Sunday, April 12, 2020

जो डर गया समझो बच गया।

जो डर गया समझो बच गया।

जो डर गया समझो मर गया,
-गब्‍बर

जो डर गया समझो बच गया।
-जगरूक गब्‍बर

Jo dar gaya samjho mar gaya
~ Gabbar


Jo dar gaya samjho bach gaya
~ Jagruk Gabbar






Coronavirus (COVID-19) Social Awareness & Funny Quotes Slogans Shayari in Hindi

Coronavirus Epidemic Disease (COVID-19) Social Awareness Motivational Quotes Slogans Shayari Messages SMS in Hindi With Coronavirus Funny Jokes and Images Whatsapp Status.

0
Coronavirus Epidemic Disease (COVID-19) Social Awareness Motivational Quotes Slogans Shayari Messages SMS in Hindi With Coronavirus Funny Jokes and Images Whatsapp Status

Coronavirus (COVID-19) Quotes Slogans Shayari Messages in Hindi: Coronavirus (Kovid-19), which is an epidemic, has shaken countries such as America, China, Russia, Italy, Spain, and India, etc., not these deadly diseases. Coronavirus originated in the city of Wuhan, China, which has run throughout the world. Millions of people have been infected by the coronavirus epidemic so far, many thousands of people have lost their lives due to this disease. In many large countries, curfew has been imposed to fight coronavirus. It was talked about coronavirus, but today we are going to talk about in this article, quotes, Shayari, messages, s.m.s., status, etc. are used to fight the coronavirus. You are going to get all these in this article today. So let’s start and read about the Coronavirus WhatsApp status and court. 9 Baje 9 Minutes

My Secret Terrius Netflix Web Series Download in Hindi & English Coronavirus (COVID-19) Prediction

Coronavirus Against Fight: 5th April 2020 “9 Baje 9 Minutes” Light Diyas Candles Status Quotes DP

Coronavirus (COVID-19) Quotes in Hindi

The coronavirus epidemic has brought many big powers on the floor. But in spite of this, all the countries are trying their best to fight this disease. If you do too, the virus is ready to fight the battle. So today you will definitely need coronavirus hots. You can use these krona virus quotes on your WhatsApp status and social media etc. 9 Baje 9 Minutes

कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है।
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते।
घर पर ही रहे… उसे लेने बाहर न जाए।
सुप्रभात

दोस्तों… ये वक्त जागरूक और जिम्मेदार बनने का है
“कोरोना” एक गंभीर बीमारी है..
जिसे स्वछता, साफ सफाई और जागरूकता से हमें..
सभी देशवासियों को मिलजुलकर हराना है!

हे मांसाहारीओं!
करोड़ों अरबों पशु पक्षियों जीव जंतुओं की
रक्षा के लिये…. कोरोना ने अवतार लिया है…!!

जहां नहीं थी करुणा वहां फैला ‘कोरोना’
इसीलिये सभी जीवों पर करुणा… करो ना! 🙋🙏🙋

Top 10: Coronavirus (COVID-19) Positive News in Hindi

Coronavirus Epidemic Disease (COVID-19) Social Awareness Motivational Quotes Slogans Shayari Messages SMS in Hindi With Coronavirus Funny Jokes and Images Whatsapp Status
Coronavirus (COVID-19) Quotes in Hindi with Wallpaper

Best Quotes in Hindi on Coronavirus

These days be it social media or news channel everywhere you will get to see me connected with Karo Na virus. Many Bollywood stars are motivating people to fight the corona virus. Meanwhile, if you also want to make people aware of fighting Coronavirus, then you can use “Corona Virus (Kovid-19) Best Quotes”. By using these krona virus quotes you can make the people around you aware of how to fight the coronavirus.

