalan












जिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं

मैंने हर शख्स को यहाँ

खुशियों का इंतजार करते देखा है___!!
@ShayariByArsalan












हम इंसान है ऊपर एक लड़के भी

हम कटने के लिए पैदा ही होते है दोस्त।

कभी इश्क में कभी जिम्मेदारी में कटा है

लड़के का आधा जीवन घर के बाहर कटा है

खुद से जीता तो गैरो से हार गया 

गैर जो हाथ थामे तो अपनों से हार गया

बचपन में पढ़ाई जवानी में जिम्मेदारी 

ये उम्र पूरी किसी न किसी बोझ से दबा है

कोई दिल पर छप गया तो कोई नजर से हटा है

जाने कितनी बार कटनी है जाने कितनी बार कटा है

लड़का भी पागल है और तुम्हे भी पागल जान कर हंसा है 

जाने कितनी बार लड़के की तमन्ना जगी है 

जाने कितनी बार घर वाले के लिए मरा है।
@ShayariByArsalan























जिस्म से रूह खींचने का हुनर आता 

तो सब से इस जिस्म को बेजान करते हम।
@ShayariByArsalan















खामोश हूं जनाब कुछ सोच कर

वरना किसे शोरोगुल पसंद नही होता।
@ShayariByArsalan















ये प्यार मोहब्बत के चक्कर में 
लोगो ने अपने best Frnd ज़रूर खोये है 
@ShayariByArsalan










|मेरे मरने पर कौन रोता है इससे मतलब नहीं
मेरे रोने पर कौन मरता है इससे मतलब है
@ShayariByArsalan


















मुझसे दूर जाने की बात 

वो सह नही पाती

प्यार वो भी करती है 

बस कह नही पाती 
@ShayariByArsalan

Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
हैरान सा है!!!
कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना
"बे-ईमान" सा है???
@ShayariByArsalan







सुनो,
तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....
तुम्हारे कारण नहीं.................!!!
@ShayariByArsalan










पत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगे
मोम नहीं जो साँचे में उतर जाएँगे
@ShayariByArsalan











माज़ी की अधूरी तदबीर हो तुम
मेरे पैरों की जन्जीर हो तुम
ख्वाब में मुझे बैचेन जो कर दे
धुंधली हाँ! धुंधली सी तस्वीर हो तुम!!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत हमारी यूं मात खा गई,
दोनो राज़ी हुए तो जात आ गई!!
@ShayariByArsalan










दूर रहो! टूट गई हूं मैं,
चुभ जाऊंगी!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत में मिलावट पसंद नहीं हैं हमें 
अगर में ख्याल हूँ तुम्हारा तो ख्वाब भी मेरे ही आने चाहिए...
@ShayariByArsalan









कुछ दिन तो हुए है दर्द को हवा हुए,
और मौसम भी कैसा कर डरा रहा है,
आँख से आँसू सूखे नही अब तक,
के ये दुनिया हमको रुला रही है।
@ShayariByArsalan








अब पत्थर हो गया मेरा दिल भी,
मेरे आंसुओ को तमाशा बोल गया दिल के एक करीबी!!
@ShayariByArsalan









गम - ए- जुदाई के आंसुओ से भीग चुके है,
ज़ालिम ये इश्क तो बरसात निकला!!
@ShayariByArsalan

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,
वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीब
हैं...
@ShayariByArsalan








अब वो सिलबट्टे की तरह
नहीं पीसी जातीं,
नये जमाने की है,
ग्राइंडर की तरह
ग्राइंड की जाती है।
@ShayariByArsalan











होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का ....
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई ...!!
@ShayariByArsalan








Koi Tumse Puche Kon Hoon Main
Tum Keh Dena Koi Khaas Nahi
Ek Dost Hai Kacha Paka Sa
Ek Jhoot Hai Aadha Sacha Sa
Ek Khuwab Adhoora Poora Sa
Ek Phool Hai Rookha Sookha Sa
Ek Sapna Hai Bin Socha Sa
Ek Apna Hai An Dekha Sa
Ek Rishta Hai An Jana Sa
Haqiqat Men Afsana Sa
Kuch Pagal Sa Deewana Sa
Bas Ek Bahana Achha Sa
Jeevan Ka Aisa Sathi Hai
Jo Door Ho K Bhi Paas Nhi
Koi Tumse Puche Kon Hoon Main?
Tum Keh Dena Koi Khaas Nahi
@ShayariByArsalan













दुनिया के सामने अकंड़ के चलने वाला वो लड़का 
झुक के मेरी पायले सम्भालता हैं 
हाँ यही तो इश्क़ है।। 
@ShayariByArsalan










झांकती हैं मेरी बेसब्र निगाहें अक्सर दरीचे से...

क़भी तो यूं हो कि तू कूचे से मेरे होकर गुज़रे...!!
@ShayariByArsalan






कभी तो आओ किसी रोज तुम यूं ही हम से मिलने
पाबंदियां शहर में हैं तुम्हारे ख्यालो में थोड़ी
@ShayariByArsalan










कुछ अल्फ़ाज़ के सिलसिले से बनती है शायरी,

मगर... कुछ चेहरे पूरी ग़ज़ल होते हैं ..!!
@ShayariByArsalan










कहते है हर "चीज़" की एक "इन्तेहा" होती है..

.

फिर ये "मोहब्बत" क्यूँ किसी से "बेइन्तेहा" होती है...!!
@ShayariByArsalan










हाँ वहीं किनारे..
अक्सर एक कविता तिल बनकर ठहर जाती है..अक्सर वहीं मेरे शब्द तुम्हें टकटकी बाँध देखते हैं..अक्सर वहीं मुस्कुराहटों की नाव चलती है..अक्सर वहीं मैं जीवन रोक लेता हूं..

तुम्हारे होठों पर प्रेम की गुलाबी नदी बहती है..
तुम्हारे_लिए पारिजात सी लड़की
@ShayariByArsalan


काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से
तो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता..
@ShayariByArsalan








बिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,,,,
ये कमबख्त झुमके तो आवाज देकर बुलाते हैं....!!!
@ShayariByArsalan







_#माँ #बाप की अहमियत उस #औलाद से पूँछो_

_जिन्हें मिलने के लिए #कब्रिस्तान जाना पड़ता है !_

_#लाडलो__माँ_बाप_की_कद्र_किया_करो 
@ShayariByArsalan










प्रेम का एक रूप ये भी है 
तबियत किसी एक कि खराब हो 
चेहरे से बीमार दोनों नजर आते है...!!
@ShayariByArsalan









सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,

आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।।
@ShayariByArsalan











माना कि तुम्हें...DP ,Status. or story में नहीं लगा सकती

पर यकीन मानो तुम्हें जहाँ भी रखा है.....बहुत महफ़ूज़ रखा है
@ShayariByArsalan















मैंने हर संभव प्रयास किया, फिर भी मैं असफल रहा तुम्हारा प्यार बनने में.. भूल जाता हूं कि मैं स्वयं के लिए योग्य नहीं तो तुम्हारे लिए योग्य कैसे हो सकता हूं।

तुम्हें याद है जब भी मैं तुम्हारे पास आता था तुम्हारे शहर एक सूकूं सा मिलता था मुझे, जब भी तुम्हें देखता था दिल चाहता था कि ये वक्त वहीं रूक जाए।
जानती हो जब भी तुमसे बात करता था तो जी चाहता था ये फोन की बैटरी कभी कम ही न हो, तुमसे अपनी दिनभर की बातें करना अच्छा लगता था फिर बेवजह ही मेरे मुख पर एक मनमोहक मुस्कान तैरती रहती थी। दिन भर लगातार चैट करने के बावजूद हम कभी बोर नहीं होते थे तुमसे, कई घंटे लगातार फोन पर बातें होने पर भी कभी मेरी और तुम्हारी बातें समाप्त नहीं होती थीं। ऐसे लोग धीरे-धीरे सूकून कब बन जाते हैं हमें पता ही नही चलता।

तुम जानती हो यही लम्हा मेरी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों में से एक है, जितने लम्हें हम साथ रहे हैं भले ही वो अल्प थें पर वो बेहद ही खूबसूरत थें। तुम जानती हो तुम्हें खोने की भरपाई मैं ताउम्र नहीं कर पाऊंगा। तुम वो ख्वाब हो जिसे बार बार देखने को जी चाहता है ये जानते हुए भी कि तुम्हें पाना ये आजीवन मुकम्मल नहीं होगा। तुम जानती हो हर रात मेरी आंखों में बीती बातों का पूरा नक्शा उतर आता है उसमे हमारा प्यार, वो तुम्हारे अधूरे वादें और वो सबकुछ जो तुम मुझसे कह ना सकी, और छलकते आंखों को मैं प्रेम प्रवाह में बहने देता हूं मानो किसीने उस बांध को छोड़ दिया हो जिसे सालों से बांध रखा गया था। फिर अचानक अश्रु प्रवाह थम जाता है और मेरी आंखें हकबका जाती है मानो कुछ ढूंढ रही हो शायद तुम्हारी तस्वीर,,, 

 खैर....
_______________तुम___________..!!

एक शब्द ...नही, नहीं...
शब्दों से परे, एक एहसास हो तुम..
एहसास हो..!!!
नही, नही.. एहसासों से परे
एक ख्वाब हो _तुम,
ख्वाब..!!! नहीं, नहीं...
तुम..!!! बस ..._तुम हो....
तुम पास नही हो तो
कभी आँखों में आँसू बन आते हो ____तुम ,,, 
कभी लबों पर मुस्कान बनकर आते हो तुम,,,, 
कभी तिनका तिनका रुहानी 
मोहब्बत का एहसास कराते हो _तुम,,,, 
जब भी मेरे पास आते हो तो एक 
 आँधी बनकर आते हो __तुम....

तुम.. हा तुम.. सिर्फ तुम 
@ShayariByArsalan

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

सच बताओ
ये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा 
@ShayariByArsalan








बेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?

मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!
@ShayariByArsalan









❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..

❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..
@ShayariByArsalan










बङे शौकीन थे हम कभी मुस्कान रखने के...

तुमसे मिलकर बिछङे जैसे लबों की रौनक गायब हो गयी..।।
@ShayariByArsalan









बेजुबा महफिल में शोर होने लगा ..!
ना जाने कौन पढ गया खामोशी मेरी..!!

@ShayariByArsalan








ये तेरे होंठ हैं या, कि कलियॉ गुलाब की

हाथों से जाम छूट गऐ, इन्हें देखने के साथ!!
@ShayariByArsalan









किसी को दाग समेत अपना सको 

तो ही उसे अपना चांद बुलाना

@ShayariByArsalan








तेरा ये रूठ जाना क्यों..

फिर मुझे तडपना क्यों..

तुम तो चले गए थे

मुझे छोड़कर

फिर तुम्हारा लौट आना क्यों.

@ShayariByArsalan










“हम तो फिर भी शायर हुऐ...इश्क़ हार के,

हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।”

@ShayariByArsalan






खुद को किसी की अमानत समझकर,,,


      हर लम्हा वफ़ादार रहना ही "प्रेम' है

@ShayariByArsalan






मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!!
Shayari By Arsalan





महसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,


वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....

@ShayariByArsalan







एक बात मेरे दिल से नही जाती है
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!

@ShayariByArsalan









आज बता रहा हूँ नुस्खा-ए-मौहब्बत‌ की ज़रा गौर से सुनो,

    न चाहत को हद से बढ़ाओ, न इश्क़ को सर पे चढ़ाओ
Shayari By Arsalan







तुम ‍ नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो,


    मैं मोहब्बत  से इस्तीफा, मरते दम तक नहीं  दूंगा.

@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत पुराने मुकदमों की

         तरह होती है...


   ना खत्म होती है और ना इंसान

     बाइज्जत बरी होता...!! 

@ShayariByArsalan







अब हमें इतना भी मत पढ़िए हुजूरके हमारे लफ्ज...

आपके दिल पर हुकूमत करने लगें...

@ShayariByArsalan







बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है जो मेरे मन की ख्वाहिश है..

@ShayariByArsalan








आपके सिवा कोई नहीं है
इस दिल मे
अब मैं भी आपकी और
ये जिंदगी भी आपकी....!!

@ShayariByArsalan








मिसाल-ए-खाक कहीं पर बिखर के देखते हैं !!क़रार मर के मिलेगा, तो चलो मर के देखते हैं !!

@ShayariByArsalan









तोहफे में दिया है उसने आंसू..उदासी.. अकेलापन .. 

उसकी हर दी हुई चीज संभाल कर रखी है हमने, तो ये भी रखा जाएगा.....

@ShayariByArsalan

Monday, October 5, 2020

सुकून देता है

सुकून देता है
तुझसे दो पल बात करना भी,
#ShayariByArsalan









बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।
#ShayariByArsalan











धोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,
सब कुछ खत्म करने के बाद पास 
आने के इरादे कैसे,??
#ShayariByArsalan












हो सके तो इश्क से परहेज करें,

लत लग गई तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी......।
#ShayariByArsalan










रुसवाईयाँ भुलाने आया था जो ,

खुद रुसवाइयों के बहाने दे गया !!
#ShayariByArsalan










बस इक लम्हा दिशा तेरी ख़ुशबू का गुज़ारा हमने ,
ज़िन्दगी भर उसे  फिर दिल में  संवारा हमने ,

जब भी यादों ने ख़्वाबों से जगाया है हमें ,
ले के होंठों पे हँसी दिशा तुमको  पुकारा हमने ,

कोई कहता हमें पागल तो दीवाना भी कोई ,
किया दुनिया का यूँ हँसना भी गंवारा हमने ,

वक़्त चलता गया पानी के नज़ारों की तरह ,
चाहे कितना किया कश्ती से  किनारा हमने ,

याद है शाम वो  ठहरी दिशा तेरी  पहली वो नज़र ,
तब से खोया है  हर इक साँस हमारा हमने ..... 
#ShayariByArsalan











लकीरों से चूक गए ,
दिशा....
वरना इश्क़ कमाल का था ...
#ShayariByArsalan









लम्हो में किरदार बदल जाते है..

