Wednesday, September 15, 2021

भरोसा कोई एक तोड़ता है

भरोसा कोई एक तोड़ता है
और नफरत सब से हो जाती है
@ShayariByArsalan







चेहरे भी आईने की मानिंद होते हैं..!!

देख लो तुम ही तुम झलक रहे हो मेरी हंसी में....!!!!
@ShayariByArsalan








हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,

जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते..
@ShayariByArsalan










अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले...

वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे…!! 
@ShayariByArsalan








तुम्हारी चाहतों के हजारों दावेदार मिलेंगे।

पर एकबार उसके बारे में सोचना जो तुम्हारे बाद किसी का हो ना सके...!
@ShayariByArsalan








चाँद की जद में कोई सितारा नही देखा जाता

चाँद की जद में कोई सितारा नही देखा जाता

ये तो तुम्हारे चेहरे की कशिश थी वरना सूरज तो दुबारा नही देखा जाता....

@ShayariByArsalan








उसने कहा कौन_हो_तुम

उसने कहा कौन_हो_तुम?
मैंने कहा हसरत_तेरी

उसने कहा पागल_हो_क्या?
मैंने कहा ऐसा_ही_सही

उसने  कहा  करते_हो_क्या?
मैंने   कहा  इबादत_तेरी

उसने कहा काफिर_हो_क्या?
मैंने कहा सोच__तेरी

उसने कहा चाहते_हो_क्या?
मैंने कहा मोहब्बत_तेरी

उसने कहा __पछताओगे
मैंने कहा किस्मत_मेरी.....


नज़रों को कैसे बाँध लू

नज़रों को कैसे बाँध लू
जो सिर्फ तुम पर ही रुकती है___!!

@ShayariByArsalan


हक हूं गर मै तेरा तो हक जताया कर

हक हूं गर मै तेरा तो हक जताया कर               
                   यू खफा हो कर ना सताया कर
@ShayariByArsalan



कुछ रिश्ते मुहब्बत से इतने ऊपर होते हैं कि हम भूल जाते हैं उन्हें कोई नाम देना 
@ShayariByArsalan









बहते वक्त की तेज़ मझदार में, 

जाने कितने मुहब्बत वाले डूब गये...!! 
@ShayariByArsalan













तेरे हाथों के सवारे हुए बालों को

✨तेरे हाथों के सवारे हुए बालों को✨

✨आ देख मैंने क्या हाल बना रखा है✨

@ShayariByArsalan


Monday, September 13, 2021

मोहब्बत की तलाश को

मोहब्बत की तलाश को
मैने खत्म कर दिया
अपने जज़्बातों को मैने
आज दफन कर दिया
आज से अपनी सख्सियत
की तलाश जारी है
तुम कर चुके अपने मन
की अब मेरी बारी है
मोहब्बत बुरी बीमारी है
रो रो कर राते गुजारी है
तुम खुश रहना हमेशा
किसी और के साथ
तुम्हे ज़िम्मेदारी भी निभानी है
तुम कर चुके अपनी मन की
अब मेरी बारी है
नहीं आऊंगा लौट के 
भरी महफ़िल में
ये मेरी जुबानी है

@ShayariByArsalan















आप रूठ जाओ 

तो मेरी दुनिया अधूरी लगती हैं...


आप मुस्कुरा दो 

तो हर दर्द भी मीठा लगता हैं...


नहीं खोना चाहते हम आपको 

किसी भी हाल में...


क्यूँकि आप साथ रहो 

तो अधूरी साँसे भी पूरी लगती हैं...

@ShayariByArsalan


Aap Ruth Jao

Toh Puri Duniya Adhuri Lagti Hai...


App Muskura Do 

Toh Har Dard Mitta Lagta Hai...


Nahi Khona Chahte Hum Apko

Kisi Bhi Haal Mein...


Kyuki App Sath Ho 

Toh Adhuri Saasein Bhi Puri Lagti Hai...