5th April 2020 “9 Baje 9 Minutes” Light Diyas Candles Whatsapp Status Quotes DP

दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं।
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनियाँ हैं।
इसलिए आप अपना ख्याल रखें..
#Stop_Corona

गजब का वायरस है कोरोना..
पहले क्या कम दूरियां थी लोगों के बीच.. जो और बढ़ा दी!! 😢😢

पढ़े लिखे अमीर तबके के लोग विदेश से कोरोना लाये है

कोरोना वायरस से घबराये नहीं कुछ दिनों तक अपने आपको समाज से अलग कर लें ।
#Go_Corona

कोरोना बहुत छोटी सजा है, अरे इंसान अपने ग़ुनाह देख और सोच… तेरी सजा क्या है ..!! 😢😢

Coronavirus Epidemic Disease (COVID-19) Social Awareness Motivational Quotes Slogans Shayari Messages SMS in Hindi With Coronavirus Funny Jokes and Images Whatsapp Status
Best Quotes in Hindi on Coronavirus Images

Coronavirus Social Awareness Quotes in Hindi

Coronavirus social awareness is spreading on social media on Facebook, YouTube, Google, Instagram, Tip Top etc. so that people can become aware. Through these social awareness programs, people are being told about the harm of this disease and also how you can be caused by an epidemic like coronavirus. If you also want to make people aware of Coronavirus through social media, you can use the “Corona Virus Social Awareness Quotes” given below by us.

जीवन मे आप कितने भी पॉजिटिव हों
वर्तमान मे आपके रिपोर्ट नेगेटिव
आना बहुत जरूरी है
संत कोरोना दास

9 Baje 9 Minutes

सतर्क रहे! सुरक्षित रहे!
कोरोना वायरस से सावधान रहे
क्योकि सावधानी ही बचाव हैं।
कोरोना को धोना हैं।
#CoronaVirus

जब वक्त सही होगा तब
मंडप भी सजेगा,
सहेरा भी सजेगा,
हाथ भी मिलेंगे!
पर फिलहाल के लिए “नमस्ते” 🙏

भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम!

प्रकृति बेहद खूबसूरत है ,
जब तक उससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है ,
इंसान की औक़ात रखी रह जाती है ,
जब प्रकृति अपना रंग दिखलाती है।।।

फैल गया है वायरस से कोरोना
कहती हूँ इससे डरो ना,
बस सख्त सावधानी है रखना,
बंद कर दो किसी से हाथ मिलाना,
Take care to all friends

जब पैसे की लालच थीं
तब विदेश जाते थे
आज जीने की लालच है
तब अपने देश आते है

कृपया मेहमानों का स्वागत
हैण्डवॉश और सेनेटाईजर से करे
👻👻👻👻👻

C= CLEAN Your ✋🏻 HANDS .
O= OFF Your 👥 GATHERING .
R= RISE Your 💗 HUMANITY .
O= ONLY SICK WERE 😷 MASK .
N = NO TO 🤝 HANDSHAKE .
A = AVOID 🙉 RUMOURS.
STAY SAFE

Coronavirus: The Silent Killer HD Movie Download By TamilRockers & Filmywap 2020

Coronavirus Epidemic Disease (COVID-19) Social Awareness Motivational Quotes Slogans Shayari Messages SMS in Hindi With Coronavirus Funny Jokes and Images Whatsapp Status
Coronavirus Social Awareness Quotes in Hindi

Coronavirus Motivational Quotes

Coronavirus has engulfed a country like America, not only this, but in a big country like Italy, due to coronavirus, thousands of people have lost their lives. In order to avoid such a situation in India, Prime Minister of India Narendra Modi has locked down in India for 21 days. PM Narendra Modi through “Mann Ki Baat” highly motivates the people towards the coronavirus and tells that please do support the Indian government and eradicate the epidemic disease like coronavirus from India. 9 Baje 9 Minutes

जो डर गया समझो मर गया,
-गब्‍बर

जो डर गया समझो बच गया।
-जगरूक गब्‍बर

Jo dar gaya samjho mar gaya
~ Gabbar
Jo dar gaya samjho bach gaya
~ Jagruk Gabbar

हम सब एक हैं
“”””””””””””””
ऐसा मत करोना
“कोरोना” से नहीं डरोना
भागो मत कहीं भी
बस थोड़ा सावधान रहोना
करते रहो बात सबसे
बस किसी से भी मिलोना
मत जताओ प्यार कुछ दिन
किसी को भी छुओ ना
बन्द कर लो खुद को कहीं
चुपचाप वहीं बैठोना
तुम नहीं बचा पाओगे किसी को भी
खुद तुम बचोना
जाती, धर्म, देश सब हमको बांटते हैं
हम सब एक हैं
अब ये तुम समझ लो ना
आपस का बैर भूल जाओ
“कोरोना” से तुम लड़ोना






