Friday, September 25, 2020

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
@ShayariByArsalan








 जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, 
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी....
@ShayariByArsalan








तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने....
ज़रा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह...
@ShayariByArsalan










लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ दिशा

मगर, इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…
@ShayariByArsalan











 तेरे लिये मेरी इबादतें वही है

तू शर्म कर तेरी आदते वही है... 
@ShayariByArsalan











मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था....
@ShayariByArsalan










कितने मासूम होते हैं ना ये आँसू, 
निकलते भी उनके लिए है ,
जिन्हें इनकी परवाह तक नहीं.... 
@ShayariByArsalan










हमारे जैसे...शौक ना पालिए, जनाब... 
हमारी अदाएँ तो...,                                                        हम पर ही जंचती हैं ....
@ShayariByArsalan










किसी को भूलने के लिए ,
जिंदगी में ,
किसी का होना जरुरी है... 
@ShayariByArsalan









 बेचैनी भी जहाँ सुकून देने लगती है,
आ देख, उस दौर से गुजर रहे हैं हम.... 
@ShayariByArsalan










खैरियत से हूँ मैं,मेरे शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफाजत रखना..
@ShayariByArsalan











जहां तक आके तुम वापस गए हो न,,, 
वहां अब तक कोई पहुचा नहीं दिशा
@ShayariByArsalan











 हैं दूर बेशक पर दिल में ख़्याले यार है,
मिलना जुलना छूटा है ताल्लुक़ बरकरार हैं... 
@ShayariByArsalan










आ जाती है कैसे तुमको नींद बिना कुछ कहे
हमको नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है... 
@ShayariByArsalan










ना होगी किसी और से , 
इतनी मोहब्बत  ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को , 
तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है... 
@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, 
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है.... 
@ShayariByArsalan










हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने, 
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का.... 
@ShayariByArsalan












जिसकी मोहब्बत पूरी हुई है ,
मुझे उसकी हथैली देखनी है, 
कैसी होती है वो लकीरें ,
जो मेरे हाथों में नहीं है...
@ShayariByArsalan











इश्क़ का जूआ हम खेल चूके हैं साहब, 
रानी किसी ओर की थी, ओर जोकर हम बन गये.... 
@ShayariByArsalan










जो लोग तुम्हारा चेहरा देख कर दर्द नहीं पढ़ सकते,
 उन्हें ज़ख्म खोल कर दिखाना ज़ख्मों की तौहीन होगी.... 
@ShayariByArsalan










 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल, इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…
@ShayariByArsalan











 मैं तुम्हे कुछ नहीं कहता दिशा,,
मैं अपने आप से परेशान हूँ... 
@ShayariByArsalan










 कोई सोता रहा रात भर, 
कोई रोता रहा रात भर.... 
@ShayariByArsalan









दुख दिखा नही सकते लिख तो सकते है, 
क्या करे मैडम हम पैदा हुए लड़के है.... 
@ShayariByArsalan











 आ देख मेरी आंखों के ये भीगे हुए मौसम, 

ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गए हैं हम.... 
@ShayariByArsalan









घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती है , 
शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती है... 
@ShayariByArsalan











वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें, 
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से......
@ShayariByArsalan










वो तो चली गई पर 

मैं उसे खो भी नहीं सकता... 

जब याद आती है खामोश हो जाता हूँ 


लड़का हूँ ना रो भी नहीं सकता.... 
@ShayariByArsalan



Thursday, September 17, 2020

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का...
@ShayariByArsalan






सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है 
बाद में तो सब समझदार हो जाते है... 
@ShayariByArsalan







Tanhaiyo mai hogi tujhe meri qadr...

 Abhi to bht log h 

tere pass baat krne ko.... 
@ShayariByArsalan










निभाने का जज़्बा 
अगर दोनों तरफ से हो, 

तो कोई रिश्ता
 नाकाम नहीं होता
@ShayariByArsalan







कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
 की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
 साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
 की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ..... 
@ShayariByArsalan










 रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, 
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है, गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से ,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है... 
@ShayariByArsalan










 मुझे उसके पहलु में आशियाना ना मिला ,
उसकी जुल्फों की छाओं में ठिकाना ना मिला, 
कह दिया उसने मुझको बेवफ़ा, 
जब मुझको छोड़ने का उसे कोई बहाना ना मिला ... 
@ShayariByArsalan








 दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए

फ़िर दिमाग़ कहता है
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए.... 
@ShayariByArsalan









 किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ... 
@ShayariByArsalan











 तुझे पाने को जहा बैचैन है दिल 

उस से ज्यादा तुझे खुश देखने को तरसता है दिल.... 
@ShayariByArsalan



जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!
@ShayariByArsalan










बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में 

ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...
@ShayariByArsalan








 मैं किसी काम का नहीं रहा 
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।
@ShayariByArsalan








टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है...
 @ShayariByArsalan









तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ ,

थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ...
@ShayariByArsalan









 दिल पे मुश्किल है बहुत दिल की कहानी लिखना

जैसे बहते हुए पानी पे हो पानी लिखना !
 @ShayariByArsalan










 खोने से डरता है जिसे, मेरी वो फिक्र हो तुम

 करना चाहूं पर कर ना पाऊं, वो जिक्र हो तुम.. 
@ShayariByArsalan










जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करती चली गयी, 
और हमने बात बात में हर बात मान ली...
@ShayariByArsalan









 बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है... 
@ShayariByArsalan









कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो ...
@ShayariByArsalan





Wednesday, September 9, 2020

सहम से रहते हैं

 सहम से रहते हैं 
जब ये दिन ढलता हैं 
एक दीया बुझता हैं 
एक दीया जलता हैं 
तुमने कोई तो दीप जलाया होता

खामोश सा अफसाना
पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता

@ShayariByArsalan



वो एक बात है गहरी जो हम तुमको बताते है

वो रोते है बहुत एकेले में जो सबको हंसाते है।।

@ShayariByArsalan





एक मौका तो दे तेरे साथ
       बात करने का
       कसम से रुलाना दूं तो 
              "कहना"
          तेरी गलतियां 
            "सुनाकर...!!!
                 

#Disha

@ShayariByArsalan







 मुझे जब भी, 

कभी भी, गम के पल मिले,

मुझे लफ्ज़, 

कागज और कलम ही उसके हल मिले!

@ShayariByArsalan






हमने उनकी हर तमन्ना को अपनी तमन्ना कह दिया 

आज उनकी तमन्ना है के हम उनसे कोई तमन्ना ना रखे।।

@ShayariByArsalan





 Hamari dastan uske liye kaha 
           Kubool thi
Meri wafaye uske leye 
           Fizool thi 
Koi aas nahi likin itna
           Bata do 
Mene chaha usse kya ye
      Meri bhul thi 


@ShayariByArsalan







इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है 

हर वफा के नाम पर पर मरना सिखा देता है 

इश्क़ नहीं किया तो करके देखो 

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है 

@ShayariByArsalan







 उसने कहा तुम सबसे अलग हो, 

सच कहा..!!

और कर भी दिया मुझे सबसे अलग....


@ShayariByArsalan







 गुमसुदा है चाहत मेरी 

ना किसी से इकरार है 

समंदर छुपा है आंखों में 

मगर दरिया से तकरार है,

अकेला हूं इस भीड़ में 

भीड़ में लोग हजार है 

चेहरों की तो कमी नही 

पर रूह की दरकरार है,

चल रहा हूं अनजान राहों में 

मंजिल की तलाश में 

राहगीरों की कमी नहीं 

हमसफ़र की दरकरार है 

सौदागर हूं सपनों का 

बाजार की तलाश है 

जरूरतमंद हूं उन लम्हो का 

जिनके वादे हुए हजार है,

घर बार ना ठौर कोई 

उजड़े चमन की बहार हूं 

'फ़क़ीर' हूं दीवानेपन का 

तभी तो ज़माने से अलगाव है।

@ShayariByArsalan









 मेरी रूह तरसती है 

खुशबू के लिए 

तुम कहीं और महको 

तो बुरा लगता है 

@ShayariByArsalan








 वक़्त खुशी का जिंदगी 

में आया कहां

जिसे पाया उसे चाहा

जिसे चाहा उसे पाया कहां

कशमकश में गुजरी ये 

उम्र मेरी सारी...

गुस्सा सुकुं का मैने खाया कहां

सांस आखिरी है तमन्ना है उसकी...

मगर उसे सामने मेरे कोई लाया कहां।।

@ShayariByArsalan

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

ये मोहब्बत के हादसे 

अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।

तुम मंजिल की बात करते हो 

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।






अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं के


डर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।







वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ 

रहा है धीरे धीरे 

पर अफ़सोस! 

मेरी मासूमियत छीनकर....!








अपनी जिंदगी के सलीके को 

कुछ यूँ मोड दो जो आपको

नजरअंदाज करे उसे

नजर आना ही छोड दो






मोहब्बत तो मुझे पहले भी था 
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया

दिल टुटा तो क्या हुआ
मुझे तो रोना नहीं आया

और हाँ अब भी मोहब्बत करते है तुमसे
क्योंकि तूने कुछ यादों को है दिया

नहीं जानते थे हम कुछ
के कुछ हम कर सकते है
अच्छा हुआ तूने आकर
मुझे इंतज़ार करना सीखा दिया

मोहब्बत तो मुझे पहले भी था
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया








जिद्द ना कर मेरी 

जिंदगी की दास्तान सुनने की

मैं हँस कर भी सुनाऊँगा

तो तुम रो पड़ोगे









किस्मत हर रोज पलटती है...

मगर किसके लिए....?