@ShayariByArsalan














हमेशा खुश रखना मेरे खुदा उसको

तेरे फ़रिश्ते भी देंगे दुआ उसको

देना उसको जरुरत से भी ज्यादा ख़ुशी

क्योंकि उसकी ख़ुशी से है मिलती ख़ुशी मुझको 

@ShayariByArsalan












उसकी बात की कशिश में उलझ गये हैं...

उसकी बात की कशिश में उलझ गये हैं...
क्या सुलझे हैं जरा सा और बिखर गये हैं...

आँखों से कह जाता है वो कई किस्से...
क्या इश्क़ है जरा सा और महक गये हैं..

@ShayariByArsalan

शहर में कैसे इश्क़ करेगा वो




शहर में कैसे इश्क़ करेगा वो

जिसने गांव की लड़की से भी धोखा खाया है !!
@ShayariByArsalan

Wednesday, July 21, 2021

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो

एक तुम्हारी खातिर हम पूरे शहर के लिए दुआ करते है
@ShayariByArsalan












काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाए होते,
तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आए होते !!
@ShayariByArsalan












"झरनों से कभी कोई संगीत सुनाई न देता...

...गर झरनों की राह में पत्थर न होते !!"
@ShayariByArsalan












एक मुद्दत से लिख रहे हैं हम इश्क के तराने
न मोहब्बत वापस लौटी न गुजरे जमाने 
@ShayariByArsalan











कोई रो कर जुदा होता है,
कोई हंस कर जुदा होता है,
लेकिन जुदा होने का गम तो तब होता है,
जब कोई किसी का हो कर जुदा होता! 
@ShayariByArsalan










कथा कहानी किस्से सब ठीक है
ग़ज़ल तो बस अदब की है,
तुम पसंद भी बेइंतहा हो
तुमसे नफरत भी ग़जब की है।।
@ShayariByArsalan









मैंने चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ,
आईने को हमेशा खुश रखा है...!!
@ShayariByArsalan







कितने अरमानों का 
गला दबा दिया है हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों 
कोई कत्ल नहीं हुआ ।।
@ShayariByArsalan









आँखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा........
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.....
@ShayariByArsalan







देर कर दी जवाब में तुमने,,,,

    अब किसी और का सवाल हूं मैं

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, 
अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!
@ShayariByArsalan






एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
..
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
@ShayariByArsalan










Are nahi murshed bahut khus hu me

Ha bs ankho pe dhayan mat dijiye
@ShayariByArsalan












हम तो हंसते हैं 
दूसरों को हंसाने के लिए 
वरना जख्म तो इतने गहरे हैं की
ठीक से रोया भी नहीं जाता...
@ShayariByArsalan















मंजिले भी उसकी थी,
रास्ता भी उसका था...
लोग भी उसके थे,
काफिला भी उसका था...
साथ साथ चलने की कोशिश भी उसकी थी,
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था...
आज क्यों अकेला हूं दिल यह सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थे क्या खुदा भी उसका था...
@ShayariByArsalan








खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
@ShayariByArsalan











ये मेरी मजबूरी कहो, या हिम्मत,
.
.
तुम्हारे बगैर जी रहा हूँ, मुस्कुरा रहा हूँ.!
@ShayariByArsalan









नज़र झुकी है मेरी झुकी रहने दो

मैं देख लूँगा तो और तमाशा होगा 
@ShayariByArsalan








Aaj aaina bhi sawal kr betha 

Tu kiske liye apna ye haal kar betha
@ShayariByArsalan











फिर हुआ गली में तमाशा आज सवेरे..

