Monday, October 5, 2020

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें ,

तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम .....
#ShayariByArsalan










 Me itar se mahku ye meri khavahis nahi he

Tamanna to ye he ki mere qirdar se  khusbu aye
#ShayariByArsalan









 सारी उमर अच्छा करके भी
 
एक दिन की गलती बुरा बना देती है
#ShayariByArsalan







आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना

दुनिया आएगी पोंछने तो सौदा करेगी......
#ShayariByArsalan










सुनो 

तुम में अगर हुनर होगा तो खुद 

कदर करेगी ये दुनिया 

एड़ियों को यूं ऊपर उठा कर चलने 

से किरदार अच्छा नहीं होता 
#ShayariByArsalan













बादशाह  सिर्फ  वक्त  होता  है 

इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !
#ShayariByArsalan












 ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है

 
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है
#ShayariByArsalan











 वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है

जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था
#ShayariByArsalan













उसने मेरे साथ उम्र भर रहने का वादा किया था, लेकिन यह बताना भूल गया यादों के सहारे...!
#ShayariByArsalan










 कोरे कागज से इस दिल पर
जो भी लफ्ज़ मेंने लिखे हैं,
इनमे ज़िक्र सिर्फ उनका है
जो मेरे ना होकर भी मेरे है,
#ShayariByArsalan










तोड़ कर  जोड़ लोगे किसी भी ,
बनाई हुई चीज को, लेकिन दिल 
की मरम्मत नामुमकिन है...।
#ShayariByArsalan











आपकी शोहरतों पर दाद देता होगा जमाना ,

मेरे चाहने वाले तो मेरी बदनामियों पर फिदा हैं ....
#ShayariByArsalan







 मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का ,
क्यों की मैं जानता हूं ,

एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी ,
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा ..... 
#ShayariByArsalan








 E zindgi tu itna na ruswa ho 
Tu tab bhi wahi thi ,
Ab bhi wahi hai ...,
Mgr ....,
Umr ke sath sath meri 
Khamiya nikal ne ki aadat 
Badh hi rahi hai !!
#ShayariByArsalan







बात समझ नही रहे तुम ....,
   तुम्हारे बिना जीना , मुमकिन नही अब !
#ShayariByArsalan