Monday, October 5, 2020

मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,

जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... 
@ShayariByArsalan





सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते।





 खुशी पैसे पर नहीं 

परिस्थितियों पर निर्भर करती है 

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश था 

तो दूसरा उसे बेच कर 

तीसरा उसे फोड़ कर





हमेशा किसी के नज़दीक रहना हो तो 

उससे थोड़ा दूर ही रहना चाहिए 
#ShayariByArsalan







 वफा का नाम सुना था, पुराने लोगों से,
लेकिन हमारे दौर ,में यह बेवफ़ाई  
मैं बदल गया.....।।
#ShayariByArsalam









जो मोहब्बत बंद है,दिल के दीवारों
में, न जाने कितने सालों से, क्या वो
फिर से चाहत के ख्वाब देखता होगा....।
 #ShayariByArsalan







कुछ ख्वाहिशें पूरी ना हो तो ही 
अच्छा है,क्योंकि चाँद सबको तो
मिल नहीं सकता.....
#ShayariByArsalan










भरोसा किसी अपनो पर किया था
सजाये शायर काटने आया हूं
खुशियों से वास्ता नही है मेरा
हाँ गम बहुत है बस
वही बांटने आया हूं
#ShayariByArsalan









ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं।?

जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं
#ShayariByArsalan










शुक्र तो इस

बात का भी है कि

खुदा ने दुख सहने 

वालो में रखा है

दुख देने वालों में नहीं
#ShayariByArsalan














वो ये कैसी वफ़ा निभा गए,
इतनी आसानी से मुझे भुला गए,
#ShayariByArsalan














मोहब्बत के बाजार में,
हमें मुनाफा नहीं मिला,

सारी खुशियां मेरी बिक गई,
बदले में दर्द बहुत मिला,
#ShayariByArsalan











वफ़ादार आईना कोई उसके सामने अगर आ जाता, तब उसको सारी उसकी बेवफाई  नज़र आती,।
#ShayariByArsalan










मै प्यार से मज़ाक कर सकता हूं 

पर मज़ाक से प्यार नहीं करता  
#ShayariByArsalan












खत्म हो गई दरमियां हमारे सारी,
चाहते और मोहब्बत, लेकिन मेरी
 आखिरी ख्वाहिश तुम ही हो....,
#ShayariByArsalan


0 Comments: