Saturday, July 10, 2021

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें

मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें
मुझको पढ़ने वाले कहीं मेरी राह ना चुन लें आखरी पन्ने पे लिख देना, मैं इश्क़ हार गया था..!! Shayari By Arsalanमहसूस करो तो मोहब्बत एक जिंदगी है,वरना लोग इश्क को आवारगी भी कहते है.....@ShayariByArsalanएक बात मेरे दिल से नही जाती है आपको मेरी याद क्यों नही आती है....!!@ShayariByArsalanआज...

सब प्यार में गिरते हैं

सब प्यार में गिरते हैं
सब प्यार में गिरते हैंमैं स्टूल से गिर गई___!! @ShayariByArsalan आजकल इश्क़ वो Game बन गया है,,जो लोगों की Feelings के साथ.. Online खेला जाता हैं ..@ShayariByArsalanजिंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहींमैंने हर शख्स को यहाँखुशियों का इंतजार करते देखा है___!!@ShayariByArsalanदिल...

Monday, October 5, 2020

Zindagi us mukam pe aa ruki he ke

Zindagi us mukam pe aa ruki he ke
Zindagi us mukam pe aa ruki he ke agar me rona chahu to be Hasana padta he#ShayariByArsalan Kash koi apna hota Khud hi roye or so kr chup ho gye. Bas yahi soch kr ki Aaj koi apna hota to hame rone  nahi deta#ShayariByArsalanटाइम हो तो बात...

सुकून देता है

सुकून देता है
सुकून देता हैतुझसे दो पल बात करना भी,#ShayariByArsalan बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।#ShayariByArsalanधोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,सब कुछ खत्म करने के बाद पास आने के इरादे कैसे,??#ShayariByArsalanहो...

मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था
 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... @ShayariByArsalan सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते। खुशी पैसे पर नहीं परिस्थितियों पर निर्भर...

Monday, September 28, 2020

बहुत नाराजगी है तुझसे

बहुत नाराजगी है तुझसे
बहुत नाराजगी है तुझसे, “कल रात तेरी तस्वीर बात   क्यों नहीं की मुझसे”¿@ShayariByArsalan भुला देंगे हम अपना गम सारा  ,मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा ..... @ShayariByArsalanफिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ,ऐ जिन्दगी ,ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी...