Wednesday, September 16, 2020

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,

 बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,
कुछ दिनों बाद जब उन्होंने कहा की यार हम दोस्त ही ठीक है... 
@ShayariByArsalan










तुम ना आ सके तो मजबूरी बता दिया,
और हम ना आ सके तो हमें किसी और कि बता दिया.... 
@ShayariByArsalan








 हमें लगता रहा वो लौट के आयेंगे और गले लगा लेंगे,
पर उन्होंने ने आ कर कहे दिया गले उन्हें लगाते है जो दिल में होते है.... 
 @ShayariByArsalan








पहले वो बातों बातों में कहेते थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है,
और अब वो बातों बातों में कहे देते है कि उन्हें हम से मोहब्बत नही.
 @ShayariByArsalan









क्यों उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं,
मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही.
 @ShayariByArsalan









ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर,
फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
 @ShayariByArsalan










 बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे,
@ShayariByArsalan









 मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..
सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझ मेरी मोहब्बत क़बूल है?
 @ShayariByArsalan











 प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है... 
 @ShayariByArsalan











 प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं।
 #ShayariByArsalan