Monday, October 5, 2020

मुझे इश्क बेशुमार है

मुझे इश्क बेशुमार है 
   मेरे महबूब से ..!!
मग़र कोई ये बात  
   बताये तो उसे ...!!
#ShayariByArsalan







 ये जो शायरी में ज़हर उगलता हूं ना मै ,

किसी बेवफ़ा नागिन से मुंह लगाया था कभी ....
#ShayariByArsalan










कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरा रिश्ता,
बात किसी से भी करुँ ख्याल तेरा ही
 रहता है...।
#ShayariByArsalan










बड़ा अजीब सिलसिला है,

 मेरा दिल तेरे दिल से जा मिला है,।
#ShayariByArsalan














हाथो में लकीरे क्यों है ....,
     आँखों मे पानी क्यों है ..., 
ये किस्मतो की रेखाएं क्यों है ....,
     हम तुम अंजान क्यो है !!
#ShayariByArsalan










 हर रोज़ मेरे दिल में ,दर्द की बारिश 
होती है, हर रोज न जाने कितनी 
ख्वाहिशें भीग जाती हैं....।
#ShayariByArsalan










किसी की हंसी से बयां नही होती उसकी खुशी
     कुछ लोग दिल मे दर्द छुपा कर रखते है
#ShayariByArsalan











Naa Jaane Kyu Koste Hai Log Badsurato Ko

Barbaad Kerne Wale To Haseen Chehre Hote Hai
#ShayariByArsalan










अलविदा हो चले लफ्ज मेरे 
    कहते है तेरे दिल में ही बस जगह है
जबाँ से बहार जो आ निकले 
   तो बस एक शायरी का ही दर्जा है !!
#ShayariByArsalan










आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ ,

क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के ....
#ShayariByArsalan









अब रिहा कर  दो अपने "ख्यालो" से मुझे ........!!!

लोग सवाल करने लगे हैं..
कि कहाँ रहते हो आज कल..!!!
#ShayariByArsalan









 ऐतबार करना बेहद आसान सा सवाल है ,

निभाने में रिश्ते उम्र कम पड़ती है !
#ShayariByArsalan









यह मोहब्बत का शहर है जनाब,
यहां हर गली में बेवफा दिल लिए 
खड़े रहते हैं....।
#ShayariByArsalan









ज़रूरी नही . .
हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही
दर्द सहने को मिले..
    
कई बार हद से ज़्यादा
अच्छे होने की भी क़ीमत....
चुकानी पड़ती है !
#ShayariByArsalan










रिश्ते निभाना, हर किसी के बस का नहीं साहिब..!!!

अपना दिल भी दुखाना पड़ता है, किसी और की ख़ुशी के लिए ..!!!
#ShayariByArsalan