Monday, September 14, 2020

हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए.....!!!
@ShayariByArsalan








जब मैं मांगू कोई मंहगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना ..,
@ShayariByArsalan









जन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
@ShayariByArsalan








 उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है.....

जब मोहब्बत के नशे में आशिक चूर होता है....
@ShayariByArsalan








 कोशिश तो की थी...
      दिल को दायरे में रखने की
मगर ये तो इश्क़ है....
     जनाब हदें कहाँ जानता है.....
@ShayariByArsalan







किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ.... 
@ShayariByArsalan










पता है  गलत हो,
फिर भी अड़े हो,
 तुम दिल दुखाने में, 
माहिर बड़े हो.... 
@ShayariByArsalan











ख़्वाहिश  तो न थी किसी से दिल  लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे न होती.... 
@ShayariByArsalan










 जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो

दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो.... 
@ShayariByArsalan









खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए, 

मेरे किरदार का मोल बस इतना करदे खुदा.... 
@ShayariByArsalan