Thursday, September 17, 2020

जरा दूर रहिये मुझसे....

जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!
@ShayariByArsalan










बड़ी देर कर दी उसने मेरा दिल तोड़ने में 

ना जाने कितने शायर मुझसे आगे निकल गये...
@ShayariByArsalan








 मैं किसी काम का नहीं रहा 
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।
@ShayariByArsalan








टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है...
 @ShayariByArsalan









तेरी यादो का हिसाब हर रोज कर लेता हूँ ,

थोडा हँस लेता हूँ थोडा रो लेता हूँ...
@ShayariByArsalan









 दिल पे मुश्किल है बहुत दिल की कहानी लिखना

जैसे बहते हुए पानी पे हो पानी लिखना !
 @ShayariByArsalan










 खोने से डरता है जिसे, मेरी वो फिक्र हो तुम

 करना चाहूं पर कर ना पाऊं, वो जिक्र हो तुम.. 
@ShayariByArsalan










जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करती चली गयी, 
और हमने बात बात में हर बात मान ली...
@ShayariByArsalan









 बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है... 
@ShayariByArsalan









कहाँ ढूँढ़ते हो तुम इश्क़ को ऐ-बेखबर
ये खुद ही ढून्ढ लेता है जिसे बर्बाद करना हो ...
@ShayariByArsalan





Monday, September 14, 2020

मैं किस क़दर तनहा हूँ,

मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ, 
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…
@ShayariByArsalan









 दिल को कागज समझ रखा है क्या, 

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो 
@ShayariByArsalan








मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद , 

लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया ... 
@ShayariByArsalan










मैंने ज़िंदगी से पुछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा, “दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती”
@ShayariByArsalan










 ज़िंदगी एक रात है,
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है…..
@ShayariByArsalan






 हँसना ज़िंदगी है,
हँस कर गम भुलाना ज़िंदगी है,
जीत कर हँसे तो क्या हँसे,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना ज़िंदगी है…
@ShayariByArsalan











 मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी की,
लेकिन
सिर्फ साँसें लेने को ‘जीना’ तो नहीं कहते....
@ShayariByArsalan












 शायरी खुदखूशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है 

आईना बेचता फिरता है शायर,
उस शहर में जो शहर ही अंधा है
@ShayariByArsalan














 इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!
@ShayariByArsalan












 ये जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझ से, 
सुकून देता है  तेरा दिखते रहना भी 
@ShayariByArsalan






आज उस ने एक दर्द दिया

 आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे। ?
@ShayariByArsalan








 तू आज कल इस कदर मुझे मेरे ख़्वाबो में दिख रहा है ,
के इसका असर मुझे मेरे रातों के अल्फाज़ो में दिख रहा है , 
रोज लगती है तेरे दीदार की बोली मेरी यादों में , 
तू हर रात मेरी आँखों मे बिक रहा है.....
@ShayariByArsalan









कोशिश कर रहा हुँ उसके बगैर जीने की , 

अगर जी गया तो इतिहास बन जाएगा और मर गया तो लाश....
@ShayariByArsalan










 पढ़ता रहता हूं आपका चेहरा,

अच्छी लगती है ये किताब मुझे... 
@ShayariByArsalan










शायरी हमारा शौक नहीं है ज़नाब,

ये तो मोहब्बत में मिली सजाएं हैं.....
@ShayariByArsalan









 ये मत पूछ की शब्द कहां से ला रहा हू मैं, 
बस तेरी यादो का खजाना है, 
जो औरो पर लुटाए जा रहा हूँ....
@ShayariByArsalan








कभी-कभी क़ोई पूछ लेता है 'वो कौन थी',
अब मैं भी जवाब दे देता हूँ, 'क़ोई ग़ैर थी' ...
@ShayariByArsalan








जीन लोगो ने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है
@ShayariByArsalan








 हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई छाया न करे
@ShayariByArsalan







वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में…..
जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए
@ShayariByArsalan






Sunday, September 13, 2020

उससे एहसास अपनी

Yaha sab ko mile pyar

Ye jaruri toh nahi

Ho kismat par ektiyar 

Ye jaruri toh nahi

Jo khate hai har wakt

Sath jene ki kasme

Ho sath jene ko tiyar

Ye jaruri toh nahi

#ShayariByArsalan






Mujhe ab is zamane pr

 bhrosa na rha, ....
Isse tu mera bhana na

 smjhna, .......|
Ek bar dil tutt chuka h, 

Ab tudwane ka irada na rha...

#ShayariByArsalan







Tu ek bar kehke to dekh, 

Zindagi jeene ki bat na kr,
 
Hm to tere liye apni jaan

 jhan sb luta denge..