अब लोग रिश्ते उम्र भर कहाँ निभाते है.. 
#ShayariByArsalan










सुना है अधूरे ख्वाब बून रहे है ...., 

          मेरे बिना वो आजकल !!

पहले भी तो कोनसा मेरा 
   
 उनके ख्वाबो में ठिकाना रहता था !!
#ShayariByArsalan











बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था, जब मैने झांक कर अपने अंदर देखा था....।
#ShayariByArsalan










 इन मीठी सी हवाओ में 

सुर्खिया तेरी मिलती है 

कुछ हल्की सी बूंदो संग 

तेरे पैगाम सुनाती है !!
#ShayariByArsalan










 मुसाफ़िर हुँ उस मंजिल का 

    जिस मंजिल की वो राह है 

वो मछली है तैरते पानी की 

     मेरा रुतबा उसके सामने जैसे 
 
डूबी हुई नाव है  !!
#ShayariByArsalan












 इतना सस्ता भी ना हो ए दिल ,

किसी के भी बातों में हार जाएगा !
#ShayariByArsalan








वो हमारी गुलाबी रंगत का  राज़ पूछते है...

कैसे कहें रगो में खून कम वो ज़्यादा है...








तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा,..!!! सांझ_सवेरे हर पल
बस इक ख्याल तेरा...!!!
#ShayariByArsalan


मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,

जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... 
@ShayariByArsalan





सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते।





 खुशी पैसे पर नहीं 

परिस्थितियों पर निर्भर करती है 

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश था 

तो दूसरा उसे बेच कर 

तीसरा उसे फोड़ कर





हमेशा किसी के नज़दीक रहना हो तो 

उससे थोड़ा दूर ही रहना चाहिए 
#ShayariByArsalan







 वफा का नाम सुना था, पुराने लोगों से,
लेकिन हमारे दौर ,में यह बेवफ़ाई  
मैं बदल गया.....।।
#ShayariByArsalam









जो मोहब्बत बंद है,दिल के दीवारों
में, न जाने कितने सालों से, क्या वो
फिर से चाहत के ख्वाब देखता होगा....।
 #ShayariByArsalan







कुछ ख्वाहिशें पूरी ना हो तो ही 
अच्छा है,क्योंकि चाँद सबको तो
मिल नहीं सकता.....
#ShayariByArsalan










भरोसा किसी अपनो पर किया था
सजाये शायर काटने आया हूं
खुशियों से वास्ता नही है मेरा
हाँ गम बहुत है बस
वही बांटने आया हूं
#ShayariByArsalan









ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं।?

जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं
#ShayariByArsalan










शुक्र तो इस

बात का भी है कि

खुदा ने दुख सहने 

वालो में रखा है

दुख देने वालों में नहीं
#ShayariByArsalan














वो ये कैसी वफ़ा निभा गए,
इतनी आसानी से मुझे भुला गए,
#ShayariByArsalan














मोहब्बत के बाजार में,
हमें मुनाफा नहीं मिला,

सारी खुशियां मेरी बिक गई,
बदले में दर्द बहुत मिला,
#ShayariByArsalan











वफ़ादार आईना कोई उसके सामने अगर आ जाता, तब उसको सारी उसकी बेवफाई  नज़र आती,।
#ShayariByArsalan










मै प्यार से मज़ाक कर सकता हूं 

पर मज़ाक से प्यार नहीं करता  
#ShayariByArsalan












खत्म हो गई दरमियां हमारे सारी,
चाहते और मोहब्बत, लेकिन मेरी
 आखिरी ख्वाहिश तुम ही हो....,
#ShayariByArsalan


Monday, September 28, 2020

बहुत नाराजगी है तुझसे

बहुत नाराजगी है तुझसे,
 “कल रात तेरी तस्वीर बात
   क्यों नहीं की मुझसे”¿
@ShayariByArsalan







भुला देंगे हम अपना गम सारा  ,

मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा ..... 
@ShayariByArsalan







फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ,
ऐ जिन्दगी ,
ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी ,
उस मिट्टी से ज्यादा गन्दी है ..... 
@ShayariByArsalan









लो आ गए हम भी ,
उस महफिल में ,

जहाँ लिखे जाते हैं ,
किस्से मोह्ब्बत के .... 
@ShayariByArsalan









ख्वाबों के जैसे होते हैं कुछ लोग,
सिर्फ ख्यालों में आते हैं ,
हकीकत में नहीं....।
@ShayariByArsalan








तकलीफें तो बहुत है जिंदगी में,

लेकिन तेरी हँसी हर गम भूला देती है,
@ShayariByArsalan









ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर ,

के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर .... 
@ShayariByArsalan










खूबसूरती 

यह उम्र ढल जाएगी 
चेहरे की चिकनाहट 
झुर्रियों मै बदल जाएगी 

ना मानो मेरी बात जाओ 
ठोकरें खाओगे तब अक्ल आएगी

रंगो में मोहब्बत तलाशते हो तुम
बड़े नादान मालूम होते हो

किसी को रात भर जगा कर
खुदा जाने तुम केसे सोते हो

मोहब्बत उससे करना 
जो मोहब्बत के लायक हो 
अगर दिल साफ है तुम्हारा
तो खुश हो जाओ
तुम इस कहानी के नायक हो 
@ShayariByArsalan








तकदीर में कुछ भी नहीं है,

और हाथ लकीरों से भरे हुए हैं,
@ShayariByArsalan









मोहब्बत के डोर से बंधे रिश्ते,

मुलाका़तों के मोहताज नहीं होते..।
@ShayariByArsalan










मेरी हर एक शायरी मेरे लिए होती है 

मेरी हर बात मै मेरी जिक्र होती है 

खुद को हौसला

देने के लिए हर बार लिखता हूं

हर दिन का अंत खुद के हार से करता हूं

पर हर सुबह खुद को

जीत के लिए तैयार करता हूं 
@ShayariByArsalan











Bahut dard chhupa he seene me , 

Par alag hi maza he dusron samne has ke jeene me .... 
@ShayariByArsalan








मुझे कंगाल होता देख किसी और से 

दिल मत लगा लेना 

मै धड़कन वाला सुनील शेट्टी हूं 

लौटकर ज़रूर आऊंगा 
@ShayariByArsalan








 मिलेगी हमको भी अपने नसीब की खुशियाँ , 
 
बस इंतजार है की कब ये कमाल होता है .... 
@ShayariByArsalan









हार गए दिल , 
  अब शिकवा और किस चीज़ का होगा !

