Saturday, July 31, 2021

Friday, July 30, 2021

Wednesday, July 28, 2021

Tuesday, July 27, 2021

Sunday, July 25, 2021

Saturday, July 24, 2021

ख़्वाब जितने भी थे जल गए सारे ,

ख़्वाब  जितने भी थे जल गए सारे ,
ख़्वाब  जितने भी थे जल गए सारे ,अब इन आँखों में नमी के सिवा कुछ भी नही .....@ShayariByArsalan लोग कहते हैं मुहब्बत में असर होता है ,कौन से शहर में होता है ?किधर होता है ? .... @ShayariByArsalanMein Khon Hu Tumara...?"Raatko Soote Samay Aane Wala Khwab...

Wednesday, July 21, 2021

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो
सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते होएक तुम्हारी खातिर हम पूरे शहर के लिए दुआ करते है@ShayariByArsalan काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाए होते,तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आए होते !!@ShayariByArsalan"झरनों से कभी कोई संगीत सुनाई न देता......गर झरनों की राह में...

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,
चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!@ShayariByArsalanएक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,वही फ़ासले बनाते गये।..हम तो पास आने की कोशिश में थे,ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।@ShayariByArsalanAre nahi murshed bahut...

वक़्त लम्बा हैं,

वक़्त लम्बा हैं,
वक़्त लम्बा हैं,जख्म गहरे हैं,जख्म तो भर भी जाते पर ,साहब,दिए भी किसी खास ने हैं।@ShayariByArsalanतुम करना मेरा इंतज़ार .. यूँ ही बाहें फैलाये,मैं मिलूंगी तुमसे ..दुनियां के उस पार,तुम भले ही न चलना.. मेरे हमसफ़र बन के पर,मिलना मुझे .. मेरे आखरी सफर के बाद,देखना मुझें आसमां...

Saturday, July 17, 2021

Tuesday, July 13, 2021

दरिया बनकर किसीको

दरिया बनकर किसीको
दरिया बनकर किसीको               डुबाने से बेहतर है,की जरिया बनकर किसीको                   बचाया जाए !@ShayariByArsalan दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है  सिर्फ...

भटके मुसाफ़िर को अब्र-ए-बहार की राह मिले

भटके मुसाफ़िर को अब्र-ए-बहार की राह मिले
°भटके मुसाफ़िर को अब्र-ए-बहार की राह मिलेअंधेरा रात का हटे सुब्ह-ए-नौ की सौगात मिलेहोगी इनायत साहिर, कर दे कोई तिलिस्म ऐसादीदार-ए-यार हो जाए, हर ग़म से निजात मिले@ShayariByArsalan कौन कहता है मैं शायरी शौक के लिए करता हूंबहुत कुछ नही बोल पाता तो कलम उठा लेता...

मोहब्बत में लाजमी है शक करना

मोहब्बत में लाजमी है शक करना
मोहब्बत में लाजमी है शक करना  बेटा घर से बाहर हो तो मां को फिक्र लगी रहती है।@ShayariByArsalan लेना था तो तुम यूं दिल ले भी ले सकते थेबार बार जिक्र वफा का करके जान ना लिया करो।@ShayariByArsalanउदास आंख थी बिना काजल के उसकीफिर अपने ख्वाबों से उसे सजाया...

Mujhe Adat Nahi Hai

Mujhe Adat Nahi Hai
Mujhe Adat Nahi HaiHar Kisi Ko "Explain" Karne KiTumhe....Mere Baremein....Jesa Lagta Hai....Haan Mein Vesi Hi Hu....@ShayariByArsalan नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती @ShayariByArsalanदिल तो आज मेरे...

तेरे करीब आकर बडी उलझन में हूँ,

तेरे करीब आकर बडी उलझन में हूँ,
तेरे करीब आकर बडी उलझन में हूँ,मैं गैरों में हूँ या तेरे अपनो में हूँ !!@ShayariByArsalan ख़ामोशी एक नशा है.....और इन दिनों मैं नशें में हूं।@ShayariByArsalanमन खुश है... तो एक बूँद भी बरसात है...दुखी मन के आगे... समंदर की भी क्या औकात है!@ShayariByArsalanकौन...

Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भीहैरान सा है!!!कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना"बे-ईमान" सा है???@ShayariByArsalanसुनो,तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....तुम्हारे कारण नहीं.................!!!@ShayariByArsalanपत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगेमोम नहीं...

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,
वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीबहैं...@ShayariByArsalanअब वो सिलबट्टे की तरहनहीं पीसी जातीं,नये जमाने की है,ग्राइंडर की तरहग्राइंड की जाती है।@ShayariByArsalanहोने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का ....मासूम...

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से
काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल सेतो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता..@ShayariByArsalanबिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,,,,ये कमबख्त झुमके तो आवाज देकर बुलाते हैं....!!!@ShayariByArsalan_#माँ #बाप की अहमियत उस #औलाद से पूँछो__जिन्हें मिलने के लिए #कब्रिस्तान जाना पड़ता...

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी
फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थीसच बताओये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा @ShayariByArsalanबेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!@ShayariByArsalan❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..@ShayariByArsalanबङे शौकीन...

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें
मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!! Shayari By Arsalanमहसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....@ShayariByArsalanएक बात मेरे दिल से नही जाती है आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!@ShayariByArsalanआज...

सब प्यार में गिरते हैं

सब प्यार में गिरते हैं
सब प्यार में गिरते हैंमैं स्टूल से गिर गई___!! @ShayariByArsalan आजकल इश्क़ वो Game बन गया है,,जो लोगों की Feelings के साथ.. Online खेला जाता हैं ..@ShayariByArsalanजिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहींमैंने हर शख्स को यहाँखुशियों का इंतजार करते देखा है___!!@ShayariByArsalanदिल...