Monday, April 27, 2020

हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई!

हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई!
लिखी है खुदा ने मोहब्बत सबकी तक़दीर में, हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई!! जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये, जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये!!दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई… हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए… कैसे दूर करूँ ये उदासी,...

अभी एक टूटा तारा देखा

अभी एक टूटा तारा देखा
अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था। लगा कर आग सीने में, चले हो तुम कहाँ, अभी तो राख उड़ने दो, तमाशा और भी होगा।सजा ये है की बंजर जमीन हूँ मैं, और जुल्म ये है की बारिशों से इश्क़ हो गया।तरस आता है मुझे अपनी, मासूम...

निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से

निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से, भीगे कागज़ की तरह, न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के। वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला, बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा, एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया।अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने...

हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे

हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे, छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए… खता उनकी भी नहीं है वो क्या करते, हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।कत्ल हुआ हमारा इस तरह किस्तों में, कभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए।रहता तो नशा तेरी यादों का ही है, कोई पूछे तो...

Sunday, April 26, 2020

वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम

वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम
वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए,हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए,महकते रहो आप सदा फूलों की तरह,है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए।Wafaa ke rango mein rangi hai har shaam aapke liye, Hain ye nazar aur har saans aapke liye,Mehkate raho aap sada phoolon ki...

जो भी एक बार बिछड़ा

जो भी एक बार बिछड़ा
बहुत भीड़ है इश्क़ के इस शहर में,जो भी एक बार बिछड़ा, वो वापिस नहीं आया !!Bahut bheed hai ishq ke is shehar mein,Jo bhi ek baar bichhda, wo waapis nahi aaya !!इस ज़िन्दगी से सभी को मोहब्बत है,पर ज़िन्दगी कभी भी किसी की मोहब्बत नहीं बनती,आरज़ू लेकर जीते हैं यहाँ पर...

थमती नहीं ज़िन्दगी कभी

थमती नहीं ज़िन्दगी कभी
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी,किसी के बिना,लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,अपनों के बिना..Thamti nahi zindagi kabhi,Kisi ke bina,Lekin ye gujarati bhi nahi,Apno ke binaa… ये शब्द मेरी पहचान बने तो ही अच्छा है,चेहरे का क्या है, ये तो मेरे साथ ही चला जायेगाYe shabd meri pehchaan...

लकीरों पे भरोसा करना

लकीरों पे भरोसा करना
छोड़ दिया हमने तो यारों किस्मत की लकीरों पे भरोसा करना,जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है…!!Chhod diya humne to yaaron kismat ki lakeeron pe bharosa karna,Jab log badal sakte hain to kismat kyaa cheez hai…!! कुछ इस क़दर ठहर सी गयी है ये ज़िन्दगी,कि अब तो...

पत्थर से मोहब्बत कर ली

पत्थर से मोहब्बत कर ली
एक शीशे ने एक पत्थर से मोहब्बत कर ली,टकराकर उसने पत्थर से अपनी दुनिया चूर-चूर कर ली,शीशे की दीवानगी तो देखो दुनियावालो,उसने अपने हजारों टुकड़ों में भी पत्थर की तस्वीर भर ली !!Ek sheeshe ne ek patthar se mohabbat kar li,Takraakar usne patthar se apni duniya choor-choor kar...

ना वो कभी आ सके

ना वो कभी आ सके
ना वो कभी आ सके और ना कभी हम जा सके,ना दर्द अपने दिल का हम किसी को सुना सके,बैठे हैं उनकी यादों में अब हम,ना उन्होंने कभी याद किया और ना हम कभी उनको भुला सके !!Naa wo kabhi aa sake aur naa kabhi hum jaa sakey,Naa dard apne dil ka hum kisi ko bhi sunaa sake,Baithe hain unki...

वो मेरी कमजोरियों से

वो मेरी कमजोरियों से
कितने वाकिफ़ थे वो मेरी कमजोरियों से,वो रो देते थे और मैं हार जाता था ….Kitne waakif the wo meri kamjoriyon se,Wo ro dete the aur main haar jaata tha ….खेलने दो उनको,कि जब तक उनका दिल ना भरे…जब इश्क़ चार दिनों का था,तो शौंक कितने दिनों का होगा !!Khelne do unko,Ki jab tak...

भुला कर तो देखो

भुला कर तो देखो
रह ना सकोगे भुला कर तो देखो,अगर ना हो यकीन तो आजमा कर तो देखो,हर पल सताएगी मेरी कमी तुम्हे,चाहे अपनी महफ़िल को जितना मर्जी सजा कर देखोReh naa sakoge bhoola kar to dekho,Agar naa ho yakeen to aajmaa kar to dekho,Har pal satayegi meri kami tumhe,Chaahe apni mehfil ko jitna...

जब भी आती है तेरी याद

जब भी आती है तेरी याद
जब भी आती है तेरी याद तो मुस्कुरा लेती हूँ,कुछ पल के लिए ही सही सारे दुःख भुला लेती हूँ,कैसे भीगेंगी तेरी ये आँखें,जब तेरे हिस्से के आँसू मैं बहा लेती हूँJab bhi aati hai teri yaad to muskura leti hoon,Kuchh pal ke liye hi sahi saare dukh bhula leti hoon,Kaise bheegengi...