ज़िन्दगी भर का ये अंजान सफर...

मगर किसके लिए....?








 मैं मोहब्बत मिजाजी लोगों में से हूं 

मेरी नफ़रत भी लाइलाज़ सी है !







तसल्ली से सुनाएंगे किसी दिन 

दिल- ए -अरमां.....  

घर पर बोल कर आना,

तुम्हें देर हो जाएगी......







शुमार मत करना मुझे 

आजकल के आशिको में

मै उनके किस्म का नहीं हूं

मुझे तो किसी की रूह में बसना है

मोहताज में किसी के जिस्म का नहीं हूं

Monday, April 13, 2020

एक सिगरेट सी मिली

एक सिगरेट सी मिली तू मुझे..
ए आशिकी कश एक पल का लगाया था लत उम्र भर की लग गयी।




जी करता है चला जाऊं, हसीनों की महफिल में..
पर क्या करूं ये मेरे दोस्तो, उतना दम ही नहीं है दिल में।





एक तु मिल जाती तो किसी का कया चला जाता..
तुझे उमर भर के लिए खुशीयाँ ही खुशीयाँ और मुझको मेरा खुदा मिल जाता।





बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।





मुझ पर सितम करो तो तरस मत खाना..
क्योकि खता मेरी हैं मोहब्बत मैंने किया हैं।





वो तो अपनी एक आदत को भी ना बदल सका..
जाने क्यूँ मैंने उसके लिए अपनी जिंदगी बदल डाली।




.बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना..
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।





दो ‪‎लव्ज‬ क्या लिखे तेरी ‪याद‬ मे..
लोग कहने लगे तु आशिक‬ बहुत पुराना है।






सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..
या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता।





कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते।









Saturday, April 11, 2020

Wo Tere Khat Teri Tasvir

Wo Tere Khat Teri Tasvir Aur Sookhe Phool,
Udaas Karti Hain Mujh Ko Nishaniyan Teri.

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।


Woh Mera Sab Kuchh Hai Par Muqaddar Nahi,
Kaash Wo Mera Kuchh Na Hota Par Muqaddar Hota.

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।



Dil Ko Bujhane Ka Bahaana Koi Darkaar To Tha,
Dukh To Ye Hai Tere Daaman Ne Hawayen Di Hain.

दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।



Ajab Chirag Hoon Din-Raat Jalta Rahta Hoon,
Thak Gaya Hoon Hawa Se Kaho Bujhaaye Mujhe.

अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।





Apni Zindagi Ajeeb Rang Mein Gujri Hai,
Raaj Kiya Dilon Pe Aur Mohabbat Ko Tarse.

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे।




Bichhad Kar Fir Milenge Yakeen Kitna Tha,
Beshak Ye Khwab Tha Magar Haseen Kitna Tha.

बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था।





Khud Aag De Ke Apne Nasheman Ko Aap Hi,
Bijli Se Inteqaam Liya Hai Kabhi-Kabhi.

खुद आग दे के अपने नशेमन को आप ही,
बिजली से इन्तेकाम लिया है कभी-कभी।




Aisa Lagta Hai Ke Woh Bhool Gaya Hai Humko,
Ab Kabhi Khidki Ka Parda Nahi Badla Jata.

ऐसा लगता है कि वो भूल गया है हमको,
अब कभी खिड़की का पर्दा नहीं बदला जाता।

Friday, April 10, 2020

Ajeeb Sa Dard Hai

Ajeeb Sa Dard Hai In Dinon Yaaro, 
Na Bataun To Kaayar, Bataoon To Shayar.

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों, 
न बताऊं तो 'कायर', बताऊँ तो 'शायर'।


Use Gairon Se Baat Karte Dekha To Thodi Takalif Hui,
Phir Yaad Aaya Ham Kaun Sa Uske Apne The.

उसे गैरों से बात करते देखा तो थोड़ी तकलीफ हुई,
फिर याद आया हम कौन सा उसके अपने थे।

Bahana Kyu Banate Ho Naraj Hone Ka 
Kah Kyu Nahi Dete Ke Ab Dil Me Jagah Nahi Tumhare Liye

बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का 
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।

Bas Ek Bar Nikaal Do Is Ishq Se Ai Khuda,
Phir Jab Tak Jiyenge Koi Khata Na Karenge.

बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ खुदा,
फिर जब तक जियेंगे कोई खता न करेंगे।

Mujhe Rula Kar Sona To Teri Aadat Ban Gayi Hai, 
Jis Din Meri Aankh Na Khuli Tujhe Neend Se Nafrat Ho Jaygi.

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है, 
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी।

Mana Ki Tere Pyar Ka Main Maalik Nahin,
Par Kirayedar Ka Bhi Kuchh Haq To Banta Hai.

माना की तेरे प्यार का मैं मालिक नहीं,
पर किरायेदार का भी कुछ हक तो बनता है।