Wednesday, September 23, 2020

भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह

भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह
भूल गए है कुछ लोग मुझे इस तरह,यकीन मानो की यकीन ही नही आता ... @ShayariByArsalan अब हम सिर्फ दोस्त है,कुछ इस तरह भी हुआ करती है ,अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ ... @ShayariByArsalanज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल  तुम्हारा,इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा... @ShayariByArsalanदिल...

अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा

अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा
अब कुछ और नही उगता, तेरी यादों के सिवा,,अब मेरे दिल की ज़मीन पर, बस  तेरी ज़मींदारी है....@ShayariByArsalan  तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम, कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम... @ShayariByArsalanसोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी...

Monday, September 21, 2020

मुश्किल होता है जवाब देना,

मुश्किल होता है जवाब देना,
मुश्किल होता है जवाब देना,जब कोई खामोश रह कर भी, सवाल कर लेता है... @ShayariByArsalan कदर किया करो उनकी,जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी , तुमसे अच्छे से बात करते है... @ShayariByArsalan मेरी कश्मकश , मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बने रहो... जो...

यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे तुम्हारे दरमियाँ

यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे तुम्हारे दरमियाँ
 यूँ तो जाने कितनी बातें हुई थी हमारे तुम्हारे दरमियाँ, पर सबसे ज्यादा याद वो है ,जो अनकही रह गई.... @ShayariByArsalan फकीराना सी  तबियत  है अपनी,देख भर लेने को मुलाक़ात समझ लेते हैं... @ShayariByArsalan माना इश्क जबरदस्ती से...

Sunday, September 20, 2020

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो

हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो
 हमने आंसु को बहोत संजोया के तन्हाई मे आया करो, भारी महफ़िल मे हमारा मज़ाक ना उड़ाया करो, इस बात पर आंसु ने तड़प कर कहा, महफ़िल मे आपको तन्हा आप को पाते हे, इस लिए हम चले आते हैं.... @ShayariByArsalan किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; देखा...

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते.... @ShayariByArsalan "लफ्ज"...पूरे "ढाई" ही थे, :कभी "प्यार" बन गए तो...कभी "ख्वाब".....@ShayariByArsalanतुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा...