Saturday, July 10, 2021

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!!
Shayari By Arsalan





महसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,


वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....

@ShayariByArsalan







एक बात मेरे दिल से नही जाती है
आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!

@ShayariByArsalan









आज बता रहा हूँ नुस्खा-ए-मौहब्बत‌ की ज़रा गौर से सुनो,

    न चाहत को हद से बढ़ाओ, न इश्क़ को सर पे चढ़ाओ
Shayari By Arsalan







तुम ‍ नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो,


    मैं मोहब्बत  से इस्तीफा, मरते दम तक नहीं  दूंगा.

@ShayariByArsalan









पहली मोहब्बत पुराने मुकदमों की

         तरह होती है...


   ना खत्म होती है और ना इंसान

     बाइज्जत बरी होता...!! 

@ShayariByArsalan







अब हमें इतना भी मत पढ़िए हुजूरके हमारे लफ्ज...

आपके दिल पर हुकूमत करने लगें...

@ShayariByArsalan







बड़ी बेअदब है जुल्फे आपकी

हर वो हिस्सा चूमती है जो मेरे मन की ख्वाहिश है..

@ShayariByArsalan








आपके सिवा कोई नहीं है
इस दिल मे
अब मैं भी आपकी और
ये जिंदगी भी आपकी....!!

@ShayariByArsalan








मिसाल-ए-खाक कहीं पर बिखर के देखते हैं !!क़रार मर के मिलेगा, तो चलो मर के देखते हैं !!

@ShayariByArsalan









तोहफे में दिया है उसने आंसू..उदासी.. अकेलापन .. 

उसकी हर दी हुई चीज संभाल कर रखी है हमने, तो ये भी रखा जाएगा.....

@ShayariByArsalan

Tuesday, September 8, 2020

रिया के ज़माने में राधा ढूँढने निकला था मैं

मतलबी दुनिया में बेमतलब सा था मैं 

रिया के ज़माने में राधा ढूँढने निकला था मैं

 #ShayariByArsalan







मैं प्यार का साज दे रहा हूं तुम्हें,

दिल का राज दे रहा हूं तुम्हें..

ये शायरी,गजल सब बहाने हैं 

मैं तो सिर्फ आवाज़ दे रहा हूं तुम्हे

@Disha
#ShayariByArsalan









 मांगते है रोशनी चिरागो से

कब तक इसे वफ़ा दोगे

हो गया गर उजाला राहों में

तो दिया भी बुझा दोगे 

#ShayariByArsalan







 ये तो तुम हो 

जिसके खातिर इन इश्क़ की बातो

मै उलझा सा हूं 

वरना में बंदा बड़ा सख्त 

और सुलझा सा हूं

#Shayaribyarsalan






 भरोसा प्यार दोनो किया था 

इसमें कोई खता तो नहीं 

वो मेरे कुछ अपने ही थे 

जो आग लगाकर देखने आए 

कहीं कुछ बचा तो नहीं।। 

#ShayariByArsalan





हूं अगर खामोश तो ये न समझ 

कि मुझे बोलना नहीं आता....

रुला तो मैं भी सकता था 

पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता।



#ShayariByArsalan






 एक लड़का 

जो तुमसे बात नहीं करता

वो लड़का सबसे तुम्हारी बात करता है 

#ShayariByArsalan





 बहारें जब खिलती हैं तो 

फूल खिल जातें हैं,

इश्क जवां होता है तो 

दो दिल मिल जाते हैं,

इश्क की राहें भी बहुत अजीब होती हैं,

लफ्ज आँखों से बयां होते हैं

और होठ सिल जाते हैं।


@ShayariByArsalan








की जैसे पहले दुखाया था 

वैसे मेरा दिल अब मत दुखाना 

और वो टाइमपास वाला नुस्खा 
@Disha

अब मेरे ऊपर मत आजमाना 

के बंद कर चुका हूं 

तेरी यादों की सारी किताबे 

तू भी मुझे भूल चुका है

तो वापस मत आना 

तो वापस मत आना

#ShayariByArsalan





 बड़े करीब से देखा है

इस ज़माने को 

दिल ही नहीं करता

दिल लगाने को 

@ShayariByArsalan

मोहब्बत शायरी और दिल मै

क्या श्रृंगार मै लिखूं 

क्या मोहब्बत मै गाऊ 

चातक हूं मै स्वाभिमानी 

बिन बारिश के मर जाऊ 

जो मिला ना मुझको 

इतनी मुद्दतो से 

अब तुम ही बताओ मै 

उसके बारे मै क्या बताऊं 

#ShayariByArsalan



मै दुनिया भर मै अलग अंदाज़ रखता हूं 

मोहब्बत शायरी और दिल मै 

तुम्हारा नाम रखता हूं 

#Disha

@ShayariByArsalan




 मै जो लिखता हूं 

उसकी वजह नहीं मतलब 

ढूंढती हो ?

यानी आज भी तुम दिल मै दिमाग लिए

घूमती हो ?

#Disha 
@ShayariByArsalan





 दिल धोके में था यार 

और धोखेबाज दिल मै 

@ShayariByArsalan




बचपन कितना खूबसूरत था 

तब खिलौने ज़िंदगी थे 

अब ज़िंदगी खिलौना है 

@ShayariByArsalan





 कल किसी और के साथ था  

आज किसी और के साथ है 

रोज़ बदलने वाला .... 

कैसा ये तेरा प्यार है ?

तू तो जी भी नहीं सकता था ना 

फिर आज तू क्यों किसी और के साथ है

और हां प्यार नहीं करती वो तुझसे 

तो फिर क्यों उसे तेरा इंतज़ार है ?

चल छोड़ , खुश रह तू 

शायद दिल और दिमाग दोनों खराब है

@ShayariByArsalan




मज़े की बात है दुनिया 

मुझे मुर्दा समझती है 

मुझे अपने अलावा 

कोई भी ज़िन्दा नहीं लगता 

@ShayariByArsalan






मेरी पूरी दिन आज भी अच्छी ही जाती है 

क्योंकि मेरी सुबह जो तेरे नाम से ही होती है 

#Disha
#ShayariByArsalan



 एक वक़्त

देर रात तक उस से बात होती थी

एक वक़्त है 

देर रात तक उसकी बात होती है

@ShayariByArsalan






 आज शाम की बात है 

फिर वही जज्बात है 

तुम कहते थे 

बोरिंग लिखता है तू 

और आज जब तुम्हारे ही बारे 

मै लिखता हूं तो लोगो को 

दिलचस्प लगती है मेरी शायरियां 

थोड़ा अजीब इत्तेफ़ाक़ है 

आज शाम की बात है 

फिर वही जज्बात है 

@ShayariByArsalan