Saturday, July 10, 2021

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

सच बताओ
ये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा 
@ShayariByArsalan








बेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?

मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!
@ShayariByArsalan









❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..

❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..
@ShayariByArsalan










बङे शौकीन थे हम कभी मुस्कान रखने के...

तुमसे मिलकर बिछङे जैसे लबों की रौनक गायब हो गयी..।।
@ShayariByArsalan









बेजुबा महफिल में शोर होने लगा ..!
ना जाने कौन पढ गया खामोशी मेरी..!!

@ShayariByArsalan








ये तेरे होंठ हैं या, कि कलियॉ गुलाब की

हाथों से जाम छूट गऐ, इन्हें देखने के साथ!!
@ShayariByArsalan









किसी को दाग समेत अपना सको 

तो ही उसे अपना चांद बुलाना

@ShayariByArsalan








तेरा ये रूठ जाना क्यों..

फिर मुझे तडपना क्यों..

तुम तो चले गए थे

मुझे छोड़कर

फिर तुम्हारा लौट आना क्यों.

@ShayariByArsalan










“हम तो फिर भी शायर हुऐ...इश्क़ हार के,

हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।”

@ShayariByArsalan






खुद को किसी की अमानत समझकर,,,


      हर लम्हा वफ़ादार रहना ही "प्रेम' है

@ShayariByArsalan






Wednesday, September 16, 2020

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,

 बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,
कुछ दिनों बाद जब उन्होंने कहा की यार हम दोस्त ही ठीक है... 
@ShayariByArsalan










तुम ना आ सके तो मजबूरी बता दिया,
और हम ना आ सके तो हमें किसी और कि बता दिया.... 
@ShayariByArsalan








 हमें लगता रहा वो लौट के आयेंगे और गले लगा लेंगे,
पर उन्होंने ने आ कर कहे दिया गले उन्हें लगाते है जो दिल में होते है.... 
 @ShayariByArsalan








पहले वो बातों बातों में कहेते थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है,
और अब वो बातों बातों में कहे देते है कि उन्हें हम से मोहब्बत नही.
 @ShayariByArsalan









क्यों उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं,
मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही.
 @ShayariByArsalan









ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर,
फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
 @ShayariByArsalan










 बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे,
@ShayariByArsalan









 मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..
सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझ मेरी मोहब्बत क़बूल है?
 @ShayariByArsalan











 प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है... 
 @ShayariByArsalan











 प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं।
 #ShayariByArsalan





Monday, September 14, 2020

हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,,,,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए.....!!!
@ShayariByArsalan








जब मैं मांगू कोई मंहगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना ..,
@ShayariByArsalan









जन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
@ShayariByArsalan








 उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है.....

जब मोहब्बत के नशे में आशिक चूर होता है....
@ShayariByArsalan








 कोशिश तो की थी...
      दिल को दायरे में रखने की
मगर ये तो इश्क़ है....
     जनाब हदें कहाँ जानता है.....
@ShayariByArsalan







किसी को क्या बताऊँ की कितना मज़बूर हूँ,
चाहा सिर्फ तुम्ही को, और तुम्ही से दूर हुँ.... 
@ShayariByArsalan










पता है  गलत हो,
फिर भी अड़े हो,
 तुम दिल दुखाने में, 
माहिर बड़े हो.... 
@ShayariByArsalan











ख़्वाहिश  तो न थी किसी से दिल  लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे न होती.... 
@ShayariByArsalan










 जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो

दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो.... 
@ShayariByArsalan









खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए, 

मेरे किरदार का मोल बस इतना करदे खुदा.... 
@ShayariByArsalan

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, 
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…
@ShayariByArsalan









 दिल को कागज समझ रखा है क्या, 

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो 
@ShayariByArsalan








मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 

लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”
@ShayariByArsalan










 ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
@ShayariByArsalan






 हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
@ShayariByArsalan











 मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते....
@ShayariByArsalan












 शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है 

आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है
@ShayariByArsalan














 इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!
@ShayariByArsalan












 ये जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझ से, 
सुकून देता है  तेरा दिखते रहना भी 
@ShayariByArsalan






आज उस ने एक दर्द दिया

 आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। ?
@ShayariByArsalan








 तू आज कल इस कदर मुझे मेरे ख़्वाबो में दिख रहा है ,
के इसका असर मुझे मेरे रातों के अल्फाज़ो में दिख रहा है , 
रोज लगती है तेरे दीदार की बोली मेरी यादों में , 
तू हर रात मेरी आँखों मे बिक रहा है.....
@ShayariByArsalan









कोशिश कर रहा हुँ उसके बगैर जीने की , 

अगर जी गया तो इतिहास बन जाएगा और मर गया तो लाश....
@ShayariByArsalan










 पढ़ता रहता हूं आपका चेहरा,

अच्छी लगती है ये किताब मुझे... 
@ShayariByArsalan










शायरी हमारा शौक नहीं है ज़नाब,

ये तो मोहब्बत में मिली सजाएं हैं.....
@ShayariByArsalan









 ये मत पूछ की शब्द कहां से ला रहा हू मैं, 
बस तेरी यादो का खजाना है, 
जो औरो पर लुटाए जा रहा हूँ....
@ShayariByArsalan








कभी-कभी क़ोई पूछ लेता है 'वो कौन थी',
अब मैं भी जवाब दे देता हूँ, 'क़ोई ग़ैर थी' ...
@ShayariByArsalan








जीन लोगो ने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है
@ShayariByArsalan








 हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई छाया न करे
@ShayariByArsalan







वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में…..
जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए
@ShayariByArsalan






Wednesday, September 9, 2020

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

ये मोहब्बत के हादसे 

अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।

तुम मंजिल की बात करते हो 

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।






अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं के


डर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।







वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ 

रहा है धीरे धीरे 

पर अफ़सोस! 

मेरी मासूमियत छीनकर....!








अपनी जिंदगी के सलीके को 

कुछ यूँ मोड दो जो आपको

नजरअंदाज करे उसे

नजर आना ही छोड दो






मोहब्बत तो मुझे पहले भी था 
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया

दिल टुटा तो क्या हुआ
मुझे तो रोना नहीं आया

और हाँ अब भी मोहब्बत करते है तुमसे
क्योंकि तूने कुछ यादों को है दिया

नहीं जानते थे हम कुछ
के कुछ हम कर सकते है
अच्छा हुआ तूने आकर
मुझे इंतज़ार करना सीखा दिया

मोहब्बत तो मुझे पहले भी था
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया








जिद्द ना कर मेरी 

जिंदगी की दास्तान सुनने की

मैं हँस कर भी सुनाऊँगा

तो तुम रो पड़ोगे









किस्मत हर रोज पलटती है...

मगर किसके लिए....?

ज़िन्दगी भर का ये अंजान सफर...

मगर किसके लिए....?








 मैं मोहब्बत मिजाजी लोगों में से हूं 

मेरी नफ़रत भी लाइलाज़ सी है !







तसल्ली से सुनाएंगे किसी दिन 

दिल- ए -अरमां.....  

घर पर बोल कर आना,

तुम्हें देर हो जाएगी......







शुमार मत करना मुझे 

आजकल के आशिको में

मै उनके किस्म का नहीं हूं

मुझे तो किसी की रूह में बसना है

मोहताज में किसी के जिस्म का नहीं हूं

Saturday, April 11, 2020

Chhup Ke Teri Tasviren

Chhup Ke Teri Tasviren Dekhta Hun,
Beshak Tu Khubsoorat Aaj Bhi Hai,
Par Chehre Par Wo Muskaan Nahin,
Jo Main Laya Karta Tha.

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।