Thursday, September 17, 2020

जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!
@ShayariByArsalan










बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में 

ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...
@ShayariByArsalan








 मैं किसी काम का नहीं रहा 
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।
@ShayariByArsalan








टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है...
 @ShayariByArsalan









तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ ,

थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ...
@ShayariByArsalan









 दिल पे मुश्किल है बहुत दिल की कहानी लिखना

जैसे बहते हुए पानी पे हो पानी लिखना !
 @ShayariByArsalan










 खोने से डरता है जिसे, मेरी वो फिक्र हो तुम

 करना चाहूं पर कर ना पाऊं, वो जिक्र हो तुम.. 
@ShayariByArsalan










जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करती चली गयी, 
और हमने बात बात में हर बात मान ली...
@ShayariByArsalan









 बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है... 
@ShayariByArsalan









कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो ...
@ShayariByArsalan