कोरोना जाके चाइना में मरोना
प्यार में खाके धोखा जिन्हें बिल्कुल भी नही पड़ा रोना
उन दिल जले आशिकों का क्या बिगाड़ लेगा कोरोना
पूरा मुल्क मजबूती से खड़ा है इस से निपटने को
नसीहत है मास्क लगा लेना और बार बार हाथ धोना




करोना! करोना! करोना!
इसका होना मतलब जिंदगी को खोना
इससे बचना है तो हाथों को ध्यान से धोना
साथ में उबला पानी ही पीना और घर में ही जीना




खुद पर curfew लगाए
Covid-19 को और ना फैलाए
घर से ही काम काज चलाए
मित्रो को भी समझाए
कि मिलने घर ना आए
सब तक संदेश पहुंचाए
बच्चो के हाथ बार बार धुलवाए
बुजुर्गो को खास बताए
कि घर से बाहर ना जाए
समझ बूझ को अपनाए
अफवाहों से बचे और बचाए
एक दूजे से थोड़ी दूरी बनाए
ज़िम्मेदार भारतीय बनकर दिखाए
इस महामारी पर विजय पाए





कोरोना रूपी गिरह से निपटने के लिए घर पर ही रहें..
और गृहकार्य में पत्नी का हाथ बंटाए..
कोरोना से लड़े.. पत्नी से नहीं! 






कोरोना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मुझसे पूछो।
पूरी की पूरी, कॉलर ट्यून, रट ली है मैंने..!! 



बस एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 





सरकार 31 मार्च तक छुट्टी तो ऐसे दे रही है,
जैसे कोरोना वायरस ने उन्हें खुद आकर कहा हो कि
मैं 31मार्च के बाद चला जाऊँगा..





आज कौन-कौन घर पर ही है।
अपनी हाज़िरी लगवाइये ✋ हमें #कोरोना को हर हाल में हराना है! ✊






कोरोना को रोकने के लिए अपने आवाम में 10 लाख साबुन बांटेगा पाकिस्तान!
मतलब अभी तक यह लोग साबुन से हाथ नहीं धोते थे! 






कोरोना के डर से इतनी भी दूरी ना बनाएं कि
आपका बाबू किसी और के काबू में ना आ जाए फिर मत कहना कि बताया नही!





चीनी बिमारी कोरोना का बहिष्कार करें
स्वदेशी अपनाएं डेगु मलेरिया से मरे!! 😀😀



ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना की वजह से महिलाएं नहीं बाना पा रही है झुंड
चुगली में आई भारी गिरावट..!! 





अगर ब्यूटी पार्लर इसी तरह कुछ दिन और बंद रहे तो
आपको कोरोना से भी खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी!






कोरोना मास्क की वजह से लिपिस्टिक की बिक्री में आयी भारी गिरावट! 



कोरोना से डरें नहीं सतर्क रहें..
बस यूं समझो जैसे बीवी सो रही हो
और पड़ोसन नींबू मांगने आ गई हो!




छींक आने अब Sorry की जगह God Bless You बोलने का दौर आ गया!



हम quarantine मे रह गए,

जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम quarantine मे रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।



गहरी आंखो के समंदर मे उतार जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे है मैंने,
सब कुछ वापस चाहिए बस मुझे quarantine से वापस आने दे।




na dua kaam aai,
na dava kaam aai,
aise coronavirus ke nazuk waqt par,
ek bewafa kaam aai.

न दुआ काम आई,
न दवा काम आई,
ऐसे करोना वाइरस के नाज़ुक वक़्त पर,
एक बेवफा काम आई।




मोहब्बत मे जीने मरने की कसम खाई है,
आज ये कोरोना दीवार बन कर सामने आई है,
lockdown है फिर भी मिलने बुलाया है,
लगता है ये प्यार का वाइरस कोरोना बन कर आया है,
मोहब्बत खोने का गम है,
कहीं इस प्यार के चक्कर मे जान न चली जाए,
stay home का नारा है मैं तो घर पर ही रहूँगा,
जिंदगी रही तो तेरे जैसी दूसरी ढूंढ लूँगा





जानेमन तुम इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुसकुराते बहुत हो,
जी कर रहा है आज तुम्हें घर पर बुलाऊ,
क्यू की इस lockdown मे तुम हसाते बहुत हो,
पर आओगे कैसे सड़क पर पुलिस के डंडे है,
21 दिन बाद आना खा कर सो जाओ
freeze मे मुर्गी के अंडे है।





को

रो

ना

कोई

रोक सको तो रोको

ना




अपने ख़िलाफ़ फैसला ख़ुद ही लिखा

अपने ख़िलाफ़ फैसला ख़ुद ही लिखा है आपने
हाथ भी मल रहे हैं आप, आप बहुत अजीब हैं


अब नहीं बात कोई ख़तरे की
अब सभी को सभी से ख़तरा है



कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फासले से मिला करो




ये जो मिलाते फिरते हो तुम हर किसी से हाथ
ऐसा न हो कि धोना पड़े जिंदगी से हाथ




हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में खुश हूं कोई साया न करे




आंख भर देख लो ये वीराना
आजकल में ये शहर होता है




चहकते बोलते शहरों को क्या हुआ नासिर
कि दिन को भी मिरे घर में वही उदासी है



एक ही शहर में रहना है मगर मिलना नहीं
देखते हैं ये अज़ीय्यत भी गवारा करके







कौन तन्हाई का एहसास दिलाता है मुझे
यह भरा शहर भी तन्हा नज़र आता है मुझे






रास्ते हैं खुले हुए सारे
फिर भी ये ज़िंदगी रुकी हुई है




बे-नाम से इक ख़ौफ़ से क्यों दिल है परेशां
जब तय है कि कुछ वक़्त से पहले नहीं होगा




हम को यारों ने याद भी न रखा
जौन यारों के यार थे हम भी





आंखों में उड़ रही है लुटी महफ़िलों की धूल
इबरत सराए दहर है और हम हैं दोस्तो




घर में ख़ुद को क़ैद तो मैंने आज किया है
तब भी तन्हा था जब महफिल-महफिल था मैं



घर तो ऐसा कहां का था लेकिन
दर-बदर हैं तो याद आता है




बोझ उठाते हुए फिरती है हमारा अब तक
ऐ ज़मीं मां तेरी यह उम्र तो आराम की थी




रात को दिन से मिलाने की हवस थी हमको
काम अच्छा न था अंजाम भी अच्छा न हुआ





थकना भी लाज़मी था कुछ काम करते-करते
कुछ और थक गया हूं आराम करते-करते





मिल बैठ के वो हंसना वो रोना चला गया
अब तो कोई ये कह दे करोना चला गया





जरा सी कैद से


जरा सी कैद से घुटन तुम्हें होने लगी,  
तुम्हें तो पंक्षी की कैद सदा भली लगी..।’ 



‘इक मुद्दत से आरजू थी फुरसत की....
मिली तो इस शर्त पे कि किसी से ना मिलो।’ 



कल तक जो कहते थे मरने की फुर्सत नहीं,
आज वो बैठकर सोचते हैं जिएं कैसे..।’ 




सारे मुल्कों को नाज था अपने-अपने परमाणु पर
अब कायनात बेबस हो गई छोटे से कीटाणु पर।’




कुदरत का कहर भी जरूरी था साहब
हर कोई खुद को खुदा समझ रहा था।’



ना इलाज है ना दवाई है, 
ए इश्क तेरे टक्कर की बला आई है।






कोरोना शेर

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
- माहिर-उल क़ादरी


हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
- शकील आज़मी


वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं
- महफूजुर्रहमान आदिल


दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो
-Arsalan-




हो न मायूस ख़ुदा से 'बिस्मिल'
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएँगे
- बिस्मिल अज़ीमाबादी



इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो
- नरेश कुमार शाद



मुश्किल का सामना हो तो हिम्मत न हारिए
हिम्मत है शर्त साहिब-ए-हिम्मत से क्या न हो
- इम्दाद इमाम असर




ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा
दुनिया से हम ने क्या लिया दुनिया को क्या दिया
- हफ़ीज़ मेरठी



हम बदलते हैं रुख़ हवाओं का
आए दुनिया हमारे साथ चले
- क़ाबिल अजमेरी