Monday, September 14, 2020

आज उस ने एक दर्द दिया

 आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। ?
@ShayariByArsalan








 तू आज कल इस कदर मुझे मेरे ख़्वाबो में दिख रहा है ,
के इसका असर मुझे मेरे रातों के अल्फाज़ो में दिख रहा है , 
रोज लगती है तेरे दीदार की बोली मेरी यादों में , 
तू हर रात मेरी आँखों मे बिक रहा है.....
@ShayariByArsalan









कोशिश कर रहा हुँ उसके बगैर जीने की , 

अगर जी गया तो इतिहास बन जाएगा और मर गया तो लाश....
@ShayariByArsalan










 पढ़ता रहता हूं आपका चेहरा,

अच्छी लगती है ये किताब मुझे... 
@ShayariByArsalan










शायरी हमारा शौक नहीं है ज़नाब,

ये तो मोहब्बत में मिली सजाएं हैं.....
@ShayariByArsalan









 ये मत पूछ की शब्द कहां से ला रहा हू मैं, 
बस तेरी यादो का खजाना है, 
जो औरो पर लुटाए जा रहा हूँ....
@ShayariByArsalan








कभी-कभी क़ोई पूछ लेता है 'वो कौन थी',
अब मैं भी जवाब दे देता हूँ, 'क़ोई ग़ैर थी' ...
@ShayariByArsalan








जीन लोगो ने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है
@ShayariByArsalan








 हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई छाया न करे
@ShayariByArsalan







वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में…..
जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए
@ShayariByArsalan






किसी का दिल जीत सके,

 इतनी खूबी तो नहीं कि किसी का दिल जीत सके,
मगर कुछ पल ऐसे छोड़ देंगे कि भूल नहीं 𝓹𝓪𝓸𝓰𝓮
@ShayariByArsalan




लगता है कुछ काला जादू किया है तूने,
दिल मरता है...जिंदा होता है.. 
और... फिर मरता है... तुम पर...

@ShayariByArsalan








 कसूर उनका नहीं.,
जो मुझसे दूरियाँ बना लेते हैं..!

रिवाज हैं जमाने में..,
पढ़ी किताबें ना पढ़ने का..!

@ShayariByArsalan










 हालात सिखाते हैं 

बातें सुनना और सहना !

वरना हर शक्स फितरत

से बादशाह ही होता है !!

अंधेरे में जब हम दीया 

हाथ में लेकर चलते हैं 

तो हमे यह भ्रम रहता है कि 

हम दीये को लेकर चल रहे हैं...

जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है 

दीया हमे लेकर चल रहा होता है।

 @ShayariByArsalan







आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो ,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो

@ShayariByArsalan








 ज़िन्दगी है मेरी बदहाल न जाने कब से बदहाल हुई ज़िदंगी को अब कैसे जिया जाये

@ShayariByArsalan








 अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
 यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी..... 
@ShayariByArsalan










Tu Mohabbat Thi 

Isliye Tujhe Bhao Diya 

Warna Ignoree Me 

Main P. H. D Ki Hai... 
https://m.facebook.com/pages/category/Personal-Blog/Shayari-By-Arsalan-110201757340379










 आज "किसी" ने मुझसे "पूछ" ही लिया

ज़ुबाँ बहुत "मीठी" है ज़ख़्म "गहरा" तो नहीं... @ShayariByArsalan








 वो मास्क लगाकर गुजर जाए करीब से,
उसे भी में मुलाक़ात समझूंगा
@ShayariByArsalan







Sunday, September 13, 2020

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है

 हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,

सुना है कि आपके दिदार के लिए तो

 आइना भी तरसता है…...!!!
#ShayariByArsalan









 मोहरे" हैं हम यहाँ दोस्तो 
ये ज़िंदगी इक "बिसात" है, 

इक क़दम पे "शह" है इक क़दम पे "मात" है।

#ShayariByArsalan










 Nind a jaye to so jya kro
   Jii
Yu adhi raat ko jagne se 
Maheboob lauta nhi krte

@ShayariByArsalan







 जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से… 
वो क्या अफसोस करती होगी...
मेरे ना होने से.....

@ShayariByArsalan






चुपचाप गुज़ार देगें उसके बिना ये ज़िन्दगी


लोगो को सिखा देगें दोस्ती ऐसे भी होती है


@ShayariByArsalan









 Dard chhupakr seene me....


Badi takleef hoti hai jeene me....

 @ShayariByArsalan





जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़ भरोसा मारता है....


@ShayariByArsalan









 रात गई तो तारे चले गए 
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए
 जीत सकते थे कई बाजियां मगर किसी को जितने के लिए हम हारे चले गए 

@ShayariByArsalan









 Teri Mohabbat ki hifazat kuchh is tarah ki hamne

Jab bhi kisi ne pyaar se dekha nazre jhukaali hmne
       #ShayariByArsalan









 100 बार कहा दिल  से चल अब भूल भी जा उनको


 हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नही केहते हो

      @ShayariByArsalan










अपनी जिन्दगी का 

अलग उसूल है

प्यार की खातिर तो 

कांटे भी कबूल है

हँस के चल दूँ 

काँच के टुकडो पर

अगर तू कह दे ये 

मेरे बिछाये हुए फूल है…


 @ShayariByArsalan








ज़िन्दगी की रेस में जो 

आपको दौड़ कर नहीं

हरा सकते

वो ही आपको तोड़ कर 

हराने की कोशिश करते हैं।।
 @ShayariByArsalan

उससे एहसास अपनी

Yaha sab ko mile pyar

Ye jaruri toh nahi

Ho kismat par ektiyar 

Ye jaruri toh nahi

Jo khate hai har wakt

Sath jene ki kasme

Ho sath jene ko tiyar

Ye jaruri toh nahi

#ShayariByArsalan






Mujhe ab is zamane pr

 bhrosa na rha, ....
Isse tu mera bhana na

 smjhna, .......|
Ek bar dil tutt chuka h, 

Ab tudwane ka irada na rha...

#ShayariByArsalan







Tu ek bar kehke to dekh, 

Zindagi jeene ki bat na kr,
 
Hm to tere liye apni jaan

 jhan sb luta denge..

#ShayariByArsalan







 बढ़ती जा रही है..,* 
चैनल में शायरो की तादात...!*

*वाह...!! रे इश्क ..*
*तूने किसी को भी नहीं बख्शा ..!
#ShayariByArsalan






 मोबाइल की टाइपिंग स्पीड, 
मैसेज टोन, और चेहरे पर आती
 स्माइल..

बताती है कि सामने वाला इश्क में
 बर्बाद होने चल दिया है...

@ShayariByArsalan 






एक तू ही है जो दिल में समा गयी  वरना....

कोशिशें तो हजारों ने की थी..


#ShayariByArsalan






 तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोईनही मुझेचाहने वाला....
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझेअपने सीने लगाने के लिए...
@ShayariByArsalan






 मेरे सजदे की दुआएँ तुम क्या जानो हमदम...

सर झुका तो तेरी खुशी माँगी हाथ उठे तो तेरी जिँदगी...!!
@ShayariByArsalan





       

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना...

मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती...!!!
@ShayariByArsalan







        

 मिट्टी  भी  जमा  की...
और  खिलौने  भी बना कर  देखे..

ज़िन्दगी  कभी  न 
मुस्कुराई  फिर  बचपन  की  तरह..
@ShayariByArsalan





 



~हो मोहब्बत तो रूह से हो..!! वरना, दिल तो अक्सरर
भर ही जातें है..!
@ShayariByArsalan







 इश्क़ की दुनिया है साहिब 

यहाँ कुछ भी हो सकता है

दिल मिल भी सकता है

और खो भी सकता है!!

जिसे तुम चाहते हो

किसी और का भी हो सकता है

तुम समझो इबादत

वो गुनाह भी हो सकता है!!

अपना समझो जिसे

वो सपना भी हो सकता है...

#ShayariByArsalan








इस बेगानी दुनिया में 

तेरी उम्मीदों का सहारा लेकर

हम तुम्हें फिर से चाहेंगे

एक उम्र दुबारा लेकर ....!!

 @ShayariByArsalan









 वक़्त ने वक़्त 

को समझा दिया

की अब कोई 

ऐसा वक़्त नहीं है 

जिस वक़्त हम 

दोबारा से अब

एक हो जाए 
 @ShayariByArsalan









 उससे एहसास अपनी 

मोहब्बत का जताने के लिए

ना जाने कितने शेर लिख दिए

हमने जमाने के लिए।


 @ShayariByArsalan

Wednesday, September 9, 2020

सहम से रहते हैं

 सहम से रहते हैं 
जब ये दिन ढलता हैं 
एक दीया बुझता हैं 
एक दीया जलता हैं 
तुमने कोई तो दीप जलाया होता

खामोश सा अफसाना
पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता

@ShayariByArsalan



वो एक बात है गहरी जो हम तुमको बताते है

वो रोते है बहुत एकेले में जो सबको हंसाते है।।

@ShayariByArsalan





एक मौका तो दे तेरे साथ
       बात करने का
       कसम से रुलाना दूं तो 
              "कहना"
          तेरी गलतियां 
            "सुनाकर...!!!
                 