उम्मीद नही थी जिस से 
   क्या पता था प्यार उसी से होगा !!
@ShayariByArsalan


Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, 
भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो,
 इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा,
 महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... 
@ShayariByArsalan








किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; 
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है; 
दर्द तो तन्हाई मे होता है; 
लेकिन तन्हाइयो मे लोगों ने हमे हँसते हुए देखा है.... 
@ShayariByArsalan








दिल टूटा है ,संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, 
की एक पल में हो जाए..... 
@ShayariByArsalan











दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा,
मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, 
तो बिना गम के प्यार कौन देगा... 
@ShayariByArsalan











माना के आपको यकीन नही जिंदगी की डायरी पर, 
हमारा तो दर्द छुपा है हर एक शायरी पर
@ShayariByArsalan









बेशक़ नादानियां है मुझमे बहुत, मगर मुझे चालाकिया नही आती.....
जाने क्यों इतना धोका खाने के बाद भी मुझमे समझदारिया नही आती....
@ShayariByArsalan








ख्वाहिशो ने ही भटकाये है, जिंदगी के रास्ते,

 वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे, मँजिल का पता लेकर
@ShayariByArsalan








कदर किया करो उनकी,
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी तुमसे अच्छे से बात करते है... 
@ShayariByArsalan







हर रोज़ हिसाब करते है सुनो साहिबा
तेरे बाद कुछ नही बचता...
@ShayariByArsalan







खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे, 
करे तो क़यामत तक जुदा न करे ,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, 
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में... 
@ShayariByArsalan








 कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, 
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, 
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है, 
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है ... 
@ShayariByArsalan









सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना, 
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.....
@ShayariByArsalan









रोईहा न कबो काहें की हम तोहरे साथ बानी,
नियरा नईखे तबो दिलवा के तोहरे एकदम पास बानी,
मूँद के अँखियाँ जब कबो झँकबु दिलवा में अपने,
संसियन में महकब तोहरे काहें की आत्मा में तोहरे समाईल बानी।
कब ऊ अंखियन से अपना दिल के इज़हार करिहें,
कबो ता अपना दिलवा में छुपल प्यार के दिखाइहें,
एक एक रतिया बीतत बा उनकर ही इंतज़ार में,
कबो ता सीने से लगके हमरे,  हमरा के आपन जान बुलइहें.... 
@ShayariByArsalan









 मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, 

कि तुम झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखा करती थी..
@ShayariByArsalan









कभी मिल सको तो बेबजह मिलना, 
वजह से तो मिलने वाले तो ,
हर रोज जाने कितने मिलते हैं...
@ShayariByArsalan










कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता; 


तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता....
@ShayariByArsalan









भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम

किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए....
@ShayariByArsalan











लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर, 

कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं.... 
@ShayariByArsalan










क्या पता क्या खूबी है उनमे और क्या कमी है हम में,
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हे भुला नही सकते... 
@ShayariByArsalan










 इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं, 

मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है जनाब... 
@ShayariByArsalan









जिंदगी यूँ तो मुक्कमल थी अपनी, 

जाने क्यूँ... तुझको देखा तो अधूरी सी लगी...
@ShayariByArsalan

Friday, September 18, 2020

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun

Zindagi ye chahti hai ki khudkushi kar lun, 
Mai iss intezaar mai hun ki koi haadsa ho jaye..... 
@ShayariByArsalan











 Lakdi Ke Makano Mein Chiraago Ko Na Rakhiye, 
Apne Bhi Yeha Aag Bujhaane Nahi Aate..... 
@ShayariByArsalan









भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...
@ShayariByArsalan







 बिन तुम्हारे कभी नहीं आयी, 
क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है...
@ShayariByArsalan







 तुम पर गुजरी तो आह , 
हम पर गुजरी तो वाह
@ShayariByArsalan








 सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता... 
@ShayariByArsalan









 मुझसे मुँह न लगाना,
मैं एक बेवफा का जूठा हूं...
@ShayariByArsalan








बार बार जाती है नजर क्यों, 
तुम पर मेरी कलम की, 
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम , 
मेरे पिछले जन्म की....
@ShayariByArsalan








 एक तु ही हैं जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं, 
यूं तो हमारे लफ्ज़ सुनने को दुनियां बेताब हैं....
@ShayariByArsalan









 खत के छोटे से
तराशे में नहीं आएंगे ।
ग़म ज्यादा है
लिफ़ाफ़े में नहीं आएंगे।
मुख़्तसर वक़्त मे
ये बात नहीं हो सकती।
दर्द इतने हैं दिलासे
में नहीं आएंगे।
उसकी कुछ खैर
खबर हो तो बताओ यारों।
हम किसी और
दिलासे में नहीं आएंगे..!!!
@ShayariByArsalan









कहाँ मिला मैं तुझे ये सवाल बाद का है,
तू पहले याद तो कर किस जगह गँवाया मुझे.... 
@ShayariByArsalan








 "पारस" हो गए है हम ; 
यूं "छूकर" तुम्हें
ना "उम्र" बढ़ती हैं;  
ना "इश्क" घटता हैं...
@ShayariByArsalan









कुछ नहीं चाहिए 
तुम्हारी एक मुस्कान काफी है,
तुम दिल में बसे रहो 
ये अरमान ही काफी है... 
@ShayariByArsalan










एक मशवरा है...मेरी तरफ से आपके लिए........

एक दफा जो गलती कर दो फिर वहीं  गलती दोबारा मत करना और क्या कहा मोहब्बत हा ये तो गलती से भी मत करना......
@ShayariByArsalan










वो ‘दौर’ अब कहाँ.. कि उनकी हो जुस्तुजू  

इस दौर में तो.. हम को ख़ुद अपनी ‘तलाश’ है ।
@ShayariByArsalan








इश्क़ में खुद की जिंदगी बर्बाद कर ली और इस बात का मलाल भी नही मुझे...
@ShayariByArsalan










बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan










 न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल 
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...
@ShayariByArsalan











Mujhse pyaar se mat bola karo, Mera dil bewakoof hai pyaar main padh jata hai.... 
@ShayariByArsalan









 दिल की हालत बताई नहीं जाती,  
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती, 
 बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,  
वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती... 
@ShayariByArsalan











याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है,  मोहब्बत कसक बनके उभर आती है... 
@ShayariByArsalan











 बातों बातों में बिछड़ने का इशारा करके..

खुद भी बहुत रोया होगा वो हमसे किनारा करके....
@ShayariByArsalan












तेरा चेहरा नही हट रहा मेरी आँखों के सामने से, क्या करूँ मर जाऊ, 

 या ज़िंदा रह कर तेरी तरह ओरो की ज़िंदगी बर्बाद करू...
@ShayariByArsalan









निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता....
@ShayariByArsalan











महफूज कर लो मेरी आवाज को तुम,
मेरे बाद यहाँ सन्नाटा बहुत होगा....
@ShayariByArsalan










 गर्दिश भी, लाचारी भी 
और उस पर खुद्दारी भी,

कैसे कर लेते हो यार ? 
इश्क़ भी, दुनियादारी भी... 
@ShayariByArsalan











 मेरी बाहें जब तरसती हैं 
तुम्हे अपने सीने से लगाने को

मैं कागज पे उतार के तुम्हें, 
अक्सर अपने गले लगाता हूँ..... 
@ShayariByArsalan










हो सके तो,
दूर रहो मुझसे...

टूटा हुआ हूँ..
चुभ जाऊँगा..... 
@ShayariByArsalan











नफरत भरी निगाहों से मत देखो मुझे,
जीवन का हर पहलू तुझ ही से तो जुड़ा है.... 
@ShayariByArsalan










मत पूछना हाल ही में कैसा हूं,
तुझसे दूर होकर बस परेशान सा हूं..
@ShayariByArsalan










 शीशा अगर टूटे तो बहुत आवाज़ होती है 
मगर दिल टूटने की सदा कोई नही सुनता...
@ShayariByArsalan

Wednesday, September 16, 2020

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,

 सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..
#ShayariByArsalan






 बस यही सबूत है मोहब्बत हमारी वफ़ा का,
जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.... 
#ShayariByArsalan








 जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही खराब होती है.... 
 #ShayariByArsalan








जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए, 
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए.... 
#ShayariByArsalan








 आता ही नहीं उसके बिना जीना हमको, 
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता.... 
#ShayariByArsalan








 लाकर मेरे करीब तुझको दूर कर दिया, 
तकदीर भी मेरे साथ एक चाल चल गई... 
@ShayariByArsalan








 मेरे अंधेरे तुम्हे 
छु कर सवेरे हो गए.
क्या 
जादु है तेरे वजूद में
हम बेवजह 
ही तेरे हो गए....
@ShayariByArsalan










मुझे जिंदगी जीनी थी,
पर कहा पता था कि,
इसके लिए पहले सांसे
रोकनी होगी।
@ShayariByArsalan







 अब यूँ ही खामोश नही हूँ मैं ...
अपनी ख्वाहिशों को जलाया है मैने....
@ShayariByArsalan








 एक लाइन में बताता हूं इश्क़ क्या है,
शहद की डिबिया में ज़हर भरा है।
@ShayariByArsalan

Sunday, September 13, 2020

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है

 हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,

सुना है कि आपके दिदार के लिए तो

 आइना भी तरसता है…...!!!
#ShayariByArsalan









 मोहरे" हैं हम यहाँ दोस्तो 
ये ज़िंदगी इक "बिसात" है, 

इक क़दम पे "शह" है इक क़दम पे "मात" है।

#ShayariByArsalan










 Nind a jaye to so jya kro
   Jii
Yu adhi raat ko jagne se 
Maheboob lauta nhi krte

@ShayariByArsalan







 जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से… 
वो क्या अफसोस करती होगी...
मेरे ना होने से.....

@ShayariByArsalan






चुपचाप गुज़ार देगें उसके बिना ये ज़िन्दगी


लोगो को सिखा देगें दोस्ती ऐसे भी होती है


@ShayariByArsalan









 Dard chhupakr seene me....


Badi takleef hoti hai jeene me....

 @ShayariByArsalan





जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़ भरोसा मारता है....


@ShayariByArsalan









 रात गई तो तारे चले गए 
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए
 जीत सकते थे कई बाजियां मगर किसी को जितने के लिए हम हारे चले गए 

@ShayariByArsalan









 Teri Mohabbat ki hifazat kuchh is tarah ki hamne

Jab bhi kisi ne pyaar se dekha nazre jhukaali hmne
       #ShayariByArsalan









 100 बार कहा दिल  से चल अब भूल भी जा उनको


 हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही केहते हो

      @ShayariByArsalan










अपनी जिन्दगी का 

अलग उसूल है

प्यार की खातिर तो 

कांटे भी कबूल है

हँस के चल दूँ 

काँच के टुकडो पर

अगर तू कह दे ये 

मेरे बिछाये हुए फूल है…


 @ShayariByArsalan








ज़िन्दगी की रेस में जो 

आपको दौड़ कर नहीं

हरा सकते

वो ही आपको तोड़ कर 

हराने की कोशिश करते हैं।।
 @ShayariByArsalan

Tuesday, September 8, 2020

मैने भी दिल के दरवाज़े पर

मैने भी दिल के दरवाज़े पर 

चिपका दी है एक चेतावनी ...

फ़ना होने का दम रखना तभी 

भीतर क़दम रखना........!!

@ShayariByArsalan



 मत कर चाहत किसी की 

इज्जत नहीं मिलेगी 

मिल जाएंगे जिस्म कई 

मगर रूह नहीं मिलेगी 


@ShayariByArsalan




वो तो चली गई पर 

मै उसे खो नहीं सकता 

जब याद आ जाती है 

तो ख़ामोश हो जाता 

लड़का हूं ना मै 

रो भी नहीं सकता 

@ShayariByArsalan



 एक बत्तमीज़ सा लड़का 

बड़ा तमीज़ से चाहता था तुम्हे 

@ShayariByArsalan





 तारो के जहां में , मेरा भी मुकाम होगा 

एक दिन शायरों में , मेरा भी नाम होगा 

जब पुकारेंगे लोग मुझे शायर कहकर 

तब जाकर मेरे दिल को आराम होगा 

@ShayariByArsalan





 क्या हसीन तोहफा था 

तेरी गली में आने का 

किसी काम से आए थे 

किसी काम के ना रहे 


@ShayariByArsalan



 वो पहले भौके अब काटने लगे 

कुछ काम पड़ गया मुझसे 

इसलिए अब चाटने लगे 

@ShayariByArsalan





उसकी बेचैनी 

उसकी बातो में,

नजर आती है

आज भी वो 

उसको रातो में,

नजर आती है

@ShayariByArsalan







मुझ में ख़ुशबू बसी उसी की है 

जैसे ये ज़िंदगी उसी की है...

वो कहीं आस-पास है मौजूद

हू-ब-हू ये हँसी उसी की है...

ख़ुद में अपना दुखा रहा हूँ दिल,

इस में लेकिन ख़ुशी उसी की है...

यानी कोई कमी नहीं मुझ में

यानी मुझ में कमी उसी की है..

@ShayariByArsalan






जुबां से जो नहीं कह सकते 

वही बात लिखते हैं ..

हमें महसूस कर लेना

जज्बात लिखते हैं ..

हमे शायर भला क्यू 

समझते हो तुम ..... 

तुम्हारी याद आती है 

ख्यालात लिखते हैं ...

@ShayariByArsalan




 मेरे अंदर ही मर जाना ऐ मोहब्बत 

ये दूनिया दर्द का दूसरा नाम है......

ShayariByArsalan

Sunday, April 26, 2020

लकीरों पे भरोसा करना

छोड़ दिया हमने तो यारों किस्मत की लकीरों पे भरोसा करना,
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है…!!

Chhod diya humne to yaaron kismat ki lakeeron pe bharosa karna,
Jab log badal sakte hain to kismat kyaa cheez hai…!!




कुछ इस क़दर ठहर सी गयी है ये ज़िन्दगी,
कि अब तो सुबह का दर्द भी शाम को पुराना सा लगता है !!

Kuchh is kadar thehar si gayi hai ye zindagi,
Ki ab to subah ka dard bhi shaam ko puraana sa lagta hai





पहचान सका ना कोई मेरे दिल को,
ये दिल यूं ही नादां रह गया,
मुझे अफ़सोस नहीं इस बात का,
दुःख तो ये है कि मेरा दोस्त भी,
मुझसे अनजान रह गया … !!

Pehchaan sakaa naa koi mere dil ko,
Ye dil to yoon hi nadaan reh gayaa,
Mujhe afsos nahi is baat kaa,
Dukh to ye hai ki mera dost bhi,
Mujhse anjaan reh gaya… !!






रास्ते खुद ही तबाही के निकाले थे हमनें,
कर दिया दिल अपना पत्थर के हवाले हमनें,
मालूम है क्या चीज़ है ये प्यार यारों,
अपने ही घर को जला कर देखें हैं उजाले हमनें !!

Raaste khud hi tabaahi ke nikaale the humnein,
Kar diya dil apna patthar ke hawaale humnein,
Maaloom hai kyaa cheez hai ye pyar yaaron,
Apne hi ghar ko jalaa kar dekhein hain uzaale humnein !!





अब भी ताज़ा हैं ज़ख्म मेरे सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं सिर्फ तेरा साथ पाने के लिए,
वरना वक़्त नहीं लगता ज़हर पीने में !!

Ab bhi taaja hain zakhm mere seene mein,
Bin tere kya rakhaa hai jeene mein,
Hum to zindaa hain sirf tera saath paane ke liye,
Warna waqt nahi lagta zeher peene mein !!





सदियों से जागती इन आँखों को एक बार तो सुलाने आ जाओ,
माना की तुमको मुझसे मोहब्बत नहीं, नफरत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पर छोड़ गए तुम, मैं वही बैठा अब तक सोच रहा हूँ,
क्या भूल हुई जो बिछड़ गए, बस यही समझाने आ जाओ !!

Sadiyon se jaagti in aankhon ko ek baar to sulaane aa jaao,
Maana ki tumko mujhse mohabbat nahi, nafrat hi jataane aa jao,
Jis mod par chhod gaye tum, main wahi baitha ab tak soch raha hoon,
Kya bhool huyi jo bichhad gaye, bus yahi samjhaane aa jao !!







पत्थर से मोहब्बत कर ली

एक शीशे ने एक पत्थर से मोहब्बत कर ली,
टकराकर उसने पत्थर से अपनी दुनिया चूर-चूर कर ली,
शीशे की दीवानगी तो देखो दुनियावालो,
उसने अपने हजारों टुकड़ों में भी पत्थर की तस्वीर भर ली !!

Ek sheeshe ne ek patthar se mohabbat kar li,
Takraakar usne patthar se apni duniya choor-choor kar li,
Sheeshe ki deewanagi to dekho duniyawalo,
Usne apne hajaaron tukdon mein bhi patthar ki tasveer bhar li !!





ये फैंसला था भगवान का,
या थी कोई साज़िश ज़माने की,
मैं दूर उनसे हो गया उतना ही,
जितनी हसरत थी दिल में मेरे उनके करीब आने की !!!

Ye fainsla tha bhagwaan ka,
Ya thi koi saazish jamaane ki,
Main door unse ho gya utna hi,
Jitni hasrat thi dil mein mere unke kareeb aane ki !!!





मेरे इस दर्द-ए-दिल को किसने देखा है,
मुझे बस मेरे रब ने तड़पते हुए देखा है,
मैं अक्सर तन्हाई में बैठा रोता हूँ,
और लोगों ने मुझे महफ़िलों में हँसते हुए देखा है !!

Mere is dard-e-dil ko kisne dekha hai,
Mujhe bus mere rab ne tadapte huye dekha hai,
Main aksar tanhaayi mein baitha rota hoon,
Aur logo ne mujhe mehfilon mein hanste huye dekha hai !!





वो रात बेहद दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुख़्सत उसकी बरात होगी,
टूट जाती है मेरी नींद हमेशा ये सोचकर,
कि किसी और की बाहों में मेरी पूरी कायनात होगी !!

Wo raat behad dard or sitam ki raat hogi,
Jis raat ruksat uski baraat hogi,
Toot jaati hai meri neend hamesha ye sochkar,
Ki kisi aur ki baahon mein meri poori kaaynaat hogi !!




आजा तेरे पैरों पे मरहम लगा दूँ,
कुछ चोट तो तुझे भी लग गयी होगी
मुझे ठोकर मारने के बाद !!

Aaja tere pairon pe marham lagaa doon,
Kuchh chot to tujhe bhi lag gayi hogi
Mujhe thokar maarne ke baad !!




मुझे यूं रुलाकर सोना तो तेरी आदत सी हो गयी है,
जिस दिन नहीं खुली अगर मेरी आँखें, तुझे नींद से दुश्मनी हो जाएगी !!

Mujhe yoon rulaakar sona to teri aadat si ho gayi hai,
Jis din nahi khuli agar meri aankhein, tujhe neend se dushmani ho jayegi !!






सारी रात ना सोये हम,
रातों को बार-बार उठ कर बहुत रोए हम,
बस एक बार मेरा गुनाह तो बता दे ए मेरे ख़ुदा,
क्यों इतना प्यार करके भी उसके ना हुए हम.. !!

Saari raat naa soye hum,
Raaton ko baar-baar uth kar bahoot roye hum,
Bus ek baar mera gunaah bata de E mere khuda,
Kyon itna pyaar karke bhi uske naa huye hum.. !!





ये ना रोने की ना रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द तो बस प्यार निभाने की सज़ा है,
हँसते हुए भी आँखों से निकल आते है कमबख्त आंसू,
ये तो उस बेवफा से दिल लगाने की सज़ा है !!

