Wednesday, July 21, 2021

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, 
अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!
@ShayariByArsalan






एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
..
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
@ShayariByArsalan










Are nahi murshed bahut khus hu me

Ha bs ankho pe dhayan mat dijiye
@ShayariByArsalan












हम तो हंसते हैं 
दूसरों को हंसाने के लिए 
वरना जख्म तो इतने गहरे हैं की
ठीक से रोया भी नहीं जाता...
@ShayariByArsalan















मंजिले भी उसकी थी,
रास्ता भी उसका था...
लोग भी उसके थे,
काफिला भी उसका था...
साथ साथ चलने की कोशिश भी उसकी थी,
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था...
आज क्यों अकेला हूं दिल यह सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थे क्या खुदा भी उसका था...
@ShayariByArsalan








खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
@ShayariByArsalan











ये मेरी मजबूरी कहो, या हिम्मत,
.
.
तुम्हारे बगैर जी रहा हूँ, मुस्कुरा रहा हूँ.!
@ShayariByArsalan









नज़र झुकी है मेरी झुकी रहने दो

मैं देख लूँगा तो और तमाशा होगा 
@ShayariByArsalan








Aaj aaina bhi sawal kr betha 

Tu kiske liye apna ye haal kar betha
@ShayariByArsalan











फिर हुआ गली में तमाशा आज सवेरे..

वो मुझे, मैं उन्हें ....
लोग हमें देखते रहे.."
@ShayariByArsalan