Friday, September 18, 2020

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते

थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते
थक जाते थे हाथ कभी मोहब्बत लिखते लिखते, बड़ी सस्ती हो गई है जनाब आजकल बिकते बिकते..... @ShayariByArsalan  कोई तरसे किसी की याद में और उसे ख़बर भी ना हो, इस तरह भी,मोहब्बत होती है क्या......@ShayariByArsalanएक उम्र से तराश रहा हु खुद को की हो...

Thursday, September 17, 2020

मोल अश्कों का अब कौन दे...

मोल अश्कों का अब कौन दे...
मोल अश्कों का अब कौन दे...जो खरीददार थे बिक गए.... @ShayariByArsalan मेरी उम्र भी लग जाये उसे , मेरा दिल लगा हुआ है जिससे... @ShayariByArsalanसुकूँ कहाँ है कम्बख्त इस ज़माने में      एक एक शख़्स दिल लुभा रहा  दूसरे को सताने...

Wednesday, September 16, 2020

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
 सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..#ShayariByArsalan  बस यही सबूत है मोहब्बत हमारी वफ़ा का,जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.... #ShayariByArsalan जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,अक्सर...

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,

बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,
 बड़ा ताज्जुब हुआ प्यार कर के,कुछ दिनों बाद जब उन्होंने कहा की यार हम दोस्त ही ठीक है... @ShayariByArsalan तुम ना आ सके तो मजबूरी बता दिया,और हम ना आ सके तो हमें किसी और कि बता दिया.... @ShayariByArsalan हमें लगता रहा वो लौट के आयेंगे और गले...

एक हो ही जाता हैं....

एक हो ही जाता हैं....
प्रेम दो से शुरू होकर,आखिरकार...एक हो ही जाता हैं....#ShayariByArsalan ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं@ShayariByArsalanइससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.... #ShayariByArsalan बहुत...

Monday, September 14, 2020

जो मीठा बोल देते हैं ..

जो मीठा बोल देते हैं ..
सलीके से हवाओं में जो खुसबू घोल देते है..अभी भी कुछ लोग बाकी है जो मीठा बोल देते हैं .. @ShayariByArsalan सीख कर गई है वो मोहब्बत मुझसे , अब जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी... @ShayariByArsalanमोहब्बत में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता, कहा...