Ye naa rone ki naa rulaane ki sazaa hai,
Ye dard to bus pyaar nibhaane ki sazaa hai,
Hanste huye bhi aankhon se nikal aate hai kambakht aansoo,
Ye to us bewafa se dil lagaane ki sazaa hai !!




टूटे हुए प्याले में ज़ाम नहीं आता,
मोहब्बत में किसी को भी आराम नहीं आता,
ए बेवफा मेरा दिल तोड़ने से पहले ये तो सोच लेती,
कि टूटा हुआ दिल किसी के भी काम नहीं आता !!

Toote huye pyaale mein jaam nahi aata,
Mohabbat mein kisi ko aaram nahi aata,
E bewafa mera dil todne se pehle ye to soch leti,
Ki toota hua dil kisi ke bhi kaam nahi aata !!






कुछ इस क़दर तोडा है ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ रहा हूँ गलती अपनी !!

Kuchh is kadar toda hai talluk usne,
Ek muddat se dhoondh raha hoon galti apni !!


ना वो कभी आ सके

ना वो कभी आ सके और ना कभी हम जा सके,
ना दर्द अपने दिल का हम किसी को सुना सके,
बैठे हैं उनकी यादों में अब हम,
ना उन्होंने कभी याद किया और ना हम कभी उनको भुला सके !!

Naa wo kabhi aa sake aur naa kabhi hum jaa sakey,
Naa dard apne dil ka hum kisi ko bhi sunaa sake,
Baithe hain unki yaadon mein ab hum,
Naa unhone kabhi mujhe yaad kiya aur naa hum kabhi unko bhulaa sakey !!





दिल से अगर तुम मेरे पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये अलग बात है कि किस्मत हमारी दगा कर गयी !!

Dil se agar tum mere puchho to aaj bhi tum mere hi ho,
Ye alag baat hai ki kismat hamaari dagaa kar gayi !!





तुम मिलकर भी ना मिले,
तुम्हे पाकर भी ना पाया,
मैं तो रह गयी अधूरी हूँ तुम्हारे बिना,
तुम्हारा साया जब मुझे नजर नहीं आया !

Tum milkar bhi naa miley,
Tumhe paakar bhi naa paaya,
Main to reh gayi adhoori hoon tumhaare bina,
Tumhaara saaya jab mujhe najar nahi aaya !





तुम मिलकर भी ना मिले,
तुम्हे पाकर भी ना पाया,
मैं तो यूं ही अधूरी रह गयी,
जब तुम्हारा साया मुझको नज़र नहीं आया !!

Tum milkar bhi naa miley,
Tumhe paakar bhi naa paaya,
Main to yoon hi adhoori reh gayi,
Jab tumhaara saaya mujhko nazar nahi aaya!!








मेरे लिए उसके दिल में कोई चाहत ना थी,
किसी भी ख़ुशी के मौके पर कोई दावत ना थी,
मैंने दिल अपना उसके क़दमों पर रख दिया,
लेकिन उसे ज़मीं देखने की आदत ना थी !!

Mere liye uske dil mein koi chaahat naa thi,
Kisi bhi khushi ke mauke par koi daawat naa thi,
Maine dil apna uske kadmon par rakh diya,
Lekin usey zameen dekhne ki aadat naa thi !!





अच्छी सी कोई सज़ा दो हमें,
चाहो तो तुम रुला दो हमें,
तुम्हे अगर भूल जाऊँ तो मौत ही आ जाए हमें,
दिल की गहराई से अपने ये दुआ दो हमें !!

Achchhi si koi sazaa do humein,
Chaaho to tum rula do humein,
Tumhe agar bhool jaaun to maut hi aa jaaye humien,
Dil ki gehraayi se apne ye dua do humein !!






काश वो समझ पाते मेरे इस दिल की तड़प को,
तो मुझे यूं रुस्वा ना किया जाता,
ये बेरूखी भी उनकी मंजूर थी मुझे,
एक बार तो बस मुझे जो समझ उन्होंने लिया होता !!

Kaash wo samajh paate mere is dil ki tadap ko,
To mujhe yoon ruswaa naa kiya jaata,
Ye berookhi bhi unki manjoor thi mujhe,
Ek baar to bus mujhe jo samajh unhone liya hota !!






जब लबों पर उसके नाम मेरा आया होगा,
जाने खुदको उसने रुस्वाई से कैसे बचाया होगा,
सुनकर हाल दूसरों से मेरी बर्बादी का ,
क्या उसे अपना ज़ुल्म याद ना आया होगा ??

Jab labon par uske naam mera aaya hoga,
Jaane khudko usne ruswaai se kaise bachaaya hoga,
Sunkar haal dusron se meri barbaadi ka,
Kyaa usey apna julm yaad naa aaya hoga??






छोड़ना तो चाहती हूँ
लेकिन उसे छोड़ नहीं पाती हूँ,
वो इंसान मेरी
बिगड़ी हुई आदत की तरह है … !!

Chhodna to chaahti hoon
Lekin usey chhod nahi paati hoon,
Wo insaan meri
Bigdi huyi aadat ki tarah hai… !!





दर्द जो मेरे दिल में उठा है, उसपर दवा लगाने वाला कोई नहीं,
आग लगी है जो दिल में मेरे, उसे बुझाने वाला कोई नहीं,
किस से उम्मीद रखूँ मैं इस भरी दुनिया में,
हर किसी ने रुलाया मुझे इतना, कि हँसाने वाला कोई नहीं !!

Dard jo mere dil mein utha hai, uspar dawaa lagaane wala koi nahi,
Aag lagi hai jo dil mein mere, usey bujhaane wala koi nahi,
Kis se umeed rakhoon main is bhari duniya mein,
Har kisi ne rulaaya mujhe itna, ki hasaane wala koi nahi !!







भुला कर तो देखो

रह ना सकोगे भुला कर तो देखो,

अगर ना हो यकीन तो आजमा कर तो देखो,

हर पल सताएगी मेरी कमी तुम्हे,

चाहे अपनी महफ़िल को जितना मर्जी सजा कर देखो

Reh naa sakoge bhoola kar to dekho,

Agar naa ho yakeen to aajmaa kar to dekho,

Har pal satayegi meri kami tumhe,

Chaahe apni mehfil ko jitna marji sajaa kar dekho…





जब टूटता हैं तो बहुत दर्द देता है,

क्या ख़्वाब,

क्या कांच,

और क्या प्यार….

