सहम से रहते हैं
जब ये दिन ढलता हैं
एक दीया बुझता हैं
एक दीया जलता हैं
तुमने कोई तो दीप जलाया होता
खामोश सा अफसाना
पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
@ShayariByArsalan
वो एक बात है गहरी जो हम तुमको बताते है
वो रोते है बहुत एकेले में जो सबको हंसाते है।।
@ShayariByArsalan
एक मौका तो दे तेरे साथ
बात करने का
कसम से रुलाना दूं तो
"कहना"
तेरी गलतियां
"सुनाकर...!!!
#Disha
@ShayariByArsalan
मुझे जब भी,
कभी भी, गम के पल मिले,
मुझे लफ्ज़,
कागज और कलम ही उसके हल मिले!
@ShayariByArsalan
हमने उनकी हर तमन्ना को अपनी तमन्ना कह दिया
आज उनकी तमन्ना है के हम उनसे कोई तमन्ना ना रखे।।
@ShayariByArsalan
Hamari dastan uske liye kaha
Kubool thi
Meri wafaye uske leye
Fizool thi
Koi aas nahi likin itna
Bata do
Mene chaha usse kya ye
Meri bhul thi
@ShayariByArsalan
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है
हर वफा के नाम पर पर मरना सिखा देता है
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है
@ShayariByArsalan
उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा..!!
और कर भी दिया मुझे सबसे अलग....
@ShayariByArsalan
गुमसुदा है चाहत मेरी
ना किसी से इकरार है
समंदर छुपा है आंखों में
मगर दरिया से तकरार है,
अकेला हूं इस भीड़ में
भीड़ में लोग हजार है
चेहरों की तो कमी नही
पर रूह की दरकरार है,
चल रहा हूं अनजान राहों में
मंजिल की तलाश में
राहगीरों की कमी नहीं
हमसफ़र की दरकरार है
सौदागर हूं सपनों का
बाजार की तलाश है
जरूरतमंद हूं उन लम्हो का
जिनके वादे हुए हजार है,
घर बार ना ठौर कोई
उजड़े चमन की बहार हूं
'फ़क़ीर' हूं दीवानेपन का
तभी तो ज़माने से अलगाव है।
@ShayariByArsalan
मेरी रूह तरसती है
खुशबू के लिए
तुम कहीं और महको
तो बुरा लगता है
@ShayariByArsalan
वक़्त खुशी का जिंदगी
में आया कहां
जिसे पाया उसे चाहा
जिसे चाहा उसे पाया कहां
कशमकश में गुजरी ये
उम्र मेरी सारी...
गुस्सा सुकुं का मैने खाया कहां
सांस आखिरी है तमन्ना है उसकी...
मगर उसे सामने मेरे कोई लाया कहां।।
@ShayariByArsalan
0 Comments:
Post a Comment