वो मुझे, मैं उन्हें ....
लोग हमें देखते रहे.."
@ShayariByArsalan

वक़्त लम्बा हैं,

वक़्त लम्बा हैं,
जख्म गहरे हैं,
जख्म तो भर भी जाते पर ,
साहब,
दिए भी किसी खास ने हैं।
@ShayariByArsalan






तुम करना मेरा इंतज़ार .. यूँ ही बाहें फैलाये,
मैं मिलूंगी तुमसे ..दुनियां के उस पार,

तुम भले ही न चलना.. मेरे हमसफ़र बन के पर,
मिलना मुझे .. मेरे आखरी सफर के बाद,

देखना मुझें आसमां की तऱफ,
ख़ुद पर बरसने की फ़रमाइश लेकर,

मैं घनघोर सावन सी बरस जाऊँगी तुमपर,
अपनी ज़िन्दगी की आख़री ख्वाइश लेकर,

ठंडी हवा के झोंके सी तुम्हें छू लूँगी,
इतरा लूँगी थोड़ा इठला लूँगी,
चंचल हवा सी तुम्हारे पास मंडरा लूँगी,

बस तुम करना मेरा इंतजार सांसे चलने से लेकर
सांसे चलने बाद तक...!!!
@ShayariByArsalan









समेट लो एक बार खुलकर अपनी बाहों में
कोई पूछे तो कह देना ईद है
@ShayariByArsalan








ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाये किसको,
जो शख्स दिल के करीब है वो अंजान बहुत! 
@ShayariByArsalan







एक उम्र है ज़ो तेरे बगैर गुजारनी है,

एक लम्हा है ज़ो, तेरे बगैर गुजरता नहीं...!!
@ShayariByArsalan







हाय रे इश्क़ कितनो की जान लेगा
क्या कहा,
इश्क़ तू खुद अधूरा है।
इश्क़ जब तू खुद अधूरा है।
तो मेरा प्यार कैसे पूरा कर पाएगा।
@ShayariByArsalan












रांझे सा हाल तो हम भी कर ले

मुशर्द हीर सी वफ़ा तो मिलें....🖤
@ShayariByArsalan










लोग भी कमाल करते है, 
दोस्त दोस्त बोल कर  
इस्तेमाल करते है! 
@ShayariByArsalan










उमर क्या कहूं नादान है मेरी
सबको प्यार देना पहचान है मेरी
आपका दिल ज़ख्मों से भरा हो
दिलो को रिपेयर करने कि दुकान है मेरी !!
@ShayariByArsalan








मै क्या करू की तेरी अना को सुकून मिले,
गिर जाऊ, टूट जाऊ, बिखर जाऊ, मर जाऊ.!!
@ShayariByArsalan


Tuesday, July 13, 2021

भटके मुसाफ़िर को अब्र-ए-बहार की राह मिले

°
भटके मुसाफ़िर को अब्र-ए-बहार की राह मिले
अंधेरा रात का हटे सुब्ह-ए-नौ की सौगात मिले

होगी इनायत साहिर, कर दे कोई तिलिस्म ऐसा
दीदार-ए-यार हो जाए, हर ग़म से निजात मिले
@ShayariByArsalan













