Thursday, September 17, 2020

मोल अश्कों का अब कौन दे...

मोल अश्कों का अब कौन दे...

जो खरीददार थे बिक गए.... 
@ShayariByArsalan






मेरी उम्र भी लग जाये उसे , 
मेरा दिल लगा हुआ है जिससे... 
@ShayariByArsalan









सुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में
      एक एक शख़्स दिल लुभा रहा 
 दूसरे को सताने में..... 
@ShayariByArsalan









इतनी हिम्मत तो नहीं कि दुनिया से छीन सकूँ तुझे
लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाल सके 
ये हक़ तो मैंने अपने आप को भी नहीं दिया..... 
@ShayariByArsalan








जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से… 
वो क्या अफसोस करती होगी...
मेरे ना होने से.....
@ShayariByArsalan











ये जो तुम लफ़्हज़ों से बार बार चोट देते हो ना,
 दर्द वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो @ShayariByArsalan











बेमतलब बेफिजूल

बेकार नहीं है

ये नये दौर के रिश्ते हैं

बस वफादार ही नहीं है... 
@ShayariByArsalan











 कसूर मेरा नहीं नशा ये तेरी मुहब्बत का है,

कि थमता नहीं सफ़र ये जो मेरी चाहत का है.... 
@ShayariByArsalan








 उनकी ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहबब्त से बात करते थे हम मोहबब्त ही समझ बैठे... 
@ShayariByArsalan










ज़रा सी उदासी हो, और वह पूरी कायनात पलट दे...,,
ऐसा भी एक यार तो होना चाहिए....,,
@ShayariByArsalan