Friday, September 25, 2020

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का

बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।@ShayariByArsalan  जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी....@ShayariByArsalanतेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने....ज़रा...

Thursday, September 17, 2020

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,

बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का...@ShayariByArsalan सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है बाद में तो सब समझदार हो जाते है... @ShayariByArsalanTanhaiyo mai hogi tujhe meri qadr... Abhi to bht log h tere pass baat...

जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
जरा दूर रहिये मुझसे....टूटा हुआ हूँ....चुभ जाऊंगा!@ShayariByArsalan बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...@ShayariByArsalan मैं किसी काम का नहीं रहा अब उनके लिए,वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।@ShayariByArsalanटूट...

Wednesday, September 9, 2020

सहम से रहते हैं

 सहम से रहते हैं
 सहम से रहते हैं जब ये दिन ढलता हैं एक दीया बुझता हैं एक दीया जलता हैं तुमने कोई तो दीप जलाया होताखामोश सा अफसानापानी से लिखा होताना तुमने कहा होताना हमने सुना होता@ShayariByArsalan वो एक बात है गहरी जो हम तुमको बताते हैवो रोते है बहुत...

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।। अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं केडर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ रहा है धीरे धीरे पर अफ़सोस! मेरी...

Monday, April 13, 2020

एक सिगरेट सी मिली

एक सिगरेट सी मिली
एक सिगरेट सी मिली तू मुझे..ए आशिकी कश एक पल का लगाया था लत उम्र भर की लग गयी।जी करता है चला जाऊं, हसीनों की महफिल में..पर क्या करूं ये मेरे दोस्तो, उतना दम ही नहीं है दिल में।एक तु मिल जाती तो किसी का कया चला जाता..तुझे उमर भर के लिए खुशीयाँ ही खुशीयाँ और मुझको...