दिल को ज़ख्म दिए

दिल को ज़ख्म दिए
दिल को ज़ख्म दिए ऐसे उसने जिसकी कोई दवा नहीं,सज़ा मिली हमें उसकी जो हमारी खता नहीं,फिर भी तड़पता है ये दिल हर पल उसके लिए,जो तक़दीर में हमारी लिखा नहीं।Dil ko zakhm diye aise usne jiski koi dawa nahi,Sajaa mili hume uski jo hamari khataa nahi,Phir bhi tadapta hai ye dil har...

Wednesday, April 15, 2020

शौक़ीन चाय के

शौक़ीन चाय के
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को.दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के.  मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे..तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे.एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.चाय, शायरी, और...

Monday, April 13, 2020

अकेले अकेले सुट्टा लगा रहा है कोई

अकेले अकेले सुट्टा लगा रहा  है कोई
मौत के बाद याद आ रहा है कोईसिगरेट मेरी कबर पर जला रहा है कोईया रब दो पल की मोहलत और दे दे मुझेअकेले अकेले सुट्टा लगा रहा  है कोई रोक दो मेरे ज़नाजे को जालिमोमुझ में जान आ गई हैपीछे मुड़ के देखो कमीनोसिगरेट की दूकान आ गई है .सिगरेट इक लानत हैजो हमारे नौजवानों...

I Am Ready To Damage My Lungs But Not My Heart

 I Am Ready To Damage My Lungs But Not My Heart
Ek tanha raat me apki yaad aayi,tanhai mitane ko humne ek cigrate sulgai,na jaane kaise qayamat ho gayi keDhooeein ne bhi apki tasvir banayi. The great PHILOSOPHY froma passionate smoker:"I always think of leaving cigaratte"Butfor thinking I need a cigaratte.hum...

जिन्दगी #cigarette तरह होती हैं

जिन्दगी #cigarette तरह होती हैं
जिन्दगी #cigarette तरह होती हैं। #Enjoy करो वरना सुलग तो रही है। खत्म तो वैसे भी हो जाएगी। ये प्यार व्यार कुछ नही  होता मेरे भाई…इससे अच्छा तो में #cigarette के नशे में ही मर जाउ….कम से कम किसी की बेवफाई से तो में बच जाऊंगाCigarette के...

धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली

 धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली
Disha Teri Nafrat Mein Wo Dam Nahi Jo Meri Chahat Ko Mita DeYe Mohabbat Hai Koi Khel Nahi Jo Aaj Hans Ke Khela Aur Kal Ro Ke bhula de सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने कोमगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डालीBewaqt, Bewahaj, Behisaab Muskura Deta HunAadhe Dushmano...

Dhuaan Jab Mere Honton Se Nikal Kar Tera Aks Banta Hai…

Dhuaan Jab Mere Honton Se Nikal Kar Tera Aks Banta Hai…
मैं सिगरेट को हथेली परउलट कर खाली करता हूँ फिर उस में डाल कर यादेंतुम्हारी खूब मलता हूँज़रा सा ग़म मिलाता हूँहथेली को घूमता हूँबसा कर तुझ को सांसो मेंमें फिर सिगरेट बनता हूँलगा कर अपने होंटों सेमोहब्बत से जलाता हूँतुझे सुलगा के सिगरेट मेंमैं तेरे कश लगाता हूँधुआं...

एक सिगरेट सी मिली

एक सिगरेट सी मिली
एक सिगरेट सी मिली तू मुझे..ए आशिकी कश एक पल का लगाया था लत उम्र भर की लग गयी।जी करता है चला जाऊं, हसीनों की महफिल में..पर क्या करूं ये मेरे दोस्तो, उतना दम ही नहीं है दिल में।एक तु मिल जाती तो किसी का कया चला जाता..तुझे उमर भर के लिए खुशीयाँ ही खुशीयाँ और मुझको...

Sunday, April 12, 2020

Haqiqat Bas Nasha Hai

Haqiqat Bas Nasha Hai
पैमाना, उँगलियों में सिगरेट फँसा है,धुआँ धुआँ यादें हैं, हकीकत बस नशा है. Kal raat jab main so rha tha tab koi roo rha thaMeri ankhe khuliTo vo mera dil tha jo cigarette ke liye roo rha thaKyoki ek din phele maine usse kha maine cigarette chord di!!जले इसी बहाने...

tabhi peeta hoon

tabhi peeta hoon
Cigarette pina shok hai mera adat nahiYe jazbat jagati hain tabhi peeta hoonAadhi raat k waqt main pagal toh nahiTeri yaad satati hain tabhi peeta hoonEs cigarette mein fazeelat toh koi nahiYe fikar mitati hain tabhi peeta hoonMain janta hu muje kuch nahi milna esseYe meri...

हाथ मिलाने से भी महरूम रहे

हाथ मिलाने से भी महरूम रहे
आज तक बनते रहे हैं जो हमारे ज़ामिनउन से हम हाथ मिलाने से भी महरूम रहे– जगदीश प्रकाश अजनबी रंग छलकता हो अगर आँखों सेउन से फिर हाथ मिलाने की ज़रूरत क्या है– नदीम गुल्लानीवक़्त के साथ ‘सदा’ बदले तअल्लुक़ कितनेतब गले मिलते थे अब हाथ मिलाया न गया– सदा अम्बालवीवो वक़्त...

जो डर गया समझो बच गया।

जो डर गया समझो बच गया।
जो डर गया समझो मर गया,-गब्‍बरजो डर गया समझो बच गया।-जगरूक गब्‍बरJo dar gaya samjho mar gaya~ GabbarJo dar gaya samjho bach gaya~ Jagruk GabbarEventsHeadlinesCoronavirus (COVID-19) Social Awareness & Funny Quotes Slogans Shayari in HindiCoronavirus Epidemic Disease (COVID-19)...