कौन कहता है मैं शायरी शौक के लिए करता हूं

बहुत कुछ नही बोल पाता तो कलम उठा लेता हूं।
@ShayariByArsalan

















बहुत से मुकाम है जो अधूरे रह गए

जिंदगी पूरी हो गई और साथ अधूरे रह गए।
@ShayariByArsalan












कितना कुछ कहना था तुम्हे अपने बारे में 

इतनी भी क्या जल्दी थी तुझे हाथ छुड़ाने की।
@ShayariByArsalan









हर इंसान मिलता है अलग बताते हुए

हर इंसान अलग तरीके से मुझे बरबाद किया।
@ShayariByArsalan














बीती बातों को याद कर के मुस्करा लेता हूं

मुझे किसी नए याद की जरूरत नही है जनाब।
@ShayariByArsalan













उड़ गया जो विश्वाश का परिंदा एक बार

लाख बाग सजा लो परिंदे में वो बात नही रहती।
@ShayariByArsalan












आओ बदल लो अपना दिल मेरे दिल से

हम सिखाएंगे कि दूसरे का दिल रखते कैसे है।
@ShayariByArsalan













रखना था सब कुछ सुना कर तुम्हे

लेकिन गैरो से तुम्हारी बनती बहुत है।
@ShayariByArsalan












किसी के इश्क़ में ऐसे मरो कि मरने पर

फ़क़ीर , शाह , क़लंदर , ग़ुलाम रोने लगें
@ShayariByArsalan











छोड़ दिया सफाई देना
मिन्नते करना और मनाना

जिसको मिलना है मिले
बात करनी है करे 
वरना आगे बढ़े 
@ShayariByArsalan

मोहब्बत में लाजमी है शक करना

मोहब्बत में लाजमी है शक करना 

 बेटा घर से बाहर हो तो मां को फिक्र लगी रहती है।
@ShayariByArsalan







लेना था तो तुम यूं दिल ले भी ले सकते थे

बार बार जिक्र वफा का करके जान ना लिया करो।
@ShayariByArsalan












उदास आंख थी बिना काजल के उसकी

फिर अपने ख्वाबों से उसे सजाया मैने।
@ShayariByArsalan















पल पल हमदर्दी जताने वाले

निभाने के वक़्त 

दूर खड़े नजर आते है 
@ShayariByArsalan












जिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं

मैंने हर शख्स को यहाँ

खुशियों का इंतजार करते देखा है___!!
@ShayariByArsalan












हम इंसान है ऊपर एक लड़के भी

हम कटने के लिए पैदा ही होते है दोस्त।

कभी इश्क में कभी जिम्मेदारी में कटा है

लड़के का आधा जीवन घर के बाहर कटा है

खुद से जीता तो गैरो से हार गया 

गैर जो हाथ थामे तो अपनों से हार गया

बचपन में पढ़ाई जवानी में जिम्मेदारी 

ये उम्र पूरी किसी न किसी बोझ से दबा है

कोई दिल पर छप गया तो कोई नजर से हटा है

जाने कितनी बार कटनी है जाने कितनी बार कटा है

लड़का भी पागल है और तुम्हे भी पागल जान कर हंसा है 

जाने कितनी बार लड़के की तमन्ना जगी है 

जाने कितनी बार घर वाले के लिए मरा है।
@ShayariByArsalan























जिस्म से रूह खींचने का हुनर आता 

तो सब से इस जिस्म को बेजान करते हम।
@ShayariByArsalan















खामोश हूं जनाब कुछ सोच कर

वरना किसे शोरोगुल पसंद नही होता।
@ShayariByArsalan















ये प्यार मोहब्बत के चक्कर में 
लोगो ने अपने best Frnd ज़रूर खोये है 
@ShayariByArsalan










|मेरे मरने पर कौन रोता है इससे मतलब नहीं
मेरे रोने पर कौन मरता है इससे मतलब है
@ShayariByArsalan


















मुझसे दूर जाने की बात 

वो सह नही पाती

प्यार वो भी करती है 

बस कह नही पाती 
@ShayariByArsalan

Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
हैरान सा है!!!
कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना
"बे-ईमान" सा है???
@ShayariByArsalan







सुनो,
तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....
तुम्हारे कारण नहीं.................!!!
@ShayariByArsalan










पत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगे
मोम नहीं जो साँचे में उतर जाएँगे
@ShayariByArsalan











माज़ी की अधूरी तदबीर हो तुम
मेरे पैरों की जन्जीर हो तुम
ख्वाब में मुझे बैचेन जो कर दे
धुंधली हाँ! धुंधली सी तस्वीर हो तुम!!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत हमारी यूं मात खा गई,
दोनो राज़ी हुए तो जात आ गई!!
@ShayariByArsalan










दूर रहो! टूट गई हूं मैं,
चुभ जाऊंगी!
@ShayariByArsalan








मोहब्बत में मिलावट पसंद नहीं हैं हमें 
अगर में ख्याल हूँ तुम्हारा तो ख्वाब भी मेरे ही आने चाहिए...
@ShayariByArsalan









कुछ दिन तो हुए है दर्द को हवा हुए,
और मौसम भी कैसा कर डरा रहा है,
आँख से आँसू सूखे नही अब तक,
के ये दुनिया हमको रुला रही है।
@ShayariByArsalan








अब पत्थर हो गया मेरा दिल भी,
मेरे आंसुओ को तमाशा बोल गया दिल के एक करीबी!!
@ShayariByArsalan









गम - ए- जुदाई के आंसुओ से भीग चुके है,
ज़ालिम ये इश्क तो बरसात निकला!!
@ShayariByArsalan

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,
वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीब
हैं...
@ShayariByArsalan








अब वो सिलबट्टे की तरह
नहीं पीसी जातीं,
नये जमाने की है,
ग्राइंडर की तरह
ग्राइंड की जाती है।
@ShayariByArsalan











होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का ....
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई ...!!
@ShayariByArsalan








Koi Tumse Puche Kon Hoon Main
Tum Keh Dena Koi Khaas Nahi
Ek Dost Hai Kacha Paka Sa
Ek Jhoot Hai Aadha Sacha Sa
Ek Khuwab Adhoora Poora Sa
Ek Phool Hai Rookha Sookha Sa
Ek Sapna Hai Bin Socha Sa
Ek Apna Hai An Dekha Sa
Ek Rishta Hai An Jana Sa
Haqiqat Men Afsana Sa
Kuch Pagal Sa Deewana Sa
Bas Ek Bahana Achha Sa
Jeevan Ka Aisa Sathi Hai
Jo Door Ho K Bhi Paas Nhi
Koi Tumse Puche Kon Hoon Main?
Tum Keh Dena Koi Khaas Nahi
@ShayariByArsalan













दुनिया के सामने अकंड़ के चलने वाला वो लड़का 
झुक के मेरी पायले सम्भालता हैं 
हाँ यही तो इश्क़ है।। 
@ShayariByArsalan










झांकती हैं मेरी बेसब्र निगाहें अक्सर दरीचे से...

क़भी तो यूं हो कि तू कूचे से मेरे होकर गुज़रे...!!
@ShayariByArsalan






कभी तो आओ किसी रोज तुम यूं ही हम से मिलने
पाबंदियां शहर में हैं तुम्हारे ख्यालो में थोड़ी
@ShayariByArsalan










कुछ अल्फ़ाज़ के सिलसिले से बनती है शायरी,

मगर... कुछ चेहरे पूरी ग़ज़ल होते हैं ..!!
@ShayariByArsalan










कहते है हर "चीज़" की एक "इन्तेहा" होती है..

.

फिर ये "मोहब्बत" क्यूँ किसी से "बेइन्तेहा" होती है...!!
@ShayariByArsalan










हाँ वहीं किनारे..
अक्सर एक कविता तिल बनकर ठहर जाती है..अक्सर वहीं मेरे शब्द तुम्हें टकटकी बाँध देखते हैं..अक्सर वहीं मुस्कुराहटों की नाव चलती है..अक्सर वहीं मैं जीवन रोक लेता हूं..

तुम्हारे होठों पर प्रेम की गुलाबी नदी बहती है..
तुम्हारे_लिए पारिजात सी लड़की
@ShayariByArsalan


काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से
तो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता..
@ShayariByArsalan








बिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,,,,
ये कमबख्त झुमके तो आवाज देकर बुलाते हैं....!!!
@ShayariByArsalan







_#माँ #बाप की अहमियत उस #औलाद से पूँछो_

_जिन्हें मिलने के लिए #कब्रिस्तान जाना पड़ता है !_

_#लाडलो__माँ_बाप_की_कद्र_किया_करो 
@ShayariByArsalan










प्रेम का एक रूप ये भी है 
तबियत किसी एक कि खराब हो 
चेहरे से बीमार दोनों नजर आते है...!!
@ShayariByArsalan









सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,

आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।।
@ShayariByArsalan











माना कि तुम्हें...DP ,Status. or story में नहीं लगा सकती

पर यकीन मानो तुम्हें जहाँ भी रखा है.....बहुत महफ़ूज़ रखा है
@ShayariByArsalan















मैंने हर संभव प्रयास किया, फिर भी मैं असफल रहा तुम्हारा प्यार बनने में.. भूल जाता हूं कि मैं स्वयं के लिए योग्य नहीं तो तुम्हारे लिए योग्य कैसे हो सकता हूं।

तुम्हें याद है जब भी मैं तुम्हारे पास आता था तुम्हारे शहर एक सूकूं सा मिलता था मुझे, जब भी तुम्हें देखता था दिल चाहता था कि ये वक्त वहीं रूक जाए।
जानती हो जब भी तुमसे बात करता था तो जी चाहता था ये फोन की बैटरी कभी कम ही न हो, तुमसे अपनी दिनभर की बातें करना अच्छा लगता था फिर बेवजह ही मेरे मुख पर एक मनमोहक मुस्कान तैरती रहती थी। दिन भर लगातार चैट करने के बावजूद हम कभी बोर नहीं होते थे तुमसे, कई घंटे लगातार फोन पर बातें होने पर भी कभी मेरी और तुम्हारी बातें समाप्त नहीं होती थीं। ऐसे लोग धीरे-धीरे सूकून कब बन जाते हैं हमें पता ही नही चलता।

तुम जानती हो यही लम्हा मेरी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों में से एक है, जितने लम्हें हम साथ रहे हैं भले ही वो अल्प थें पर वो बेहद ही खूबसूरत थें। तुम जानती हो तुम्हें खोने की भरपाई मैं ताउम्र नहीं कर पाऊंगा। तुम वो ख्वाब हो जिसे बार बार देखने को जी चाहता है ये जानते हुए भी कि तुम्हें पाना ये आजीवन मुकम्मल नहीं होगा। तुम जानती हो हर रात मेरी आंखों में बीती बातों का पूरा नक्शा उतर आता है उसमे हमारा प्यार, वो तुम्हारे अधूरे वादें और वो सबकुछ जो तुम मुझसे कह ना सकी, और छलकते आंखों को मैं प्रेम प्रवाह में बहने देता हूं मानो किसीने उस बांध को छोड़ दिया हो जिसे सालों से बांध रखा गया था। फिर अचानक अश्रु प्रवाह थम जाता है और मेरी आंखें हकबका जाती है मानो कुछ ढूंढ रही हो शायद तुम्हारी तस्वीर,,, 

 खैर....
_______________तुम___________..!!

एक शब्द ...नही, नहीं...
शब्दों से परे, एक एहसास हो तुम..
एहसास हो..!!!
नही, नही.. एहसासों से परे
एक ख्वाब हो _तुम,
ख्वाब..!!! नहीं, नहीं...
तुम..!!! बस ..._तुम हो....
तुम पास नही हो तो
कभी आँखों में आँसू बन आते हो ____तुम ,,, 
कभी लबों पर मुस्कान बनकर आते हो तुम,,,, 
कभी तिनका तिनका रुहानी 
मोहब्बत का एहसास कराते हो _तुम,,,, 
जब भी मेरे पास आते हो तो एक 
 आँधी बनकर आते हो __तुम....

तुम.. हा तुम.. सिर्फ तुम 
@ShayariByArsalan

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

सच बताओ
ये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा 
@ShayariByArsalan








बेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?

मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!
@ShayariByArsalan









❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..

❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..
@ShayariByArsalan










बङे शौकीन थे हम कभी मुस्कान रखने के...

तुमसे मिलकर बिछङे जैसे लबों की रौनक गायब हो गयी..।।
@ShayariByArsalan









बेजुबा महफिल में शोर होने लगा ..!
ना जाने कौन पढ गया खामोशी मेरी..!!