Jab tootta hain to bahut dard deta hai,

Kya khwaab,

Kya kaanch

Aur kya pyaar…







बहुत ही मुश्किल है,

ये हुनर इस जहां में आजमाना,

तुझसे ही दूरी रखना,

और तुझसे ही मोहब्बत करना…

Bahut hi mushkil hai,

Ye hunar is jahaan mein aajmaana,

Tujhse hi doori rakhna,

Aur tujhse hi mohabbat karna





यूं ही ना करो,

कोई इश्क़ की बात,

नज़र भर में हो जाता है,

और उम्रभर तड़पाता है

Yoon hi naa karo,

Koi ishq ki baat,

Nazar bhar mein ho jaata hai

Aur umar bhar tadpaata hai…







तुझसे दूर हूँ,

फिर भी दिल के पास हूँ,

दिखता तो मैं ख़ुश हूँ,

लेकिन मन से बहुत उदास हूँ

Tujhse door hoon,

Phir bhi dil ke paas hoon,

Dikhta to main khush hoon,

Lekin mann se bahut udaas hoon






मत पूछो कि मेरे

एहसासों की शिद्दत क्या थी??

धूप इतनी तेज़ थी,

कि मैंने साए को भी जलते देखा है

Mat puchho ki mere

Ehsaaso ki shiddat kya thi??

Dhoop itni tej thi,

Ki maine saaye ko bhi jalte dekha hai….






शिकायतें तो बहुत है तुमसे पर,

मैं लबों से बयां नहीं करता

Shikayatein to bahut hai tumse par,

Main labon se bayaan nahi karta…






तुमने अभी वो वक़्त ही कहाँ देखा,

जो कटता ही नहीं,

तनहा भरी रात किसे कहते हैं,

ये तुम नहीं समझोगे

Tumne abhi wo waqt hi kahan dekha,

Jo katata hi nahi,

Tanhaa bhari raat kise kehte hain

Ye tum nahi samjhoge






फूलों ने सपनो की,

सच्चाई दिखाई है,

वफ़ा बेशक न मिली हो मुझे,

पर मोहब्बत मैंने दिल से निभायी है …

Phoolon ne sapno ki,

Sachchayi dikhayi hai,

Wafa beshq na mili ho mujhe,

Par mohabbat maine dil se nibhayi hai…





दूरी बस दो ही क़दमों की है,
पहले कदम कौन बढ़ाये
बस ये ही तय करना है

Doori bus do hi kadmon ki hai,

Pehle kadam kaun badhaaye,

Bus ye hi taiy karna hai…








जब भी आती है तेरी याद

जब भी आती है तेरी याद तो मुस्कुरा लेती हूँ,

कुछ पल के लिए ही सही सारे दुःख भुला लेती हूँ,

कैसे भीगेंगी तेरी ये आँखें,

जब तेरे हिस्से के आँसू मैं बहा लेती हूँ

Jab bhi aati hai teri yaad to muskura leti hoon,

Kuchh pal ke liye hi sahi saare dukh bhula leti hoon,

Kaise bheegengi teri ye aankhein,

Jab tere hisse ke aansoo main bahaa leti hoon...





तुम्हारी बेवफ़ाई ने,
कुछ ऐसा सिला दिया हमें,
ज़हर कम्बख़्त जुदाई का,
पिला दिया हमें।

Tumhari bewafai ne,
Kuchh aisa silaa diya humein,
Zahar kambakht judaayi ka,
Pilaa diya humein…




ज़रा गौर से पढ़ा कीजिये,
हमारे अल्फ़ाजों को,
क्योंकि किसी के लिए हमने,
सच में ज़िन्दगी तबाह की है अपनी।

Jara gaur se padha kijiye
Hamare alfaajon ko,
Kyonki kisi ke liye humne,
Sach mein zindagi tabaah ki hai apni..





बड़े ही दुःख देते हैं वो ज़ख्म, जो हमें बिना हमारी गलती के मिले हों…

Bade hi dukh dete hain wo zakhm, Jo humein bina hamari galti ke mile hon





बड़े ही मासूम होते हैं आँख के आँसू,
सिर्फ उनके लिए ही बहते हैं,
जिन्हे इनकी क़दर नहीं होती।

Bade hi maasoom hote hain aankh ke aansoo,
Sirf unke liye hi behte hain,
Jinhe inki kadar nahi hoti…




तबाह कर दी मेरी ज़िन्दगी उसने,
मोहब्बत के नाम पर,
बेवफ़ाई ही मिली नसीब में,
हमें वफ़ा के नाम पर,
जख्म ऐसे गहरे दिए उसने,
दवा के नाम पर,
कि ख़ुदा भी रो पड़ा,
मेरे इश्क़ के अंजाम पर

Tabaah kar di meri zindagi usne,
Mohabbat ke naam par,
Bewafai hi mili naseeb mein,
Humein wafa ke naam par,
Jakham aise gahre diye usne,
Dawa ke naam par,
Ki khuda bhi ro pada,
Mere iskq ke anjaam par….





की थी मोहब्बत जब हमने,
तो उसका अंजाम किसे मालूम था,
मिलेगा दर्द वफ़ा के बदले,
यह ईनाम किसे मालूम था

Ki thi mohabbat humne,
To uska anjaam kise maaloom tha,
Milega dard wafa ke badle
Yeh inaam kise maaloom tha






यूं बदलने का अंदाज,
ज़रा हमें भी सीखा दो,
जैसे हो गए हो तुम बेवफ़ा ,
वैसे हमें भी बना दो

Yoon badalne ka andaaj,
Jara hume bhi sikha do,
Jaise ho gaye tum bewafa,
Waise humein bhi bana do





इश्क़ हम दोनों ने ही किया था,

बस फ़र्क़ इतना है कि,

हमने बहुत किया था,

और उन्होंने बहुतों से किया था…

Ishq hum dono ne hi kiya tha,

Bus farq itna hai ki

Humne bahut kiya tha,

Aur unhone bahuto se kiya tha






ना दिन ढंग से गुजरता है,
ना रात को नींद आती है,
क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे,
तेरी याद बहुत सताती है ….

Naa din dhang se gujarata hai,
Naa raat ko neend aati hai,
Kya karoon main e-dost mere,
Teri yaad bahut sataati hai ….





राह-ए-मोहब्बत में,

हर एक बात अज़ीब होती है,

किसी को मोहब्बत,

तो किसी को बेरुखी नसीब होती है

Raah-e-mohabbat mein,

Har ek baat ajeeb hoti hai,

Kisi ko mohabbat,

To kisi ko berukhi naseeb hoti hai






बहुत मुश्किल से दिल लगाया जाता है,

बहुत मुश्किल से वादा निभाया जाता है,

ले आता है इश्क़ हमें उस मोड़ पर,

जहाँ पर दीया नहीं दिल जलाया जाता है…

Bahut mushkil se dil lagaaya jaata hai,

Bahut mushkil se vaada nibhaaya jaata hai,

Le aata hai ishq humein us mod par,

Jahan par diya nahi dil jalaaya jaata hai






तुम्हारे रोज-रोज के वादों पर,

यूँही मर जाऊँगा मैं,

अगर तुम ऐसे ही गुजरे,

तो गुजर जाऊँगा मैं…

Tumhaare waadon par,

Yoonhi mar jaaunga main,

Agar tum aise hi gujre,

To gujar jaaunga main…