Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भीहैरान सा है!!!कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना"बे-ईमान" सा है???@ShayariByArsalanसुनो,तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....तुम्हारे कारण नहीं.................!!!@ShayariByArsalanपत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगेमोम नहीं...

Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो
 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो, इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा, महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... @ShayariByArsalan किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; देखा...

Thursday, September 17, 2020

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का...@ShayariByArsalan सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है बाद में तो सब समझदार हो जाते है... @ShayariByArsalanTanhaiyo mai hogi tujhe meri qadr... Abhi to bht log h tere pass baat...

Monday, September 14, 2020

जो मीठा बोल देते हैं ..

जो मीठा बोल देते हैं ..
सलीके से हवाओं में जो खुसबू घोल देते है..अभी भी कुछ लोग बाकी है जो मीठा बोल देते हैं .. @ShayariByArsalan सीख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे , अब जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी... @ShayariByArsalanमोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता, कहा...

Sunday, April 26, 2020

दिल को ज़ख्म दिए

दिल को ज़ख्म दिए
दिल को ज़ख्म दिए ऐसे उसने जिसकी कोई दवा नहीं,सज़ा मिली हमें उसकी जो हमारी खता नहीं,फिर भी तड़पता है ये दिल हर पल उसके लिए,जो तक़दीर में हमारी लिखा नहीं।Dil ko zakhm diye aise usne jiski koi dawa nahi,Sajaa mili hume uski jo hamari khataa nahi,Phir bhi tadapta hai ye dil har...