#ShayariByArsalan







 बढ़ती जा रही है..,* 
चैनल में शायरो की तादात...!*

*वाह...!! रे इश्क ..*
*तूने किसी को भी नहीं बख्शा ..!
#ShayariByArsalan






 मोबाइल की टाइपिंग स्पीड, 
मैसेज टोन, और चेहरे पर आती
 स्माइल..

बताती है कि सामने वाला इश्क में
 बर्बाद होने चल दिया है...

@ShayariByArsalan 






एक तू ही है जो दिल में समा गयी  वरना....

कोशिशें तो हजारों ने की थी..


#ShayariByArsalan






 तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोईनही मुझेचाहने वाला....
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझेअपने सीने लगाने के लिए...
@ShayariByArsalan






 मेरे सजदे की दुआएँ तुम क्या जानो हमदम...

सर झुका तो तेरी खुशी माँगी हाथ उठे तो तेरी जिँदगी...!!
@ShayariByArsalan





       

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना...

मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती...!!!
@ShayariByArsalan







        

 मिट्टी  भी  जमा  की...
और  खिलौने  भी बना कर  देखे..

ज़िन्दगी  कभी  न 
मुस्कुराई  फिर  बचपन  की  तरह..
@ShayariByArsalan





 



~हो मोहब्बत तो रूह से हो..!! वरना, दिल तो अक्सरर
भर ही जातें है..!
@ShayariByArsalan







 इश्क़ की दुनिया है साहिब 

यहाँ कुछ भी हो सकता है

दिल मिल भी सकता है

और खो भी सकता है!!

जिसे तुम चाहते हो

किसी और का भी हो सकता है

तुम समझो इबादत

वो गुनाह भी हो सकता है!!

अपना समझो जिसे

वो सपना भी हो सकता है...

#ShayariByArsalan








इस बेगानी दुनिया में 

तेरी उम्मीदों का सहारा लेकर

हम तुम्हें फिर से चाहेंगे

एक उम्र दुबारा लेकर ....!!

 @ShayariByArsalan









 वक़्त ने वक़्त 

को समझा दिया

की अब कोई 

ऐसा वक़्त नहीं है 

जिस वक़्त हम 

दोबारा से अब

एक हो जाए 
 @ShayariByArsalan









 उससे एहसास अपनी 

मोहब्बत का जताने के लिए

ना जाने कितने शेर लिख दिए

हमने जमाने के लिए।


 @ShayariByArsalan

Friday, April 10, 2020

Bahut Tadpaate Hain

Jab Milo Kisi Se
To Jara Door Ka Rishta Rakhna,
Bahut Tadpaate Hain
Aksar Seene Se Lagaane Waale

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।

Ab Tujhse Shikayat Karna,
Mere Haq Me Nahin 
Kyuki Tu Aarzoo Meri Thi,
Par Amanat Shayad Kisi Aur Ki.

अब तुझसे शिकायत करना
मेरे हक मे नहीं,
क्योंकि तू आरजू मेरी थी
पर अमानत शायद किसी और की।

Ajeeb Hai Mahobbat Ka Khel,
Ja Mujhe Nahi Khelna
Rooth Koi Aur Jaata Hai ,
Toot Koi Aur Jaata Hai.

अजीब है महोब्बत का खेल,
जा मुझे नही खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।


Dil Se Mita Na Paoge Maine Kaha Toh Tha,
Tum Kisi Aur Ke Ho Ke Bhi Mere Hi Rahe.

दिल से मिटा न पाओगे मैंने कहा तो था,
तुम किसी और के होके भी मेरे ही रहे




Ham Bikhar Gaye

Ishq Ki Hamare Bas Itni Si Kahani Hai,
Tum Bichhad Gaye Ham Bikhar Gaye,
Tum Mile Nahin Aur...
Ham Kisi Aur Ke Huye Nahi.

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और...
हम किसी और के हुए नही।


Shikayat Hai Unhen Ki,
Hamen Mohabbat Karna Nahi Aata,
Shikawa To Is Dil Ko Bhi Hai,
Par Ise Shikayat Karna Nahin Aata

शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।

Tumko Chhupa Rakha Hai In Palkon Me,
Par Inko Ye Batana Nahin Aaya,
Sote Huye Bheeg Jaati Hain Palke Meri,
Ab Tak Dard Chhupana Nahin Aaya.

तुमको छुपा रखा है इन पलकों मे,
पर इनको ये बताना नहीं आया,
सोते हुए भीग जाती हैं पलके मेरी,
अब तक दर्द छुपाना नहीं आया।