@ShayariByArsalan








ये तेरे होंठ हैं या, कि कलियॉ गुलाब की

हाथों से जाम छूट गऐ, इन्हें देखने के साथ!!
@ShayariByArsalan









किसी को दाग समेत अपना सको 

तो ही उसे अपना चांद बुलाना

@ShayariByArsalan








तेरा ये रूठ जाना क्यों..

फिर मुझे तडपना क्यों..

तुम तो चले गए थे

मुझे छोड़कर

फिर तुम्हारा लौट आना क्यों.

@ShayariByArsalan










“हम तो फिर भी शायर हुऐ...इश्क़ हार के,

हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते हैं।”

@ShayariByArsalan






खुद को किसी की अमानत समझकर,,,


      हर लम्हा वफ़ादार रहना ही "प्रेम' है

@ShayariByArsalan






मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!!
Shayari By Arsalan





महसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,


वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....

@ShayariByArsalan







एक बात मेरे दिल से नही जाती है
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!

@ShayariByArsalan









आज बता रहा हूँ नुस्खा-ए-मौहब्बत‌ की ज़रा गौर से सुनो,

    न चाहत को हद से बढ़ाओ, न इश्क़ को सर पे चढ़ाओ
Shayari By Arsalan







तुम ‍ नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो,


    मैं मोहब्बत  से इस्तीफा, मरते दम तक नहीं  दूंगा.

@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत पुराने मुकदमों की

         तरह होती है...


   ना खत्म होती है और ना इंसान

     बाइज्जत बरी होता...!! 

@ShayariByArsalan







अब हमें इतना भी मत पढ़िए हुजूरके हमारे लफ्ज...

आपके दिल पर हुकूमत करने लगें...

@ShayariByArsalan







बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है जो मेरे मन की ख्वाहिश है..

@ShayariByArsalan








आपके सिवा कोई नहीं है
इस दिल मे
अब मैं भी आपकी और
ये जिंदगी भी आपकी....!!

@ShayariByArsalan








मिसाल-ए-खाक कहीं पर बिखर के देखते हैं !!क़रार मर के मिलेगा, तो चलो मर के देखते हैं !!

@ShayariByArsalan









तोहफे में दिया है उसने आंसू..उदासी.. अकेलापन .. 

उसकी हर दी हुई चीज संभाल कर रखी है हमने, तो ये भी रखा जाएगा.....

@ShayariByArsalan

सब प्यार में गिरते हैं

सब प्यार में गिरते हैं

मैं स्टूल से गिर गई___!! 
@ShayariByArsalan








आजकल इश्क़ वो Game बन गया है,,

जो लोगों की Feelings के साथ..
 Online खेला जाता हैं ..
@ShayariByArsalan







जिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं

मैंने हर शख्स को यहाँ
खुशियों का इंतजार करते देखा है___!!
@ShayariByArsalan







दिल रोज सजते है 
नादान दुल्हन की तरह

ग़म रोज चले आते हैं बाराती बनकर___!!
@ShayariByArsalan








वो मेरे झूठ का भी ऐतबार करती है

ये बात मुझको बहुत शर्मसार करती है___!!
@ShayariByArsalan







इस कड़वी सी जिंदगी में

मीठा सा है तेरा नाम___!!
@ShayariByArsalan








मजबूरियों के नाम पे सब छोड़ना पड़ा

दिल तोड़ना कठिन था 
          मगर तोड़ना पड़ा___!!
@ShayariByArsalan








मैंने कहा दर्द... उसने कहा… हुआ करे...
मैंने कहा मर जाऊं... उसने कहा… खुदा करे…!!

@ShayariByArsalan








तुम जो मेरी बात को काटते हो बहोत,
सुनो अपने होठो को संभाल कर रखना

@ShayariByArsalan






एक तुम्हारे बाद जिसका जी चाहे मुझे रख ले...

जनाजा अपनी मर्जी से कांधा कब बदलता है ?
Shayari By Arsalan