Tuesday, July 13, 2021

दरिया बनकर किसीको

दरिया बनकर किसीको
               डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको
                   बचाया जाए !
@ShayariByArsalan








दुनिया में इंसान को 
हर चीज़ मिल जाती है  
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
@ShayariByArsalan









अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता.

हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो ।
@ShayariByArsalan














  

ज़िन्दगी में अगर कोई सबसे
 सही रास्ता दिखाने वाला
 दोस्त है तो वो है अनुभव 
@ShayariByArsalan











ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है |
@ShayariByArsalan











जब तक तुम डरते रहोगे
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले 
कोई और लेता रहेगा
@ShayariByArsalan













इस दुनिया में सम्मान से 
     जीने का सबसे महान
   तरीका है कि हम वो बनें
   जो होने का हम दिखावा
             करते हैं।
@ShayariByArsalan














#अंतिम_यात्रा_का_क्या_खूब_वर्णन_किया_है.....
    
था मैं नींद में और.  
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं दफनाया जा रहा था!!!

 इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
जनाजे को कब्रिस्तान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।

"और कितना वक़्त लगेगा"
@ShayariByArsalan












खुश रहना है तो अपनी आदत में एक बात शुमार करलो न मिले कोई अपने जैसा तो खुद से ही प्यार करलो...!!
@ShayariByArsalan