Monday, September 14, 2020

किसी का दिल जीत सके,

 इतनी खूबी तो नहीं कि किसी का दिल जीत सके,
मगर कुछ पल ऐसे छोड़ देंगे कि भूल नहीं 𝓹𝓪𝓸𝓰𝓮
@ShayariByArsalan




लगता है कुछ काला जादू किया है तूने,
दिल मरता है...जिंदा होता है.. 
और... फिर मरता है... तुम पर...

@ShayariByArsalan








 कसूर उनका नहीं.,
जो मुझसे दूरियाँ बना लेते हैं..!

रिवाज हैं जमाने में..,
पढ़ी किताबें ना पढ़ने का..!

@ShayariByArsalan










 हालात सिखाते हैं 

बातें सुनना और सहना !

वरना हर शक्स फितरत

से बादशाह ही होता है !!

अंधेरे में जब हम दीया 

हाथ में लेकर चलते हैं 

तो हमे यह भ्रम रहता है कि 

हम दीये को लेकर चल रहे हैं...

जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है 

दीया हमे लेकर चल रहा होता है।

 @ShayariByArsalan







आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो ,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो

@ShayariByArsalan








 ज़िन्दगी है मेरी बदहाल न जाने कब से बदहाल हुई ज़िदंगी को अब कैसे जिया जाये

@ShayariByArsalan








 अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 
@ShayariByArsalan










Tu Mohabbat Thi 

Isliye Tujhe Bhao Diya 

Warna Ignoree Me 

Main P. H. D Ki Hai... 
https://m.facebook.com/pages/category/Personal-Blog/Shayari-By-Arsalan-110201757340379










 आज "किसी" ने मुझसे "पूछ" ही लिया

ज़ुबाँ बहुत "मीठी" है ज़ख़्म "गहरा" तो नहीं... @ShayariByArsalan








 वो मास्क लगाकर गुजर जाए करीब से,
उसे भी में मुलाक़ात समझूंगा
@ShayariByArsalan