#Disha

@ShayariByArsalan







 मुझे जब भी, 

कभी भी, गम के पल मिले,

मुझे लफ्ज़, 

कागज और कलम ही उसके हल मिले!

@ShayariByArsalan






हमने उनकी हर तमन्ना को अपनी तमन्ना कह दिया 

आज उनकी तमन्ना है के हम उनसे कोई तमन्ना ना रखे।।

@ShayariByArsalan





 Hamari dastan uske liye kaha 
           Kubool thi
Meri wafaye uske leye 
           Fizool thi 
Koi aas nahi likin itna
           Bata do 
Mene chaha usse kya ye
      Meri bhul thi 


@ShayariByArsalan







इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है 

हर वफा के नाम पर पर मरना सिखा देता है 

इश्क़ नहीं किया तो करके देखो 

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है 

@ShayariByArsalan







 उसने कहा तुम सबसे अलग हो, 

सच कहा..!!

और कर भी दिया मुझे सबसे अलग....


@ShayariByArsalan







 गुमसुदा है चाहत मेरी 

ना किसी से इकरार है 

समंदर छुपा है आंखों में 

मगर दरिया से तकरार है,

अकेला हूं इस भीड़ में 

भीड़ में लोग हजार है 

चेहरों की तो कमी नही 

पर रूह की दरकरार है,

चल रहा हूं अनजान राहों में 

मंजिल की तलाश में 

राहगीरों की कमी नहीं 

हमसफ़र की दरकरार है 

सौदागर हूं सपनों का 

बाजार की तलाश है 

जरूरतमंद हूं उन लम्हो का 

जिनके वादे हुए हजार है,

घर बार ना ठौर कोई 

उजड़े चमन की बहार हूं 

'फ़क़ीर' हूं दीवानेपन का 

तभी तो ज़माने से अलगाव है।

@ShayariByArsalan









 मेरी रूह तरसती है 

खुशबू के लिए 

तुम कहीं और महको 

तो बुरा लगता है 

@ShayariByArsalan








 वक़्त खुशी का जिंदगी 

में आया कहां

जिसे पाया उसे चाहा

जिसे चाहा उसे पाया कहां

कशमकश में गुजरी ये 

उम्र मेरी सारी...

गुस्सा सुकुं का मैने खाया कहां

सांस आखिरी है तमन्ना है उसकी...

मगर उसे सामने मेरे कोई लाया कहां।।

@ShayariByArsalan

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।

ये मोहब्बत के हादसे 

अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं।

तुम मंजिल की बात करते हो 

लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।।






अब यक़ीन का हाल ये बन चुका हैं के


डर घावों से नही लगावो से लगने लगा है।







वक़्त मुझे सिखा तो कई सबक़ 

रहा है धीरे धीरे 

पर अफ़सोस! 

मेरी मासूमियत छीनकर....!








अपनी जिंदगी के सलीके को 

कुछ यूँ मोड दो जो आपको

नजरअंदाज करे उसे

नजर आना ही छोड दो






मोहब्बत तो मुझे पहले भी था 
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया

दिल टुटा तो क्या हुआ
मुझे तो रोना नहीं आया

और हाँ अब भी मोहब्बत करते है तुमसे
क्योंकि तूने कुछ यादों को है दिया

नहीं जानते थे हम कुछ
के कुछ हम कर सकते है
अच्छा हुआ तूने आकर
मुझे इंतज़ार करना सीखा दिया

मोहब्बत तो मुझे पहले भी था
तूने छोड़कर मुझे, और भी बड़ा दिया








जिद्द ना कर मेरी 

जिंदगी की दास्तान सुनने की

मैं हँस कर भी सुनाऊँगा

तो तुम रो पड़ोगे









किस्मत हर रोज पलटती है...

मगर किसके लिए....?

ज़िन्दगी भर का ये अंजान सफर...

मगर किसके लिए....?








 मैं मोहब्बत मिजाजी लोगों में से हूं 

मेरी नफ़रत भी लाइलाज़ सी है !







तसल्ली से सुनाएंगे किसी दिन 

दिल- ए -अरमां.....  

घर पर बोल कर आना,

तुम्हें देर हो जाएगी......







शुमार मत करना मुझे 

आजकल के आशिको में

मै उनके किस्म का नहीं हूं

मुझे तो किसी की रूह में बसना है

मोहताज में किसी के जिस्म का नहीं हूं