Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, 
भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो,
 इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा,
 महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... 
@ShayariByArsalan








किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; 
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है; 
दर्द तो तन्हाई मे होता है; 
लेकिन तन्हाइयो मे लोगों ने हमे हँसते हुए देखा है.... 
@ShayariByArsalan








दिल टूटा है ,संभलने मे कुछ वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, 
की एक पल में हो जाए..... 
@ShayariByArsalan











दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा,
मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, 
तो बिना गम के प्यार कौन देगा... 
@ShayariByArsalan











माना के आपको यकीन नही जिंदगी की डायरी पर, 
हमारा तो दर्द छुपा है हर एक शायरी पर
@ShayariByArsalan









बेशक़ नादानियां है मुझमे बहुत, मगर मुझे चालाकिया नही आती.....
जाने क्यों इतना धोका खाने के बाद भी मुझमे समझदारिया नही आती....
@ShayariByArsalan








ख्वाहिशो ने ही भटकाये है, जिंदगी के रास्ते,

 वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे, मँजिल का पता लेकर
@ShayariByArsalan








कदर किया करो उनकी,
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी तुमसे अच्छे से बात करते है... 
@ShayariByArsalan







हर रोज़ हिसाब करते है सुनो साहिबा
तेरे बाद कुछ नही बचता...
@ShayariByArsalan







खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे, 
करे तो क़यामत तक जुदा न करे ,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, 
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में... 
@ShayariByArsalan








 कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, 
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, 
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है, 
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है ... 
@ShayariByArsalan









सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना, 
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी.....
@ShayariByArsalan









रोईहा न कबो काहें की हम तोहरे साथ बानी,
नियरा नईखे तबो दिलवा के तोहरे एकदम पास बानी,
मूँद के अँखियाँ जब कबो झँकबु दिलवा में अपने,
संसियन में महकब तोहरे काहें की आत्मा में तोहरे समाईल बानी।
कब ऊ अंखियन से अपना दिल के इज़हार करिहें,
कबो ता अपना दिलवा में छुपल प्यार के दिखाइहें,
एक एक रतिया बीतत बा उनकर ही इंतज़ार में,
कबो ता सीने से लगके हमरे,  हमरा के आपन जान बुलइहें.... 
@ShayariByArsalan









 मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, 

कि तुम झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखा करती थी..
@ShayariByArsalan









कभी मिल सको तो बेबजह मिलना, 
वजह से तो मिलने वाले तो ,
हर रोज जाने कितने मिलते हैं...
@ShayariByArsalan










कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता; 


तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता....
@ShayariByArsalan









भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम

किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए....
@ShayariByArsalan











लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर, 

कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं.... 
@ShayariByArsalan










क्या पता क्या खूबी है उनमे और क्या कमी है हम में,
वो हमे अपना नही सकते और हम उन्हे भुला नही सकते... 
@ShayariByArsalan










 इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं, 

मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है जनाब... 
@ShayariByArsalan









जिंदगी यूँ तो मुक्कमल थी अपनी, 

जाने क्यूँ... तुझको देखा तो अधूरी सी लगी...
@ShayariByArsalan