Wednesday, July 21, 2021

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,
चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!@ShayariByArsalanएक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,वही फ़ासले बनाते गये।..हम तो पास आने की कोशिश में थे,ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।@ShayariByArsalanAre nahi murshed bahut...

Tuesday, July 13, 2021

मोहब्बत में लाजमी है शक करना

मोहब्बत में लाजमी है शक करना
मोहब्बत में लाजमी है शक करना  बेटा घर से बाहर हो तो मां को फिक्र लगी रहती है।@ShayariByArsalan लेना था तो तुम यूं दिल ले भी ले सकते थेबार बार जिक्र वफा का करके जान ना लिया करो।@ShayariByArsalanउदास आंख थी बिना काजल के उसकीफिर अपने ख्वाबों से उसे सजाया...

Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भीहैरान सा है!!!कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना"बे-ईमान" सा है???@ShayariByArsalanसुनो,तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....तुम्हारे कारण नहीं.................!!!@ShayariByArsalanपत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगेमोम नहीं...

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,
वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीबहैं...@ShayariByArsalanअब वो सिलबट्टे की तरहनहीं पीसी जातीं,नये जमाने की है,ग्राइंडर की तरहग्राइंड की जाती है।@ShayariByArsalanहोने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का ....मासूम...

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से
काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल सेतो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता..@ShayariByArsalanबिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,,,,ये कमबख्त झुमके तो आवाज देकर बुलाते हैं....!!!@ShayariByArsalan_#माँ #बाप की अहमियत उस #औलाद से पूँछो__जिन्हें मिलने के लिए #कब्रिस्तान जाना पड़ता...

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी
फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थीसच बताओये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा @ShayariByArsalanबेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!@ShayariByArsalan❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..@ShayariByArsalanबङे शौकीन...

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें
मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!! Shayari By Arsalanमहसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....@ShayariByArsalanएक बात मेरे दिल से नही जाती है आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!@ShayariByArsalanआज...

Monday, October 5, 2020

सुकून देता है

सुकून देता है
सुकून देता हैतुझसे दो पल बात करना भी,#ShayariByArsalan बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।#ShayariByArsalanधोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,सब कुछ खत्म करने के बाद पास आने के इरादे कैसे,??#ShayariByArsalanहो...

मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था
 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... @ShayariByArsalan सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते। खुशी पैसे पर नहीं परिस्थितियों पर निर्भर...

Monday, September 28, 2020

बहुत नाराजगी है तुझसे

बहुत नाराजगी है तुझसे
बहुत नाराजगी है तुझसे, “कल रात तेरी तस्वीर बात   क्यों नहीं की मुझसे”¿@ShayariByArsalan भुला देंगे हम अपना गम सारा  ,मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा ..... @ShayariByArsalanफिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ,ऐ जिन्दगी ,ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी...

Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो
 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो, इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा, महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... @ShayariByArsalan किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; देखा...

Friday, September 18, 2020

Wednesday, September 16, 2020

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
 सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..#ShayariByArsalan  बस यही सबूत है मोहब्बत हमारी वफ़ा का,जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.... #ShayariByArsalan जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,अक्सर...

Sunday, September 13, 2020

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है

 हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है
 हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है…...!!!#ShayariByArsalan  मोहरे" हैं हम यहाँ दोस्तो ये ज़िंदगी इक "बिसात" है, इक क़दम पे "शह" है इक क़दम पे "मात" है।#ShayariByArsalan Nind a jaye...

Tuesday, September 8, 2020

मैने भी दिल के दरवाज़े पर

मैने भी दिल के दरवाज़े पर
मैने भी दिल के दरवाज़े पर चिपका दी है एक चेतावनी ...फ़ना होने का दम रखना तभी भीतर क़दम रखना........!!@ShayariByArsalan  मत कर चाहत किसी की इज्जत नहीं मिलेगी मिल जाएंगे जिस्म कई मगर रूह नहीं मिलेगी @ShayariByArsalanवो तो चली...

Sunday, April 26, 2020

लकीरों पे भरोसा करना

लकीरों पे भरोसा करना
छोड़ दिया हमने तो यारों किस्मत की लकीरों पे भरोसा करना,जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है…!!Chhod diya humne to yaaron kismat ki lakeeron pe bharosa karna,Jab log badal sakte hain to kismat kyaa cheez hai…!! कुछ इस क़दर ठहर सी गयी है ये ज़िन्दगी,कि अब तो...

पत्थर से मोहब्बत कर ली

पत्थर से मोहब्बत कर ली
एक शीशे ने एक पत्थर से मोहब्बत कर ली,टकराकर उसने पत्थर से अपनी दुनिया चूर-चूर कर ली,शीशे की दीवानगी तो देखो दुनियावालो,उसने अपने हजारों टुकड़ों में भी पत्थर की तस्वीर भर ली !!Ek sheeshe ne ek patthar se mohabbat kar li,Takraakar usne patthar se apni duniya choor-choor kar...

ना वो कभी आ सके

ना वो कभी आ सके
ना वो कभी आ सके और ना कभी हम जा सके,ना दर्द अपने दिल का हम किसी को सुना सके,बैठे हैं उनकी यादों में अब हम,ना उन्होंने कभी याद किया और ना हम कभी उनको भुला सके !!Naa wo kabhi aa sake aur naa kabhi hum jaa sakey,Naa dard apne dil ka hum kisi ko bhi sunaa sake,Baithe hain unki...

भुला कर तो देखो

भुला कर तो देखो
रह ना सकोगे भुला कर तो देखो,अगर ना हो यकीन तो आजमा कर तो देखो,हर पल सताएगी मेरी कमी तुम्हे,चाहे अपनी महफ़िल को जितना मर्जी सजा कर देखोReh naa sakoge bhoola kar to dekho,Agar naa ho yakeen to aajmaa kar to dekho,Har pal satayegi meri kami tumhe,Chaahe apni mehfil ko jitna...

जब भी आती है तेरी याद

जब भी आती है तेरी याद
जब भी आती है तेरी याद तो मुस्कुरा लेती हूँ,कुछ पल के लिए ही सही सारे दुःख भुला लेती हूँ,कैसे भीगेंगी तेरी ये आँखें,जब तेरे हिस्से के आँसू मैं बहा लेती हूँJab bhi aati hai teri yaad to muskura leti hoon,Kuchh pal ke liye hi sahi saare dukh bhula leti hoon,Kaise bheegengi...