Wednesday, July 21, 2021

वक़्त लम्बा हैं,

वक़्त लम्बा हैं,
जख्म गहरे हैं,
जख्म तो भर भी जाते पर ,
साहब,
दिए भी किसी खास ने हैं।
@ShayariByArsalan






तुम करना मेरा इंतज़ार .. यूँ ही बाहें फैलाये,
मैं मिलूंगी तुमसे ..दुनियां के उस पार,

तुम भले ही न चलना.. मेरे हमसफ़र बन के पर,
मिलना मुझे .. मेरे आखरी सफर के बाद,

देखना मुझें आसमां की तऱफ,
ख़ुद पर बरसने की फ़रमाइश लेकर,

मैं घनघोर सावन सी बरस जाऊँगी तुमपर,
अपनी ज़िन्दगी की आख़री ख्वाइश लेकर,

ठंडी हवा के झोंके सी तुम्हें छू लूँगी,
इतरा लूँगी थोड़ा इठला लूँगी,
चंचल हवा सी तुम्हारे पास मंडरा लूँगी,

बस तुम करना मेरा इंतजार सांसे चलने से लेकर
सांसे चलने बाद तक...!!!
@ShayariByArsalan









समेट लो एक बार खुलकर अपनी बाहों में
कोई पूछे तो कह देना ईद है
@ShayariByArsalan








ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत! 
@ShayariByArsalan







एक उम्र है ज़ो तेरे बगैर गुजारनी है,

एक लम्हा है ज़ो, तेरे बगैर गुजरता नहीं...!!
@ShayariByArsalan







हाय रे इश्क़ कितनो की जान लेगा
क्या कहा,
इश्क़ तू खुद अधूरा है।
इश्क़ जब तू खुद अधूरा है।
तो मेरा प्यार कैसे पूरा कर पाएगा।
@ShayariByArsalan












रांझे सा हाल तो हम भी कर ले

मुशर्द हीर सी वफ़ा तो मिलें....🖤
@ShayariByArsalan










लोग भी कमाल करते है, 
दोस्त दोस्त बोल कर  
इस्तेमाल करते है! 
@ShayariByArsalan










उमर क्या कहूं नादान है मेरी
सबको प्यार देना पहचान है मेरी
आपका दिल ज़ख्मों से भरा हो
दिलो को रिपेयर करने कि दुकान है मेरी !!
@ShayariByArsalan








मै क्या करू की तेरी अना को सुकून मिले,
गिर जाऊ, टूट जाऊ, बिखर जाऊ, मर जाऊ.!!
@ShayariByArsalan